जयपुर. प्रदेश के युवा बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर गुजरात में दांडी यात्रा निकाल रहे हैं. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान की कांग्रेस सरकार का विरोध करने के लिए युवा बेरोजगार गुजरात पहुंचे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अभी गांधी बनकर 150 किलोमीटर की दांडी यात्रा निकाली जा रही (Unemployed youth Dandi March in Gujarat) है और फिर भी सरकार नहीं जागी तो फिर भगत सिंह बन कर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोक कर विरोध जताया जाएगा.
राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच प्रदेश के युवा बेरोजगारों ने राजस्थान कांग्रेस सरकार के खिलाफ गुजरात में मोर्चा खोला है. बेरोजगार गुजरात में दांडी यात्रा पर हैं. पैदल दांडी यात्रा के दूसरे दिन में युवा बेरोजगारों ने 38 किलोमीटर की दूरी तय की. यात्रा का नेतृत्व कर रहे बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर गांधी जयंती पर पालनपुर से अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय तक 150 किलोमीटर पैदल दांडी यात्रा की शुरुआत की.
पढ़ें: रोजगार दो सरकार : राजस्थान के बेरोजगारों ने गुजरात में शुरू की दांडी यात्रा
यात्रा में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार शामिल हो रहे हैं. चूंकि पालनपुर में 9 में से 7 सीटों पर कांग्रेस काबिज है. यही वजह है कि दांडी यात्रा के लिए पालनपुर से अहमदाबाद तक का रूट निर्धारित किया. ये यात्रा अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचेगी और फिर भी प्रदेश कांग्रेस सरकार बेरोजगारों की पुकार नहीं सुनती, तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोक कर विरोध जताया जाएगा.
पढ़ें: उपेन यादव बोले, बेरोजगारों की मांगें नहीं मानी तो 21 को गुजरात में कांग्रेस नेताओं का करेंगे विरोध
प्रदेश के युवा बेरोजगारों का आरोप है कि मंत्रियों के साथ हुए लिखित समझौते और लखनऊ समझौते को सरकार भूल चुकी है. सरकार ने हर बार युवा बेरोजगारों के साथ धोखा किया. सरकार के वादों को याद दिलाने के लिए धरना, प्रदर्शन, आंदोलन किया तो युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज किया और मुकदमे दर्ज किए गए. कई बार मुख्यमंत्री से समय मांगा लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुई. उन्होंने मंत्री और अधिकारियों पर लापरवाही और तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अब दांडी यात्रा निकालकर विरोध जताया जा रहा है.