जयपुर. कोरोना संकट के कारण शिक्षण संस्थाएं एक बार फिर बंद हैं. ऐसे में शिक्षण व्यवस्था फिर से वर्चुअल मोड पर शिफ्ट हो गई हैं. इस बीच राजस्थान विश्वविद्यालय ने भले ही ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन अभी तक कई संकायों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में विद्यार्थी परेशान हैं और उन्हें कोर्स पूरा नहीं होने की चिंता सता रही है.
बता दें कि कोरोना संकट की दूसरी लहर की शुरुआत के साथ ही 16 अप्रैल से शिक्षण संस्थाओं को एक बार फिर बंद कर दिया गया था. इसके बाद राजस्थान विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पढ़ाई करवाने के लिए आदेश भी जारी किए, लेकिन विभिन्न संकायों के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी अभी तक ई-कक्षाएं शुरू नहीं होने से परेशान हैं.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17,296 नए मामले, 11,950 मरीज हुए रिकवर्ड
जानकारी अनुसार पहले सेमेस्टर में इस साल जनवरी में विद्यार्थियों का प्रवेश हुआ है. उन्हें अप्रैल में परीक्षा होने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का खतरा बढ़ने के साथ ही शिक्षण संस्थाओं को बंद कर दिया गया.
वहीं, एमजेएमसी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का कहना है कि अभी तक कोर्स का बहुत कम पार्ट पूरा हुआ है. ऐसे में दरकार इस बात की है कि जल्द ऑनलाइन क्लासेज शुरू करवाकर हमारा पाठ्यक्रम पूरा करवाया जाए, ताकि हमारा नुकसान नहीं हो. दूसरी तरफ विद्यार्थियों को इस बात की भी चिंता है कि उनकी परीक्षाएं होंगी या उन्हें प्रमोट किया जाएगा. इसे लेकर अभी तक विश्वविद्यालय ने कोई जानकारी नहीं दी है. इधर, ऑनलाइन कक्षाएं शुरू नहीं होने के मामले में राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन का कहना है कि हमने ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. यदि अभी तक क्लासेज शुरू नहीं हुई हैं तो वे करवाएंगे.