जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच अब विपक्ष ने राजस्थान में कम्युनिटी स्प्रेड होने की आशंका जताई है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के आंकड़े छुपा रही है, जबकि वर्तमान में राजस्थान में कम्युनिटी स्प्रेड का दौर शुरू हो चुका है.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरा है. जिसमें नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर राजस्थान में कोरोना के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है. जिसमें उन्होंने कहा कि ये गंभीर चिंता का विषय है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हजार को छू रही है. राठौड़ के अनुसार पिछले एक पखवाड़े से कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन 15 सौ से अधिक होने और मृत्यु का आंकड़ा भी प्रतिदिन 13 से 15 के बीच होना, इस बात को प्रमाणित करता है कि अब प्रदेश भी कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड की श्रेणी में पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें. CM गहलोत ने VC के जरिए की कोरोना की समीक्षा, कहा- जनता लॉकडाउन की तरह पालन करे हेल्थ प्रोटोकॉल
उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग ने के प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना के एक्टिव केस के मरीज को 14 दिन अस्पताल में आइसोलेशन बेड पर भर्ती होना आवश्यक है. मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण सरकारी और निजी चिकित्सालय में ऑक्सीजन युक्त बेड की उपलब्धता बीते 2 सप्ताह में लगातार कम पड़ रही है. ऐसे में सरकार को अब निजी चिकित्सालयों को भी विश्वास में लेना पड़ेगा, तभी इस गंभीर समस्या का समाधान संभव है.