जयपुर. प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान हैं. बारिश के लिए मौसमी परिस्थितियां अनुकूल बताई जा रही हैं. अगले सप्ताह भी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. उत्तरी बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को नया दबाव तंत्र सक्रिय होने से प्रदेशभर में मेघ मेहरबान होने के आसार हैं. कुछ जगहों पर मौसम विभाग की ओर से तेज बारिश के लिए अलर्ट भी जारी किया गया (Heavy rain alert in Rajasthan) है. मौसम विभाग के मुताबिक तंत्र के उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से होते हुए पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की भी संभावना है.
प्रदेश के अधिकांश भागों में 17 अगस्त तक बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी रहेगी. जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश और एक दो जगहों पर अति भारी बारिश भी होने की संभावना है. शेष संभागों में भी मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. राजधानी जयपुर सहित आसपास की जगहों पर बीती शाम से बारिश होने से मौसम खुशनुमा नजर आया. शनिवार सुबह राजधानी में तेज धूप निकलने से उमस हो गई. हालांकि दोपहर बाद मौसम खुशनुमा हो गया. कई जगह बूंदाबांदी भी देखने को मिली.
पढ़ें: राजस्थान में मानसून मेहरबान...18 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 28.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 30.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 27.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 27 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 28.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.5 डिग्री सेल्सियस और पाली में 33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
वहीं जैसलमेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 38.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 37.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 33.3 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 30.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 29.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 31.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 37 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 30 डिग्री सेल्सियस, करौली में 31.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 31.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग का अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, अजमेर, बूंदी, कोटा, नागौर, बाडमेर, जालौर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर समेत अन्य जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है. कई क्षेत्रों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की और कहीं-कहीं मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
बांधों के छलकने का सिलसिला: उदयपुर, डूंगरपुर जिले की सीमा पर स्थित सोम कमला आंबा बांध लगातार बारिश के बाद शुक्रवार को छलक गया. बांध के शुक्रवार को दो गेट खोल कर पानी की निकासी की गई. 213.50 मीटर भराव क्षमता वाला बांध पूरी तरह से भर गया. वहीं जयपुर समेत एक करोड़ से अधिक आबादी को पेयजल आपूर्ति करने वाले बीसलपुर बांध के जलस्तर में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 16 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई. शनिवार सुबह बांध का जलस्तर बढ़कर 311.13 आरएल मीटर दर्ज किया गया. भराव क्षेत्र में बह रही त्रिवेणी 4.10 मीटर की ऊंचाई रही. भीलवाड़ा, चित्तौड़, टोंक सहित अन्य कैचमेंट एरिया में भी लगातार बारिश का दौर जारी है.