जयपुर. प्रदेशभर में सर्दी में बढ़ोतरी (Cold Weather In Rajasthan) हो रही है. तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature)की बात की जाए तो पूर्वी राजस्थान के सीकर में 9.6 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के चूरू में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) जयपुर के अनुसार दिन में धूप और रात में सर्दी तेज होने लगी है.
न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई है, तो वहीं अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में भी अब तेज सर्दी की संभावना है. सर्दी बढ़ने के साथ ही अलसुबह कई जगह पर (Rajasthan Weather Update) कोहरा भी देखने को मिलता है. सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा ठंड महसूस हो रही है.
पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बदल रहा है मौसम का मिजाज, जानें कहां होगी ओलों की बरसात!
प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature)
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 14 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 12.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 13 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 9.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 14.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 13 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 14.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 12.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 13.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 17 डिग्री सेल्सियस, पाली में 15.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
जैसलमेर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 17.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 14.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 9.2 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 11.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 16.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 13.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 15.4 डिग्री सेल्सियस हनुमानगढ़ में 9.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 10.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
अधिकतम तापमान
अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 28.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 28.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 27 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 31.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 29 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 27.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 29.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 28.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 29.3 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 28.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 30 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 31 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 33.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 33.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 31.3 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 29.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
धौलपुर में 29 डिग्री सेल्सियस, करौली में 28.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 31.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 27.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 29.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 29 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.मौसम विभाग की ओर से अब किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है. आने वाले दिनों में सर्दी ज्यादा तेज होने की संभावना जताई गई है. राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.