जयपुर. प्रदेश में शनिवार से मानसून की गतिविधियां कमजोर रहेगी. आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इन दिनों मानसून का आखिरी दौर सक्रिय रहने के साथ ही मौसम सुहावना बना हुआ है. बारिश होने से कई जगहों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई, तो वहीं लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली है. लेकिन एक बार फिर बारिश की गतिविधियों में कमी आने से गर्मी और उमस हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना एक लो प्रेशर सिस्टम जो पश्चिमी दिशा की तरफ आ रहा था, उसका रुख अब बदल गया है. इसके पीछे कारण पश्चिम में हवाओं का असर माना जा रहा है. इनके प्रभावी होने के कारण यह सिस्टम अब अपना रुख बदलकर उत्तरी दिशा में उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड की ओर शिफ्ट हो गया है. इसी कारण राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ गया है.
पढ़ें: Rain Alert in Rajasthan: बदला मौसम का मिजाज, आज 24 जिलों में बारिश की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक विभिन्न मौसमी तंत्र के प्रभाव से कई जगह पर मानसून सक्रिय होने से हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. शनिवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में शनिवार से कमी होगी. आगामी तीन चार दिन केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 17 सितंबर से मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 34.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 35.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 40 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 39.5 डिग्री सेल्सियस.
चूरू में 37.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 34.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35.7 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 33.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 34 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 31.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें: Rajasthan Weather Update, 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट
इन जिलों में बारिश की संभावना: मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. रविवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
प्रदेश में पिछले दिनों भारी बारिश: प्रदेश में मानसून की आखिरी दौर की तेज बारिश का दौर शनिवार शाम से थमने की संभावना है. बीते दिनों प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो यहां पर पिछली शाम को अचानक मौसम में बदलाव हुआ. जिसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. शुक्रवार शाम को राजधानी जयपुर में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चली. मौसम सुहावना होने से आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली है. वहीं झालावाड़, बांसवाड़ा समेत अन्य जगह पर तेज बारिश हुई. बारिश के बाद माही बांध के 14 गेट खोले गए. इनमें 12 गेट 1 मीटर और दो गेट आधा मीटर खोलकर पानी निकासी की गई.