जयपुर. राजस्थान यूथ कांग्रेस को मंगलवार को 7 साल बाद नया अध्यक्ष और नई कार्यकारिणी मिल जाएगी. राजस्थान यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों का परिणाम मंगलवार को जारी होगा. इससे पहले जिला अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी के परिणाम 27 फरवरी और 28 फरवरी को जारी करने का निर्णय लिया गया था.
लेकिन अब सभी पदों के नतीजे एक साथ 3 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इस बार यूथ कांग्रेस के चुनाव ऑनलाईन हुए थे, तो सभी पदों के लिए परिणाम भी ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. मंगलवार सुबह 10 बजे से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे और कहा जा रहा है कि दोपहर 2:00 बजे तक सभी पदों के नतीजे ऑनलाइन घोषित कर दिए जाएंगे.
पढ़ें- अपनी ही पार्टी के महापौर के खिलाफ भाजपा पार्षद, नगर निगम आयुक्त के कक्ष का किया घेराव
यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए 22 और 23 फरवरी को एप के जरिए ऑनलाइन मतदान करवाया गया था. जिसमें 22 फरवरी को 16910 और 23 फरवरी को 93 हजार मतदाताओं ने मतदान किया था, ऐसे में 1 लाख 9 हजार 900 मतदाताओं ने मतदान किया है.
सुमित, मुकेश या अमरदिन में से एक होगा यूथ कांग्रेस का नया अध्यक्ष
राजस्थान यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा यह मंगलवार दोपहर 2:00 बजे तक तय हो जाएगा. अब तक का पूरा मुकाबला त्रिकोणीय रहा है. मंत्री साले मोहम्मद के भाई अमरदीन एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में विधायक मुकेश भाकर और एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष सुमित भगासरा में कड़ा मुकाबला है और इन्हीं में से एक राजस्थान यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा.