जयपुर. प्रदेश में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है. शनिवार से जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना है. खास तौर पर अलवर से लेकर झालावाड़ और बांसवाड़ा से लेकर श्रीगंगानगर तक तेज बारिश हुई है. भीलवाड़ा और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में भी कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. बारिश होने से आमजन को राहत मिली है. इसके साथ ही किसानों के चेहरों पर भी खुशी छाई है.
ग्रामीण इलाकों में लोग खेतों में फसलों की बुवाई में जुटे हुए हैं. शुक्रवार को भी प्रदेश में मानसून के मेघ पूरी तरह से मेहरबान होंगे. अजमेर, भीलवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़, जयपुर, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर के साथ पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है. हालांकि, राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का इंतजार हो रहा है. जयपुर में गुरुवार सुबह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी, जिसके बाद धूप और गर्मी शुरू हो गई. तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला लगातार जारी है.
पढ़ें- Army in Sri Ganganagar: यहां दरिया बनी सड़कों पर तैरती गाड़ियां, मदद के लिए पहुंची सेना
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 36 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 30.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 37 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 41 डिग्री सेल्सियस.
जोधपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 38.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 38 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 34 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 37.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 37.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 36 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 31.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 32.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें- दक्षिण गुजरात, विदर्भ, दक्षिणपूर्व राजस्थान, ओडिशा में आज भी होगी बारिश
बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना- मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतर स्थानों पर बारिश जारी रहेगी. रविवार से मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर रुख होने से जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश में कमी आएगी. पूर्वी राजस्थान में भी शुक्रवार से कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है.
जयपुर समेत अन्य जिलों की पेयजल की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध के जलस्तर में कमी दर्ज की गई है. शुक्रवार को बांध का जलस्तर बीते 24 घंटे में 1 सेंटीमीटर कम हो गया है. शुक्रवार सुबह बीसलपुर बांध का जलस्तर 309.13 आरएल मीटर दर्ज किया गया है. तेज बारिश होने के बाद भराव क्षेत्र में त्रिवेणी के चलने का इंतजार आगामी दिनों में खत्म होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के बांसवाड़ा स्थित सुरवानिया बांध में तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की गई है.
इन जगहों पर हुई बारिश- बीते 24 घंटे की बात की जाए तो भीलवाड़ा में 35 एमएम, अलवर में 14.2 एमएम, कोटा में 40.8 एमएम, बूंदी में 46 एमएम, चित्तौड़गढ़ में 28 एमएम, डबोक में 74 एमएम, जवाई बांध पाली में 24 एमएम, जैसलमेर में 15 एमएम, जोधपुर में 13 एमएम, फलौदी में 28 एमएम, चूरू में 36.6 एमएम, श्रीगंगानगर में 224 एमएम, बूंदी में 40.5 एमएम, बारां में 29 एमएम, चित्तौड़गढ़ में 40 एमएम, डूंगरपुर में 44.5 एमएम, हनुमानगढ़ में 17.5 एमएम, जालौर में 46.5 एमएम, सिरोही में 26.5 एमएम, अलवर में 18 एमएम और बांसवाड़ा में 28.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
उदयपुर संभाग में झमाझम जारीः उदयपुर संभाग के कई जिलों में पिछले 2 दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है. एकाएक हुई बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है. तेज बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर नजर आ रहे हैं. वही झील, तालाब में भी पानी की आवक लगातार बनी हुई है. उदयपुर जिले के खेरवाड़ा में 120 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. बारिश के कारण मदार का बड़ा तालाब अब डेढ़ फीट खाली है. वहीं बांसवाड़ा में भी झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली.
चित्तौड़ जिले के गंभीरी में 123 मिलीमीटर बारिश हुई. राजसमंद के चिकलवास में 78, डूंगरपुर के सोम कमला अंबा 64, प्रतापगढ़ के पीपलखूट में 29 मिलीमीटर बारिश हुई. डूंगरपुर के सोमकमला अंबा डैम में 10.15 मीटर पानी है. जबकि 13 मीटर भराव क्षमता है. 1 जून से लगाकर अब तक 247 एमएम बारिश डूंगरपुर में हुई है. चित्तौड़गढ़ जिले में 212.18 एमएम बारिश हुई. 1 जून से अब तक 28.29 प्रतिशत बारिश हुई है. बांसवाड़ा जिले में अब तक 230 एमएम बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों के चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है. वहीं मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है. अरावली पर्वत की पहाड़ियां हरी भरी नजर आ रही हैं.