ETV Bharat / city

Petrol-Diesel: जब पंजाब वैट की दरों में कमी कर सकता है तो राजस्थान क्यों नहीं: राजेंद्र राठौड़ - Minister Harish Choudhary

पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद अब राजस्थान सरकार पर वैट की दरों में कमी करने का दबाव शुरू हो गया है. राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने हरीश चौधरी (Harish Choudhary) से सवाल किया है कि राजस्थान में वैट (VAT) की दरों में कमी क्यों नहीं की जा रही है.

Minister Harish Choudhary, Rajendra Rathore
हरीश चौधरी से राजेंद्र राठौड़ का सवाल
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 8:46 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 12:26 PM IST

जयपुर. कांग्रेस शासित प्रदेश पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर वैट की दरों में कमी कर दी है. इसके बाद अब राजस्थान सरकार पर भी वैट की दरों में कमी करने का दबाव शुरू हो गया है. राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने हरीश चौधरी (Harish Choudhary) से सवाल पूछा है कि जब पंजाब वैट की दरों में कमी कर सकता है तो राजस्थान में कमी क्यों नहीं की जा रही है.

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को ट्वीट कर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से यह सवाल किया है. राजेंद्र राठौड़ ने लिखा कि 'मंत्रिमंडल' संविधान के अनुसार संयुक्त उत्तरदायित्व से चलता है. चूंकि हरीश चौधरी राजस्व मंत्री के तौर पर मंत्रिमंडल के सदस्य हैं और पंजाब कांग्रेस प्रभारी भी हैं. जब पंजाब सरकार ने डीजल पर वैट 9.92 फीसदी और पेट्रोल पर 13.77 फीसदी घटा दिया तो राजस्थान में वैट में कमी क्यों नहीं कर रहे?

यह भी पढ़ें. गहलोत का शाह को पत्र : पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी फिर घटाने और GST पुनर्भरण का बकाया भुगतान करने का आग्रह

बता दें, पिछले दिनों केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी. जिसके बाद 22 राज्यों में प्रदेश सरकारों ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट की दरों में कुछ कमी की, लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से अब तक पेट्रोल और डीजल पर लगाए जा रहे वैट की दरों में कोई कमी नहीं की गई है. भाजपा इसे लगातार मुद्दा बना रही है और इसी के तहत जब कांग्रेस शासित पंजाब में सरकार ने पेट्रोल डीजल पर से वैट की दरें कम की तो प्रदेश भाजपा नेताओं ने उसी को आधार बनाकर गहलोत सरकार पर राजनीतिक दबाव बनाया है.

जयपुर. कांग्रेस शासित प्रदेश पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर वैट की दरों में कमी कर दी है. इसके बाद अब राजस्थान सरकार पर भी वैट की दरों में कमी करने का दबाव शुरू हो गया है. राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने हरीश चौधरी (Harish Choudhary) से सवाल पूछा है कि जब पंजाब वैट की दरों में कमी कर सकता है तो राजस्थान में कमी क्यों नहीं की जा रही है.

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को ट्वीट कर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से यह सवाल किया है. राजेंद्र राठौड़ ने लिखा कि 'मंत्रिमंडल' संविधान के अनुसार संयुक्त उत्तरदायित्व से चलता है. चूंकि हरीश चौधरी राजस्व मंत्री के तौर पर मंत्रिमंडल के सदस्य हैं और पंजाब कांग्रेस प्रभारी भी हैं. जब पंजाब सरकार ने डीजल पर वैट 9.92 फीसदी और पेट्रोल पर 13.77 फीसदी घटा दिया तो राजस्थान में वैट में कमी क्यों नहीं कर रहे?

यह भी पढ़ें. गहलोत का शाह को पत्र : पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी फिर घटाने और GST पुनर्भरण का बकाया भुगतान करने का आग्रह

बता दें, पिछले दिनों केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी. जिसके बाद 22 राज्यों में प्रदेश सरकारों ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट की दरों में कुछ कमी की, लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से अब तक पेट्रोल और डीजल पर लगाए जा रहे वैट की दरों में कोई कमी नहीं की गई है. भाजपा इसे लगातार मुद्दा बना रही है और इसी के तहत जब कांग्रेस शासित पंजाब में सरकार ने पेट्रोल डीजल पर से वैट की दरें कम की तो प्रदेश भाजपा नेताओं ने उसी को आधार बनाकर गहलोत सरकार पर राजनीतिक दबाव बनाया है.

Last Updated : Nov 8, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.