ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Forecast : सर्दी से राहत की उम्मीद कम, 26 दिसंबर से बारिश की संभावना - alert by rajasthan IMD

उत्तर भारत में बर्फबारी के बाद बर्फीली हवाओं से राजस्थान के तापमान (Rajasthan Weather Forecast) में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. पिछले 48 घंटे की बात की जाए तो तापमान में बढ़ोतरी (Temperature Rises In Rajasthan) दर्ज की गई है. तापमान में बढ़ोतरी होने से आमजन को सर्दी से थोड़ी राहत मिल पाई है. प्रदेश में 26 दिसंबर से 28 दिसंबर के दौरान कई जगह पर बारिश होने की संभावना जताई गई है

Rajasthan Weather Forecast
Rajasthan Weather Forecast
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Dec 23, 2021, 5:27 PM IST

जयपुर. प्रदेश मे अब आगामी दिनों में सर्दी से राहत की उम्मीद कम हो गई है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक मेघ गर्जन के साथ मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. पहला पश्चिमी विक्षोभ 24 दिसंबर से और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से सक्रिय होगा. प्रदेश में 26 दिसंबर से 28 दिसंबर के दौरान कई जगह पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के शेखावाटी अंचल समेत अन्य जगहों पर तापमान में बढ़ोतरी (Temperature Rises In Rajasthan) दर्ज की गई है.

आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने से कई जगह पर तेज ठंड पड़ने की भी संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के आसपास मैदानी इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही शीत लहर का प्रकोप भी बढ़ेगा. 2 से 3 दिन में दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में शीत लहर से गंभीर स्थिति बनी रहेगी. हालांकि इन दिनों में हवाओं का रुख बदलने के कारण शीतलहर का दौर थमा है. जिसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में 25 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.

राधेश्याम शर्मा, निदेशक, मौसम केंद्र जयपुर

यह भी पढ़ें - Omicron Variant in Rajasthan: CM अशोक गहलोत ने बुलाई कोविड-19 समीक्षा बैठक

प्रदेश में न्यूनतम तापमान...

प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 11.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 8.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 8.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 7.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 9.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 7.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 7.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 13.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 11.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 13.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 8.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 6.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 7.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 10 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 10.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 5.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें - Inspire Award 2021: राजस्थान के बाल वैज्ञानिकों का बजा डंका, 10, 019 हुए सेलेक्ट

पिछले दिनों प्रदेश के विभिन्न इलाकों में वाहनों और फसलों पर बर्फ की परतें जम गई थी. कई जगह पारा जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया था. वाहनों और फसलों पर बर्फ की परत जमने के साथ ही पानी भी जमने से लोगों को काफी परेशानी हुई थी. सर्दी से बचाव के लिए लोग अलावा सहारा ले रहे हैं. प्रदेश में तेज कड़ाके की ठंड और बर्फबारी से फसलों को नुकसान पहुंचा है. सब्जी की फसलें ज्यादा खराब हुई है. फसलें खराब होने से किसानों के चेहरे मायूस है.

जयपुर. प्रदेश मे अब आगामी दिनों में सर्दी से राहत की उम्मीद कम हो गई है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक मेघ गर्जन के साथ मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. पहला पश्चिमी विक्षोभ 24 दिसंबर से और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से सक्रिय होगा. प्रदेश में 26 दिसंबर से 28 दिसंबर के दौरान कई जगह पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के शेखावाटी अंचल समेत अन्य जगहों पर तापमान में बढ़ोतरी (Temperature Rises In Rajasthan) दर्ज की गई है.

आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने से कई जगह पर तेज ठंड पड़ने की भी संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के आसपास मैदानी इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही शीत लहर का प्रकोप भी बढ़ेगा. 2 से 3 दिन में दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में शीत लहर से गंभीर स्थिति बनी रहेगी. हालांकि इन दिनों में हवाओं का रुख बदलने के कारण शीतलहर का दौर थमा है. जिसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में 25 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.

राधेश्याम शर्मा, निदेशक, मौसम केंद्र जयपुर

यह भी पढ़ें - Omicron Variant in Rajasthan: CM अशोक गहलोत ने बुलाई कोविड-19 समीक्षा बैठक

प्रदेश में न्यूनतम तापमान...

प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 11.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 8.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 8.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 7.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 9.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 7.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 7.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 13.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 11.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 13.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 8.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 6.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 7.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 10 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 10.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 5.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें - Inspire Award 2021: राजस्थान के बाल वैज्ञानिकों का बजा डंका, 10, 019 हुए सेलेक्ट

पिछले दिनों प्रदेश के विभिन्न इलाकों में वाहनों और फसलों पर बर्फ की परतें जम गई थी. कई जगह पारा जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया था. वाहनों और फसलों पर बर्फ की परत जमने के साथ ही पानी भी जमने से लोगों को काफी परेशानी हुई थी. सर्दी से बचाव के लिए लोग अलावा सहारा ले रहे हैं. प्रदेश में तेज कड़ाके की ठंड और बर्फबारी से फसलों को नुकसान पहुंचा है. सब्जी की फसलें ज्यादा खराब हुई है. फसलें खराब होने से किसानों के चेहरे मायूस है.

Last Updated : Dec 23, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.