ETV Bharat / city

गहलोत सबसे असफल गृहमंत्री, दे देना चाहिए इस्तीफा : राठौड़ - Chief Minister Ashok Gehlot

देश और प्रदेश में अपराधों पर सियासत जारी है. ऐसे में अब प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ का एक बड़ा बयान सामने आया है. राठौड़ ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देश का सबसे असफल गृहमंत्री करार देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है.

राजस्थान में अपराध  उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो  jaipur news  rajasthan news  rajasthan politics  crime in rajasthan  National Crime Records Bureau  Chief Minister Ashok Gehlot
उपनेता प्रतिपक्ष ने गहलोत पर साधा निशाना
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 7:01 PM IST

जयपुर. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत पर जुबानी हमला किया है. बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा जिस तरह राजस्थान में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, उसमें भी महिला अपराधों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अब देश में राजस्थान पहले नंबर पर आ पहुंचा है. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही गृहमंत्री भी हैं, लेकिन देश के अब तक के गृह मंत्रियों में अशोक गहलोत सबसे असफल गृहमंत्री साबित हुए हैं और उन्हें अब कम से कम इस पद से इस्तीफा तो दे ही देना चाहिए.

उपनेता प्रतिपक्ष ने गहलोत पर साधा निशाना

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) जो आंकड़े जारी कर रहा है. उसमें राजस्थान में अपराधिक हालात साफ तौर पर नजर आते हैं, लेकिन जिस तरह प्रदेश के डीजीपी का हाल ही में दुष्कर्म को लेकर जो बयान आया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. राठौड़ ने कहा कि जब पुलिस अधिकारी ही यह कहने लगे कि आपसी झगड़े निपटाने के लिए लोग झूठे रेप के केस दर्ज करते हैं तो इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा.

यह भी पढ़ें: पायलट के अस्तित्व को चैलेंज करना तो दूर, उनके घुटनों तक भी कोई गुर्जर नेता नहीं आता : किरोड़ी लाल

राठौड़ ने बताया कि इस संबंध में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को भी ज्ञापन दिया है और मांग की गई है कि यौन शोषण से पीड़ित महिला और बच्चियों के पुनर्वास के लिए नई योजना बनाई जाए. सरकार दुष्कर्म पीड़िता को सरकारी नियुक्ति देने और मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपए दिए जाने, आपराधिक मामलों में प्रभावी रूप से अनुसंधान किए जाने और सरकार द्वारा मॉनिटरिंग की व्यवस्था मजबूत किए जाने आदि की कार्रवाई करे. इस बारे में आप सरकार, प्रशासन और पुलिस विभाग को निर्देशित करें.

जयपुर. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत पर जुबानी हमला किया है. बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा जिस तरह राजस्थान में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, उसमें भी महिला अपराधों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अब देश में राजस्थान पहले नंबर पर आ पहुंचा है. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही गृहमंत्री भी हैं, लेकिन देश के अब तक के गृह मंत्रियों में अशोक गहलोत सबसे असफल गृहमंत्री साबित हुए हैं और उन्हें अब कम से कम इस पद से इस्तीफा तो दे ही देना चाहिए.

उपनेता प्रतिपक्ष ने गहलोत पर साधा निशाना

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) जो आंकड़े जारी कर रहा है. उसमें राजस्थान में अपराधिक हालात साफ तौर पर नजर आते हैं, लेकिन जिस तरह प्रदेश के डीजीपी का हाल ही में दुष्कर्म को लेकर जो बयान आया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. राठौड़ ने कहा कि जब पुलिस अधिकारी ही यह कहने लगे कि आपसी झगड़े निपटाने के लिए लोग झूठे रेप के केस दर्ज करते हैं तो इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा.

यह भी पढ़ें: पायलट के अस्तित्व को चैलेंज करना तो दूर, उनके घुटनों तक भी कोई गुर्जर नेता नहीं आता : किरोड़ी लाल

राठौड़ ने बताया कि इस संबंध में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को भी ज्ञापन दिया है और मांग की गई है कि यौन शोषण से पीड़ित महिला और बच्चियों के पुनर्वास के लिए नई योजना बनाई जाए. सरकार दुष्कर्म पीड़िता को सरकारी नियुक्ति देने और मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपए दिए जाने, आपराधिक मामलों में प्रभावी रूप से अनुसंधान किए जाने और सरकार द्वारा मॉनिटरिंग की व्यवस्था मजबूत किए जाने आदि की कार्रवाई करे. इस बारे में आप सरकार, प्रशासन और पुलिस विभाग को निर्देशित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.