जयपुर. राजस्थान में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. तापमान के लगातार घटने से ठिठुरन बढ़ने लगी है. हालात ऐसे हैं, कि बुधवार और गुरुवार की रात सीकर जिले के फतेहपुर में पारा -3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं राज्य में रात के समय किसी भी शहर का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज नहीं किया गया है.
गुरुवार रात प्रदेश भर का औसतन तापमान 5.0 डिग्री के करीब रहा. वहीं माउंट आबू में पारा 1 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बीकानेर का तापमान 3.0 डिग्री, चूरू में 1.3 डिग्री और पिलानी का तापमान 0.5 डिग्री दर्ज किया गया.
ये पढ़ेंः प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 चरणों मे होंगे मतदान
बता दें, कि गुरुवार रात बाड़मेर सबसे गर्म शहर रहा. वहां का तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं जयपुर जिले के कोटपुतली सहित आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग का अनुमान है, कि प्रदेश में आने वाले 48 घंटों में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा. प्रदेश के लोगों को अभी ठंड से राहत भी नहीं मिलेगी.
प्रदेश में इस कड़ाकेदार सर्दी का सबसे ज्यादा असर अलवर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ और नागौर में देखने को मिला है. इन जिलों में सुबह के समय घना कोहरा भी छाया रहता है. मौसम विभाग ने पहले अनुमान लगाया था, कि क्रिसमस के बाद ही तेज सर्दी का दौर शुरू होगा. क्रिसमस की रात प्रदेश के 1 दर्जन से ज्यादा शहरों का तापमान 5.0 डिग्री के नीचे पहुंच गया और प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर भी शुरू हो गया.
इन शहरों का तापमान पहुंचा 10 डिग्री के नीचे )
- अजमेर - 5.5 डिग्री
- वनस्थली - 3.2 डिग्री
- जयपुर - 5.8 डिग्री
- पिलानी - 0.5 डिग्री
- कोटा - 6.4 डिग्री
- माउंट आबू -1.0 डिग्री
- बीकानेर - 3.7 डिग्री
- चूरू -1.3 डिग्री
- श्रीगंगानगर - 3.9 डिग्री