जयपुर. एक ओर जहां राजस्थान में गर्मी (Summer in Rajasthan) के सितम से लोग परेशान हैं तो वहीं मुंबई में बारिश (Rain in Mumbai) से. राजस्थान के जहां लू के थपेड़े चल रहे हैं तो वहीं मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. पहली बारिश में ही मुंबई की सांस फूलती दिख रही है. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर चुका है. सड़क पर जलभराव होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट : कई इलाकों में पानी भरा, कई ट्रेनें ठप
वहीं, राजस्थान की बात करें तो पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) का असर समाप्त होने के साथ ही एक बार फिर से गर्मी के तेवर तीखे होने लग गए हैं. लेकिन, सुकून की बात यह है कि इस बीच बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण राजस्थान में मानसून (Monsoon in Rajasthan) को लेकर स्थितियां अनुकूल बनने लग गई हैं. इससे पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में तेज हवा चलने के आसार हैं. ये परिस्थितियां मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल बताई जा रही हैं.
40 से 45 डिग्री के बीच तापमान
बता दें, राजस्थान के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच बना हुआ है. बीते 24 घंटों से राजस्थान का मौसम (Rajasthan Weather) शुष्क रहा है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान पूर्वी राजस्थान (Eastern Rajasthan) के करौली जिले में 44.6 डिग्री और पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) के श्रीगंगानगर में तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है. जयपुर का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया है.
24 घंटे में नहीं हुई बारिश
बारिश की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में राजस्थान के किसी भी हिस्से में बारिश दर्ज नहीं की गई है. मौसम विभाग की ओर से 12 और 13 जून को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अलवर भरतपुर, बूंदी, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, दौसा, डूंगरपुर, झुंझुनू, झालावाड़, जयपुर, सीकर, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर और बीकानेर जिले में मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी के साथ अचानक तेज हवाएं चलने को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है.
पढ़ें- महाराष्ट्र में मानसून ने दी दस्तक, अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अंदेशा
आगमी 3 दिनों तक मौसम शुष्क
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो आगामी 2 से 3 दिन राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा. 12 जून से पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों के अंतर्गत प्री मानसून (Pre Monsoon) को लेकर बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. कुछ हिस्सों में बारिश (Rain in Rajasthan) भी दर्ज की जा सकती है.
13 जून से प्री मानसून की दस्तक
वहीं, पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) के कुछ जिलों में 13 जून से प्री मानसून (Pre Monsoon in Rajasthan) की दस्तक हो जाएगी और आमजन को गर्मी से राहत भी मिलेगी. प्री मानसून (Pre Monsoon) के असर के कारण कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और तेज धूल भरी आंधी भी चलेगी. इसके साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है.
तय समय पर राजस्थान में आएगा मानसून
मानसून को लेकर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में मानसून (Monsoon in Rajasthan) अब अपनी सामान्य गतिविधियों को लेकर आगे बढ़ रहा है. शर्मा ने बताया कि 11 जून को बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम (Low Pressure System) बनने की संभावना है. इस सिस्टम के असर से मानसून (Monsoon) का प्रेशर पूर्व से पश्चिम की असर होगा और मानसून अपने तय समय पर राजस्थान में प्रवेश भी करेगा.
भीषण गर्मी की चपेट में चूरू
थार का द्वार कहे जाने वाला चूरू एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में है. लू के थपेड़ों से यहां हर कोई आहत है. प्रचंड गर्मी का दौर यहां सुबह से ही शुरू हो जाता है और दोपहर होते-होते आसमान से यहां आग बरसने लगती है, जिसकी बदौलत तापमान में भी यहां लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बढ़ते तापमान के बाद यहां शहर की सड़कें भी भट्टी की तरह तपने लगी है.
सुबह 8:30 बजे ही तापमान यहां 34.4 डिग्री दर्ज किया गया और 11:30 बजे 40 डिग्री के करीब और दोपहर 2:30 बजे 43.8 और शाम 4:30 बजे का तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान यहां 31 डिग्री के करीब दर्ज किया गया.