जयपुर: IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राजस्थान में मेघ बरस रहे हैं. कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. IMD ने जयपुर, उदयपुर, कोटा अजमेर संभाग के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई थी. येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया गया. जिसमें मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की आशंका जताई गई. कोटा, बारां, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, दौसा, भरतपुर, सिरोही, नागौर, पाली, जालौर समेत अन्य जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने की संभावना बताई गई है.
ठंडा हुआ मौसम
पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) और सीकर (Sikar) में शीत लहर दर्ज की गई है. सीकर में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वहीं पश्चिमी राजस्थान के चूरू में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में बारिश के साथ ही शीत लहर चलने की भी संभावना है. अब सर्दी में भी ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी. रात के समय ज्यादा तेज ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. 18 नवंबर से 20 नवंबर तक जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कई जगह पर हल्की बारिश हो सकती है. 21 और 22 नवंबर को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.
पढ़ें-Weather Update: लेकसिटी में बदला मौसम का मिजाज, रिमझिम बारिश के बाद दिखे सर्दी के तीखे तेवर
प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Tempertaure)
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 1.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 10.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 8.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 7.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 16 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 9.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 12.9 डिग्री सेल्सियस हनुमानगढ़ में 7.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 12.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
अधिकतम तापमान
अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 26 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 25.9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 27.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 25.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 27 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 27.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 27 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 27.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 27.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 26 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 25.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 31.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 29.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 29.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 29.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 30 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 27.2 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 29.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 26.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 28 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 27.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 26.1 डिग्री सेल्सियस और बारां में 27.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 28.3 डिग्री सेल्सियस और डूंगरपुर में 29 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.