जयपुर. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी (Vidhansabha Session Day 2). जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े सवाल लगाए गए हैं. बाद में शून्यकाल में भाजपा के अधिकतर विधायकों ने लंपी स्किन रोग के बढ़ते संक्रमण से जुड़े स्थगन लगाए हैं जिस पर सरकार को घेरने की रणनीति है. सदन में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लंपी स्कीन रोग पर चर्चा होगी. वहीं, सदन में आज कुछ विधायी कार्य भी होंगे. शाम 5 बजे से पहले सदन की कार्यवाही दूसरे दिन के लिए स्थगित हो जाएगी.
उपराष्ट्रपति का अभिनंदन समारोह: मंगलवार शाम 5 बजे से विधानसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अभिनंदन समारोह रखा गया है (Lumpy in Rajasthan). जगदीप धनखड़ राजस्थान के झुंझुनू से ही आते हैं और पूर्व में विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. लिहाजा आज उनके अभिनंदन समारोह के जरिए उनका सम्मान किया जाएगा. विधानसभा में होने वाले इस कार्यक्रम में सभी दलों के विधायक और प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निवास पर आज रात्रि का भोज भी देंगे जिसमें सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है.
पहले दिन का सेशन हंगामेदार: 19 सितंबर को शुरू हुए सातवें सत्र में भाजपा विधायकों ने गहलोत सरकार को सदन के भीतर जबरदस्त अंदाज में घेरा. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी काफी एक्टिव दिखीं. गुलाबचंद कटारिया सरीखे कई भाजपा विधायकों संग स्पीकर सीपी जोशी के चेंबर में पहुंच गई. रणनीति के तहत भाजपा ने धरना दिया यहां विरोध सत्रावसान को लेकर था. कुछ देर बाद विधायक सदन में पहुंचे तख्तियों के साथ. इनमें लम्पी को लेकर सरकार की नीति पर आघात किया गया.
पढ़ें-हंगामेदार रहा विधानसभा सत्र, स्पीकर के चेंबर और सदन में भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन
ये भी पढ़ें-रस्सी छुड़ाकर भागी गाय, भाजपा विधायक बोले- गाय सरकार से नाराज हैं
आरएलपी विधायक भी धरने पर: राजस्थान विधानसभा में सदन के भीतर केवल भाजपा ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायकों ने भी हंगामा किया. आरएलपी विधायकों ने प्रदेश में लंपी स्किन रोग की रोकथाम में सरकार के विफल रहने का आरोप लगाया और इससे पीड़ित गौवंश को बचाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया.