जयपुर. राजस्थान में सर्दी आंख-मिचौली का खेल खेल रही है. जिसके चलते कभी धूप तो कभी शीतलहर का कहर देखने को मिलता है. जहां शनिवार को प्रदेश के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी देखने को मिली थी. वहीं रविवार को एक बार फिर प्रदेश के 2 शहरों का तापमान जीरो डिग्री तक दर्ज किया गया.
प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू का तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं सीकर के फतेहपुर में रात का तापमान 0.6 डिग्री दर्ज किया गया है. सीकर में तापमान 3 डिग्री और चूरू का तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया.
दिन में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 27.3 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही बाड़मेर में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा है. रविवार रात को भी बाड़मेर में रात का तापमान 10.8 डिग्री दर्ज किया गया.
हालांकि प्रदेश में बाड़मेर को छोड़ सभी शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 23 डिग्री तक दर्ज किया गया है. रात के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट के साथ 7 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी का दौर जारी है.
प्रदेश के एक दर्जन शहरों का तापमान 23 से 27 डिग्री तक बना हुआ है. मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनू और अलवर में हल्की मध्यम बारिश के साथ तेज शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी भी जारी की है.