ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: बारिश का दौर जारी, 15 जिलों में येलो अलर्ट

राजस्थान के कई जिलों में आज भी बारिश का दौर जारी (Rajasthan Weather Update) रहेगा. इसका असर पूर्वी राजस्थान में ज्यादा रहेगा. जहां कुछ जिलों में हल्की से मध्यम तो कुछ जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना (Heavy Rain Alert in Rajasthan) है. विभाग ने आज 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 2:31 PM IST

जयपुर. प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान (Rajasthan Weather Update) हैं. अच्छी बारिश के चलते कई सूखे बांध भी पानी से भर रहे हैं. जिन बांधों में मई-जून महीने में हालात चिंताजनक थे उनमें भी बारिश होने से पानी की आवक हुई है. प्रदेश में श्रावण महीने में बांधों में पानी संग्रहण क्षमता 34 प्रतिशत से बढ़कर 64 प्रतिशत के पार हो गई है. प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. आगामी दिनों में मौसम बारिश के लिए पूरी तरह से अनुकूल रहेगा. बीसलपुर बांध के जलस्तर में 6 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन शनिवार सुबह से ही तेज धूप और उमस देखने को मिल रही है.

मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने आज भी प्रदेश में बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert in Rajasthan) जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. प्रदेश के 22 बड़े बांधों में पानी स्टोरेज 34.25 फीसदी से बढ़कर 64.55 फीसदी हो गया है. वहीं मध्यम और लघु 279 बांधों में भी लगभग 42 फीसदी भराव हो गया है. हालांकि, चार संभागों की बात करें तो सबसे ज्यादा बांध कोटा संभाग के भरे हैं. तो दूसरी नंबर पर उदयपुर है. जयपुर संभाग में 20 फीसदी बांध भरे हैं तो जोधपुर 5.48 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर है. 4.25 एमक्यूएम क्षमता से अधिक के 279 बांध में से 75 बांध खाली है, जबकि 174 आशिंक रूप से भरे हैं.

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 30 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 29.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 31.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 30.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 30.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस.

पढ़ें- माउंट आबू का मौसम रहा सुहाना, वादियों का लुत्फ उठाते नजर आए सैलानी

फलौदी में 35.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 34 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 31.6 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 33.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 34.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.

आज इन जिलों में बारिश की संभावना- जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राज्य के पूर्वी क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन भी अपने सामान्य स्थिति में है. आज शनिवार को जयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है.

बीसलपुर बांध का जलस्तर 310.80 आरएल मीटर दर्ज- एक करोड़ से अधिक आबादी की जलापूर्ति वाले बीसलपुर बांध में अब धीरे-धीरे जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. हालांकि कैचमेंट एरिया में अब भी तेज बारिश का इंतजार बांध को है. बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में बारिश कम होने से पानी की आवक रूक-रूक कर हो रही है. हालांकि रक्षाबंधन तक बांध में अच्छी पानी की आवक के आसार हैं. बीते 24 घंटे में आज सुबह तक बांध का जलस्तर 6 सेंटीमीटर बढ़ गया है. शनिवार को बांध का जलस्तर 310.74 आरएल मीटर से बढ़कर 310.80 आरएल मीटर हो गया है.

जयपुर. प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान (Rajasthan Weather Update) हैं. अच्छी बारिश के चलते कई सूखे बांध भी पानी से भर रहे हैं. जिन बांधों में मई-जून महीने में हालात चिंताजनक थे उनमें भी बारिश होने से पानी की आवक हुई है. प्रदेश में श्रावण महीने में बांधों में पानी संग्रहण क्षमता 34 प्रतिशत से बढ़कर 64 प्रतिशत के पार हो गई है. प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. आगामी दिनों में मौसम बारिश के लिए पूरी तरह से अनुकूल रहेगा. बीसलपुर बांध के जलस्तर में 6 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन शनिवार सुबह से ही तेज धूप और उमस देखने को मिल रही है.

मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने आज भी प्रदेश में बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert in Rajasthan) जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. प्रदेश के 22 बड़े बांधों में पानी स्टोरेज 34.25 फीसदी से बढ़कर 64.55 फीसदी हो गया है. वहीं मध्यम और लघु 279 बांधों में भी लगभग 42 फीसदी भराव हो गया है. हालांकि, चार संभागों की बात करें तो सबसे ज्यादा बांध कोटा संभाग के भरे हैं. तो दूसरी नंबर पर उदयपुर है. जयपुर संभाग में 20 फीसदी बांध भरे हैं तो जोधपुर 5.48 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर है. 4.25 एमक्यूएम क्षमता से अधिक के 279 बांध में से 75 बांध खाली है, जबकि 174 आशिंक रूप से भरे हैं.

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 30 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 29.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 31.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 30.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 30.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस.

पढ़ें- माउंट आबू का मौसम रहा सुहाना, वादियों का लुत्फ उठाते नजर आए सैलानी

फलौदी में 35.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 34 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 31.6 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 33.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 34.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.

आज इन जिलों में बारिश की संभावना- जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राज्य के पूर्वी क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन भी अपने सामान्य स्थिति में है. आज शनिवार को जयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है.

बीसलपुर बांध का जलस्तर 310.80 आरएल मीटर दर्ज- एक करोड़ से अधिक आबादी की जलापूर्ति वाले बीसलपुर बांध में अब धीरे-धीरे जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. हालांकि कैचमेंट एरिया में अब भी तेज बारिश का इंतजार बांध को है. बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में बारिश कम होने से पानी की आवक रूक-रूक कर हो रही है. हालांकि रक्षाबंधन तक बांध में अच्छी पानी की आवक के आसार हैं. बीते 24 घंटे में आज सुबह तक बांध का जलस्तर 6 सेंटीमीटर बढ़ गया है. शनिवार को बांध का जलस्तर 310.74 आरएल मीटर से बढ़कर 310.80 आरएल मीटर हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.