ETV Bharat / city

कोरोना और आर्थिक मंदी से प्रभावित पर्यटन का मार्च का महीना बदलेगा माहौल - राजस्थान पर्यटन

सर्दियों की शुरुआत के साथ ही जिस तरह से प्रदेश में सैलानियों का सैलाब उमड़ा है. उससे लगता है कि राजस्थान पर्यटन अपने उद्देश्य में सफल रहा है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि देश में एक बार फिर राजस्थान पर्यटन शीर्ष स्थान हासिल कर लेगा. फरवरी के अंतिम सप्ताह और मार्च में राजस्थान पर्यटन जहां 4 मेले उत्सव आयोजित किया जा रहा है. वहीं 5 घरेलू मार्ट्स में शामिल होगा.

Festival of Rajasthan in March, Rajasthan Tourism Department
कोरोना और आर्थिक मंदी से प्रभावित पर्यटन का मार्च का महीना बदलेगा माहौल
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 10:39 PM IST

जयपुर. कोरोना के बावजूद सर्दियों की शुरुआत के साथ ही जिस तरह से प्रदेश में सैलानियों का सैलाब उमड़ा है. उससे लगता है कि राजस्थान पर्यटन अपने उद्देश्य में सफल रहा है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि देश में एक बार फिर राजस्थान पर्यटन शीर्ष स्थान हासिल कर लेगा. कोरोना वायरस और आर्थिक मंदी से प्रभावित पर्यटन क्षेत्र में मार्च का महीना माहौल बदलेगा. फरवरी के अंतिम सप्ताह और मार्च में राजस्थान पर्यटन जहां 4 मेले उत्सव आयोजित किया जा रहा है. वहीं 5 घरेलू मार्ट्स में शामिल होगा.

कोरोना और आर्थिक मंदी से प्रभावित पर्यटन का मार्च का महीना बदलेगा माहौल

राजस्थान पर्यटन का फोकस है कि कोरोना काल में इन इवेंट्स के माध्यम से प्रदेश में एक कैलेंडर वर्ष में एक करोड़ पर्यटकों के आंकड़े को छूने का प्रयास किया जाए. मार्च में राजस्थान पर्यटन जयपुर से पूर्व में कोलकाता, पश्चिम में अहमदाबाद और मुंबई, दक्षिण में हैदराबाद और उत्तर में नोएडा तक की यात्रा तय करेगा. इस दौरान 9 बड़े पर्यटन ईवेंट्स आयोजित होंगे, जोकि कोरोना संकट के दौर में राजस्थान पर्यटन को 'पायोनियर' बनने के लक्ष्य तक ले जा सकते हैं.

इस बार फरवरी में मार्च में जैसलमेर में विश्व प्रसिद्ध मरु उत्सव हो रहा है, जिसमें देश विदेश के सैलानी सतरंगी संस्कृति के प्रतीक होली के रंगों से एक दूसरे को सराबोर दिखाई देंगे. वहीं बृज की होली और राजस्थान दिवस का भी भव्य आयोजन की भी तैयारी चल रही है. हालांकि कोविड प्रोटोकॉल के चलते धूलंडी उत्सव का आयोजन इस बार भी नहीं होगा. इस दौरान देशभर में आयोजित होने वाले 5 मार्ट्स में भी राजस्थान मंडप लगाया जाएगा और दर्जनभर से ज्यादा रोड शो भी होंगे.

पढ़ें- Rajasthan Budget: कल भूले, CM ने आज बची बजट घोषणाओं को सदन में पढ़ा, कंफ्यूजन किया दूर

पर्यटन विभाग के निदेशक निशान्त जैन सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी अलग-अलग आयोजनों में शिरकत करेंगे. अधिकारी इन आयोजनों में शामिल होकर राजस्थान पर्यटन का प्रमोशन करेंगे. यही नहीं शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स का भी सितंबर से संचालन करने की योजना है. इन पर्यटन इवेंट में शाही गाड़ी का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा. विभिन्न मेले उत्सव और पर्यटन इवेंट आयोजित करने के पीछे यही मकसद है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पर्यटन गतिविधियों को सुचारू किया जाए.

