जयपुर. प्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां जारी है. कई जिलों में अच्छी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी भागों में प्री-मानसून की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले में कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक जैसलमेर, बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, अलवर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, श्रीगंगानगर, धौलपुर, हनुमानगढ़, करौली, दौसा समेत अन्य इलाकों में मंगलवार को मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 22 जून से बारिश में कमी होगी. केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 23 जून से ज्यादातर स्थानों पर अगले 3 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा.
राजस्थान के 16 जिलों में येलो अलर्ट- मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 16 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert in Rajasthan) जारी किया है. विभाग के अनुसार आज झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में बारिश की संभावना है. विभाग ने गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Heavy Rain Alert in Rajasthan) जारी किया है.
पढ़ें- भीलवाड़ा में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, बहने लगा मेनाल जलप्रपात...देखिए Video
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 32.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 33.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 32 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 35 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 36.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 39.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 37.7 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 37.2 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 32.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 38 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 37.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35.2 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 38.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 34 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 38 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
राजस्थानी के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. कहीं पर तेज तो कहीं पर हल्की बारिश हुई है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो अजमेर में 31.2 एमएम, भीलवाड़ा में 9 एमएम, वनस्थली में 14.6 एमएम, जयपुर में 5.2 एमएम, पिलानी में 1.6 एमएम, सीकर में 36 एमएम, कोटा में 4.8 एमएम, बूंदी में 19 एमएम, चित्तौड़गढ़ में 17 एमएम, बीकानेर में 10.7 एमएम, चूरू में 12.2 एमएम, बूंदी में 19 एमएम, बारां में 13.5 एमएम, चित्तौड़गढ़ में 3 एमएम, अलवर में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में अलग-अलग तंत्रों के सक्रिय होने से कई इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है.