जयपुर. मंत्रिमंडल पुनर्गठन (Cabinet Reorganization in Rajasthan) में राज्य मंत्री बनाए गए राजेंद्र गुढ़ा इन दिनों चर्चाओं में हैं. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद राजेंद्र गुढ़ा कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें अपने विधानसभा क्षेत्र में बनाने के आदेश देकर विवादों में (Rajendra Gudha Statement on Katrina Kaif) घिर गए. इसके बाद कैबिनेट की बैठक में नहीं पहुंच कर और फिर सरकारी गाड़ी लौटा देने के बाद वे अपनी नाराजगी को लेकर चर्चा में थे.
कई दिनों से नाराजगी दिखा रहे राजेंद्र गुढ़ा की नाराजगी (Rajendra Gudha displeasure) आखिर प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात के बाद दूर हो गई है. यही कारण है कि राजेंद्र गुढ़ा ने मंत्री के तौर पर अपना सरकारी वाहन ले लिया है.
दरअसल, राजेंद्र गुढ़ा इस बात से नाराज थे की उन्हें सीनियर होने के बावजूद राज्य मंत्री बनाया गया है. साथ ही उनके साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए बसपा (BSP MLAs join Congress party) के बाकी बचे 5 विधायकों को अभी कोई पद नहीं दिया गया है. यही कारण था कि राजेंद्र गुढ़ा अब तक न तो कैबिनेट की बैठक (Gehlot Cabinet Meeting) में पहुंचे और न ही उन्होंने अपने सरकारी वाहन को लिया.
वहीं, बुधवार को प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (PCC Chief Govind Singh Dotasra) के साथ हुई मुलाकात के बाद राजेंद्र गुढ़ा की नाराजगी दूर हो गई. अब राजेंद्र गुढ़ा ने अपना सरकारी वाहन (Rajendra Gudha took Government Vehicle) ले लिया है और उसी सरकारी वाहन से अपने क्षेत्र उदयपुरवाटी के कार्यक्रमों में भी शामिल हो रहे हैं.