जयपुर. बीते कुछ दिनों से कश्मीर (Kashmir) में हो रही बर्फबारी के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने लगी है. वहीं, अब प्रदेश में दो सिस्टम के सक्रिय होने से आने वाले दिनों में प्रदेश के 4 संभागों में एक बार फिर से बारिश (Rain) का तंत्र बनने की संभावना बन रही है. इस सिस्टम का असर 18-19 अक्टूबर तक रहेगा.
पढ़ें- दिल्ली-NCR के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो इन जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है.
इन संभागों में बारिश की संभावना
विभाग की पूर्वानुमान की मानें तो आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर और कोटा संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान मे मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है.
जयपुर जिले का हाल
जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. जयपुर के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट जारी
बीते कुछ दिनों से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट जारी है. प्रदेश के करीब 18 जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है. तो वहीं, दिन के तापमान में भी करीब 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है और आने वाले दिनों में तापमान में भारी गिरावट होने की संभावना है.
अधिकतर जिलों में मानसून की विदाई के बाद होने वाली बारिश
इसकी प्रमुख वजह है राजस्थान (Rajasthan) के अधिकतर जिलों में मानसून की विदाई के बाद होने वाली बारिश. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार प्रदेश के ऊपर बने दो सिस्टम के वजह से जयपुर (Jaipur), भरतपुर (Bharatpur), कोटा (Kota) और बीकानेर संभाग के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. बारिश का यह सिस्टम 18 अक्टूबर तक रहने की मौसम विभाग ने चेतावनी दी है.