जयपुर. मुहर्रम पर 20 अगस्त को राज्य सरकार की ओर से घोषित अवकाश और पंचायतीराज चुनाव होने के कारण राजस्थान विश्वविद्यालय और संस्कृत विश्वविद्यालय ने परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है. राजस्थान विश्वविद्यालय ने चार दिन की परीक्षा स्थगित कर दी है. इनकी नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.
जबकि जगदगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तारीख बदलकर नई तिथि घोषित भी कर दी है. राजस्थान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश राव ने एक आदेश जारी कर बताया की 20 अगस्त, 26 अगस्त, 01 सितंबर और 04 सितंबर की परीक्षा स्थगित की है. इन परीक्षाओं की संशोधित तिथि बाद में जारी की जाएगी. 20 अगस्त को मुहर्रम का अवकाश है. जबकि 26 अगस्त, 01 और 04 सितंबर को पंचायतीराज के चुनाव के चलते सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.
वहीं जगदगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने मुहर्रम के अवकाश के चलते दो परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया है. परीक्षा नियंत्रक नरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य सरकार ने 20 अगस्त को मुहर्रम का अवकाश घोषित किया है. ऐसे में इस दिन होने वाली संयुक्ताचार्य पूरक और एमफिल की परीक्षा 24 अगस्त को होगी.
बता दें कि पंचायतीराज व्यवस्था के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव हो रहे हैं. इसके तहत 26 अगस्त को प्रथम चरण और 01 सितंबर को तीसरे चरण का मतदान होगा. जबकि 04 सितंबर को मतगणना होगी. इसी के चलते परीक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्थगित की है.