जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज (Rajasthan Vidhansabha Today) भी सदन के भीतर भाजपा सत्तारूढ़ कांग्रेस को प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़ों को लेकर घेरेगी. आज पुलिस और कारागार विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के बाद इसे पारित किया जाएगा. इस दौरान भाजपा विधायक अब तक प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध को लेकर जो आरोप लगाते आए हैं, उसी आधार पर सदन में सरकार को घेरने का भी काम करेंगे.
सदन की कार्यवाही सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी, जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े सवालों के संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. इसके बाद शून्यकाल में विधायक अपने क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को स्थगन और नियम 295 के जरिए उठाएंगे. सदन में आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लगाए गए हैं. इनमें विधायक छगन सिंह ने आहोर तहसील की 17 ग्राम पंचायतों में पेयजल संकट होने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में जल संसाधन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं, बीटीपी विधायक राजकुमार रोत विधानसभा क्षेत्र चौरासी में भैका का नाका बांध व नहरों में सीपेज से किसानों को हो रही परेशानी के संबंध में जल संसाधन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.