ETV Bharat / city

विपक्ष ने कहा- बिधूड़ी ने 7 मिनट में पुलिस अफसर को दी 100 बार गाली, खाचरियावास को लगती है ये 'जनता की आवाज' - Khachariyawas calls MLAs reaction Janta Ki Awaz

कांग्रेस विधायक राजेन्द्र बिधूड़ी का एक ऑडियो तेजी से वायरल (rajendra bidhuri abuses Cop) हुआ और इसके साथ ही सियासी घमासान भी शुरू हो गया है. विपक्ष ने पुलिस अफसर को दी गई गाली को मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है तो उनके बचाव में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आए हैं. उन्होंने कहा है कि बिधूड़ी जनता की आवाज बनकर लड़ते हैं.

Khachariyawas calls MLAs reaction Janta Ki Awaz
बिधूड़ी की गालियों का खाचरियावास ने किया बचाव
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 1:59 PM IST

जयपुर. पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता वाले वायरल ऑडियो (rajendra bidhuri abuses Cop)ने सियासी तूल पकड़ लिया है. इस ऑडियो में बेगूं से कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी अफसर को गाली दे रहे हैं. भाजपा का कहना है कि बिधूड़ी ने 7 मिनट में ही पुलिस अफसर को 100 बार गाली दी है. विपक्ष इस मामले में प्रदेश सरकार और कांग्रेस को घेर रही है तो वहीं कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अब बिधूड़ी के समर्थन में उतरे हैं. खाचरियावास ने कहा कि बिधूड़ी जनता से जुड़े विधायक हैं और जनता की आवाज (Khachariyawas calls MLAs reaction Janta Ki Awaz) बनकर ही लड़ते हैं.

'बात ही खत्म': शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा जनता के दुख दर्द और समस्याओं को उठाने के लिए ही विधायक सड़क पर निकलते हैं, लेकिन अधिकारियों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब उन्हें सम्मान दिया जाता है तो उन्हें भी विधायक के फोन पर पूरा विश्वास है. खाचरियावास ने फिर कहा कि राजेंद्र बिधूड़ी ने जब ये कह दिया है कि वायरल ऑडियो उनका नहीं है (Viral Audio Clip Is Fake Says Bidhuri) तो बात ही खत्म हो जाती है.

पढ़ें- Minister Khachariyawas Uncut: राजनीतिक नियुक्तियों पर नसीहत, स्मार्ट फोन वापसी 'खेल' और यूक्रेन समस्या पर गहलोत के मंत्री का बेबाक बयान

क्या है मामला?: बेगूं के विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी की भैंसरोडगढ़ थानाधिकारी संजय गुर्जर के साथ काफी गरमागरमी हुई. वायरल ऑडियो में दोनों के बीच करीब 7 मिनट की बात हुई. जिसमें कुछ मामलों को लेकर विधायक बिधूड़ी थाना प्रभारी गुर्जर के प्रति अपनी नाराजगी जताते रहे. विपक्ष का कहना है कि बिधुड़ी मर्यादा की सारी हदें लांघ गए और 7 मिनट में 100 बार गालियों का रिकॉर्ड बना गए.

MLA यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने थानाधिकारी को 15 दिन में नौकरी से बर्खास्त कराने की धमकी तक दे डाली. बेगूं विधायक गुर्जर जाति की दुहाई देते हुए थाना अधिकारी के पुरानी कच्चे चिट्ठों को खोलते हुए आस्तीन का सांप तक बता रहे हैं. यहां तक की बेगूं के पूर्व डीवाईएसपी रतन सिंह जैन और पारसोली के तत्कालीन थाना प्रभारी बिधूरी के खिलाफ उनके कान भरने का भी आरोप लगा रहे हैं.

वायरल ऑडियो में आखिरकार थानाधिकारी के सब्र का बांध भी टूटता दिखा. उन्होंने कहा नौकरी जाए तो जाए लेकिन वो अब गालियां नहीं सुनेंगे. इसके बाद भी विधायक बिधूड़ी के गालियों का क्रम नहीं टूटा. अब बिधूड़ी इस वायरल ऑडियो को अपने खिलाफ साजिश करार दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इस ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज नहीं है.

ये भी पढ़ें- Dhariwal and Khachariyawas target BJP : भाजपा को न लोकतंत्र, न गणतंत्र और न ही संसदीय परंपरा में है विश्वास

खाचरियावास ने गैंगस्टर राजू ठेठ पर बोलने से किया परहेज: बिधूड़ी के अलावा जब मंत्री से कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से परहेज किया. ठेठ की जयपुर स्थित भाजपा नेता प्रेम सिंह बाजोर के निवास पर हुई गिरफ्तारी के मामले में खाचरियावास ने कहा अपराधी चाहें जो भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. खाचरियावास ने कहा क्रिमिनल्स को लेकर ज्यादा बयानबाजी नहीं होना चाहिए. सीधी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि ज्यादा बयानबाजी होने पर क्रिमिनल की दुकान चल जाती है. खाचरियावास ने ये भी कहा कि वे व्यक्तिगत बयानबाजी से दूर रहते हैं.

