जयपुर. सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्र गुप्ता ने बताया कि अलवर, बूंदी, जालोर, नागौर, राजसमंद, सिरोही, टोंक और जयपुर जिले के 11 वार्डों में 30 नवंबर तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए विभिन्न पदों के उपचुनाव होने हैं. सभी पदों के लिए मतदान 21 दिसंबर व मतगणना 23 दिसंबर को करवाई जाएगी.
गुप्ता ने बताया कि नगरीय निकाय सदस्य के लिए (enrollment in eleven wards of eight districts) 6 दिसंबर से नामांकन पत्र भरे जा रहे हैं. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि और समय 10 दिसंबर सायं 3 बजे होगी.
11 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. 13 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना होगी.