जयपुर. आम बजट 2020 (Union Budget 2020) को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि बजट में महंगाई को कम करने पर कोई काम नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि राजस्थान से 25 सांसद जीता कर भेजने के बावजूद प्रदेश की जनता को कोई लाभ नहीं मिला.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले आम बजट में आम आदमी को टैक्स का कोई नया भार नहीं झेलना पड़ेगा लेकिन राजस्थान के मंत्रियों को यह बजट कोई खास पसंद नहीं आया है. मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि पिछली बार भी बजट में युवा और महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की गई थी लेकिन उन पर अमल नहीं हुआ.
पढ़ेंः बजट में हर वर्ग का ध्यान, अब तक का सबसे बेहतरीन बजट : दुष्यंत चौटाला
मंत्री ने कहा राजस्थान सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत आम बजट में किसानों के लिए ऐसी कोई राहत नहीं दी गई है. वहीं, रोजगार को लेकर भी कोई घोषणा नहीं की गई. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जबकि इसे कम करने के लिए कोई प्रावधान होना चाहिए था.