जयपुर. पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता वाले वायरल ऑडियो (rajendra bidhuri abuses Cop)ने सियासी तूल पकड़ लिया है. इस ऑडियो में बेगूं से कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी अफसर को गाली दे रहे हैं. भाजपा का कहना है कि बिधूड़ी ने 7 मिनट में ही पुलिस अफसर को 100 बार गाली दी है. विपक्ष इस मामले में प्रदेश सरकार और कांग्रेस को घेर रही है तो वहीं कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अब बिधूड़ी के समर्थन में उतरे हैं. खाचरियावास ने कहा कि बिधूड़ी जनता से जुड़े विधायक हैं और जनता की आवाज (Khachariyawas calls MLAs reaction Janta Ki Awaz) बनकर ही लड़ते हैं.

'बात ही खत्म': शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा जनता के दुख दर्द और समस्याओं को उठाने के लिए ही विधायक सड़क पर निकलते हैं, लेकिन अधिकारियों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब उन्हें सम्मान दिया जाता है तो उन्हें भी विधायक के फोन पर पूरा विश्वास है. खाचरियावास ने फिर कहा कि राजेंद्र बिधूड़ी ने जब ये कह दिया है कि वायरल ऑडियो उनका नहीं है (Viral Audio Clip Is Fake Says Bidhuri) तो बात ही खत्म हो जाती है.

पढ़ें- Minister Khachariyawas Uncut: राजनीतिक नियुक्तियों पर नसीहत, स्मार्ट फोन वापसी 'खेल' और यूक्रेन समस्या पर गहलोत के मंत्री का बेबाक बयान

क्या है मामला?: बेगूं के विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी की भैंसरोडगढ़ थानाधिकारी संजय गुर्जर के साथ काफी गरमागरमी हुई. वायरल ऑडियो में दोनों के बीच करीब 7 मिनट की बात हुई. जिसमें कुछ मामलों को लेकर विधायक बिधूड़ी थाना प्रभारी गुर्जर के प्रति अपनी नाराजगी जताते रहे. विपक्ष का कहना है कि बिधुड़ी मर्यादा की सारी हदें लांघ गए और 7 मिनट में 100 बार गालियों का रिकॉर्ड बना गए.

MLA यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने थानाधिकारी को 15 दिन में नौकरी से बर्खास्त कराने की धमकी तक दे डाली. बेगूं विधायक गुर्जर जाति की दुहाई देते हुए थाना अधिकारी के पुरानी कच्चे चिट्ठों को खोलते हुए आस्तीन का सांप तक बता रहे हैं. यहां तक की बेगूं के पूर्व डीवाईएसपी रतन सिंह जैन और पारसोली के तत्कालीन थाना प्रभारी बिधूरी के खिलाफ उनके कान भरने का भी आरोप लगा रहे हैं.

वायरल ऑडियो में आखिरकार थानाधिकारी के सब्र का बांध भी टूटता दिखा. उन्होंने कहा नौकरी जाए तो जाए लेकिन वो अब गालियां नहीं सुनेंगे. इसके बाद भी विधायक बिधूड़ी के गालियों का क्रम नहीं टूटा. अब बिधूड़ी इस वायरल ऑडियो को अपने खिलाफ साजिश करार दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इस ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज नहीं है.

ये भी पढ़ें- Dhariwal and Khachariyawas target BJP : भाजपा को न लोकतंत्र, न गणतंत्र और न ही संसदीय परंपरा में है विश्वास

खाचरियावास ने गैंगस्टर राजू ठेठ पर बोलने से किया परहेज: बिधूड़ी के अलावा जब मंत्री से कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से परहेज किया. ठेठ की जयपुर स्थित भाजपा नेता प्रेम सिंह बाजोर के निवास पर हुई गिरफ्तारी के मामले में खाचरियावास ने कहा अपराधी चाहें जो भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. खाचरियावास ने कहा क्रिमिनल्स को लेकर ज्यादा बयानबाजी नहीं होना चाहिए. सीधी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि ज्यादा बयानबाजी होने पर क्रिमिनल की दुकान चल जाती है. खाचरियावास ने ये भी कहा कि वे व्यक्तिगत बयानबाजी से दूर रहते हैं.

Last Updated : Mar 4, 2022, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.