ETV Bharat / city

प्रदेश का तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच, जयपुर के तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट

राजस्थान में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. रविवार को जयपुर में दिन के तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. साथ ही प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच बना हुआ है.

rajasthan news, जयपुर की खबर
राजस्थान के मौसम में हो रहा लगातार उतार चढ़ाव
author img

By

Published : May 17, 2020, 8:33 PM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ ही बारिश भी इसमें अपना तड़का लगा जाती है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो बीते 24 घंटे के अंतर्गत पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. हालांकि प्रदेश में हुई बारिश की वजह से तापमान में कोई असर देखने को नहीं मिला और प्रदेश में ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच में बना हुआ है.

राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो रविवार को राजधानी जयपुर के दिन के तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद राजधानी जयपुर का तापमान गिरकर 39.5 डिग्री आ गया. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात करें तो रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान पाली जिले में दर्ज किया गया है.

rajasthan news, जयपुर की खबर
राजस्थान के मौसम में हो रहा लगातार उतार चढ़ाव

बता दें कि रविवार को पाली में दिन का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पाली के दिन के तापमान में रविवार को 3.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर में भी दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.

प्रदेश में सर्वाधिक रात के तापमान की बात की जाए तो शनिवार की रात सर्वाधिक रात का तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया है. बता दें कि बाड़मेर में रात का तापमान 29.7 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही शनिवार रात बाड़मेर के तापमान में 2.7 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई. वहीं पाली के रात के तापमान में 3.6 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई.

पढ़ें- अब J K लोन अस्पताल में प्रीमेच्योर बच्चों के हो सकेंगे फेफड़े विकसित

इसके साथ ही पाली में भी रात का तापमान बढ़कर 29.2 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि प्रदेश में अभी रात को किसी भी शहर में तापमान 30 डिग्री से ऊपर नहीं गया है. बता दें कि मई के महीने के 17 दिन बीत चुके हैं. ऐसे में बीते सालों की तुलना में अभी भी मई ठंडी मई के रूप में देखी जा रही है. बता दें कि बीते सालों में मई का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया जाता था, लेकिन बीते कुछ सालों के रिकॉर्ड में इस बार मई में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज नहीं किया गया.

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी करी लू की चेतावनी-

राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की माने तो विभाग ने 19, 20 और 21 मई को प्रदेश के चूरु, नागौर, पाली, कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी, जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उष्ण लहर और लू चलने की संभावना भी विभाग ने जताई है.

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ ही बारिश भी इसमें अपना तड़का लगा जाती है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो बीते 24 घंटे के अंतर्गत पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. हालांकि प्रदेश में हुई बारिश की वजह से तापमान में कोई असर देखने को नहीं मिला और प्रदेश में ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच में बना हुआ है.

राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो रविवार को राजधानी जयपुर के दिन के तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद राजधानी जयपुर का तापमान गिरकर 39.5 डिग्री आ गया. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात करें तो रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान पाली जिले में दर्ज किया गया है.

rajasthan news, जयपुर की खबर
राजस्थान के मौसम में हो रहा लगातार उतार चढ़ाव

बता दें कि रविवार को पाली में दिन का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पाली के दिन के तापमान में रविवार को 3.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर में भी दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.

प्रदेश में सर्वाधिक रात के तापमान की बात की जाए तो शनिवार की रात सर्वाधिक रात का तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया है. बता दें कि बाड़मेर में रात का तापमान 29.7 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही शनिवार रात बाड़मेर के तापमान में 2.7 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई. वहीं पाली के रात के तापमान में 3.6 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई.

पढ़ें- अब J K लोन अस्पताल में प्रीमेच्योर बच्चों के हो सकेंगे फेफड़े विकसित

इसके साथ ही पाली में भी रात का तापमान बढ़कर 29.2 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि प्रदेश में अभी रात को किसी भी शहर में तापमान 30 डिग्री से ऊपर नहीं गया है. बता दें कि मई के महीने के 17 दिन बीत चुके हैं. ऐसे में बीते सालों की तुलना में अभी भी मई ठंडी मई के रूप में देखी जा रही है. बता दें कि बीते सालों में मई का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया जाता था, लेकिन बीते कुछ सालों के रिकॉर्ड में इस बार मई में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज नहीं किया गया.

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी करी लू की चेतावनी-

राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की माने तो विभाग ने 19, 20 और 21 मई को प्रदेश के चूरु, नागौर, पाली, कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी, जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उष्ण लहर और लू चलने की संभावना भी विभाग ने जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.