ईवेंटस्थानतिथि
मरु महोत्सव जैसलमेर24 से 27 फरवरी
बेणेश्वर मेला डूंगरपुर 23 से 27 फरवरी
बृज होली फेस्ट भरतपुर 24-25 मार्च
राजस्थान दिवसजयपुर 27-30 मार्च
TTF कोलकाता26 से 28 फरवरी
TTF अहमदाबाद4 से 6 मार्च
IITMहैदराबाद 16 से 17 मार्च
OTM मुम्बई 19 से 21 मार्च
SATTE नोएडा 24 से 26 मार्च


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चालू पर्यटन सत्र में प्रदेश में एक करोड़ पर्यटकों को लाने का लक्ष्य रखा है. इसके बाद से ही मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता, निदेशक निशांत जैन व अन्य अधिकारी भी लगातार इस लक्ष्य के लिए बैठक, दौरे और मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हालांकि देश और प्रदेश के साथ ही पूरी दुनिया में कोरोना के चलते अंतर्राष्ट्रीय आवागमन लगभग बंद हैं. यूरोप में भी आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है. ऐसे में राजस्थान पर्यटन का पूरा फोकस घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने पर है.

जयपुर. कोरोना के बावजूद सर्दियों की शुरुआत के साथ ही जिस तरह से प्रदेश में सैलानियों का सैलाब उमड़ा है. उससे लगता है कि राजस्थान पर्यटन अपने उद्देश्य में सफल रहा है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि देश में एक बार फिर राजस्थान पर्यटन शीर्ष स्थान हासिल कर लेगा. कोरोना वायरस और आर्थिक मंदी से प्रभावित पर्यटन क्षेत्र में मार्च का महीना माहौल बदलेगा. फरवरी के अंतिम सप्ताह और मार्च में राजस्थान पर्यटन जहां 4 मेले उत्सव आयोजित किया जा रहा है. वहीं 5 घरेलू मार्ट्स में शामिल होगा.

कोरोना और आर्थिक मंदी से प्रभावित पर्यटन का मार्च का महीना बदलेगा माहौल

राजस्थान पर्यटन का फोकस है कि कोरोना काल में इन इवेंट्स के माध्यम से प्रदेश में एक कैलेंडर वर्ष में एक करोड़ पर्यटकों के आंकड़े को छूने का प्रयास किया जाए. मार्च में राजस्थान पर्यटन जयपुर से पूर्व में कोलकाता, पश्चिम में अहमदाबाद और मुंबई, दक्षिण में हैदराबाद और उत्तर में नोएडा तक की यात्रा तय करेगा. इस दौरान 9 बड़े पर्यटन ईवेंट्स आयोजित होंगे, जोकि कोरोना संकट के दौर में राजस्थान पर्यटन को 'पायोनियर' बनने के लक्ष्य तक ले जा सकते हैं.

इस बार फरवरी में मार्च में जैसलमेर में विश्व प्रसिद्ध मरु उत्सव हो रहा है, जिसमें देश विदेश के सैलानी सतरंगी संस्कृति के प्रतीक होली के रंगों से एक दूसरे को सराबोर दिखाई देंगे. वहीं बृज की होली और राजस्थान दिवस का भी भव्य आयोजन की भी तैयारी चल रही है. हालांकि कोविड प्रोटोकॉल के चलते धूलंडी उत्सव का आयोजन इस बार भी नहीं होगा. इस दौरान देशभर में आयोजित होने वाले 5 मार्ट्स में भी राजस्थान मंडप लगाया जाएगा और दर्जनभर से ज्यादा रोड शो भी होंगे.

पढ़ें- Rajasthan Budget: कल भूले, CM ने आज बची बजट घोषणाओं को सदन में पढ़ा, कंफ्यूजन किया दूर

पर्यटन विभाग के निदेशक निशान्त जैन सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी अलग-अलग आयोजनों में शिरकत करेंगे. अधिकारी इन आयोजनों में शामिल होकर राजस्थान पर्यटन का प्रमोशन करेंगे. यही नहीं शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स का भी सितंबर से संचालन करने की योजना है. इन पर्यटन इवेंट में शाही गाड़ी का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा. विभिन्न मेले उत्सव और पर्यटन इवेंट आयोजित करने के पीछे यही मकसद है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पर्यटन गतिविधियों को सुचारू किया जाए.

ईवेंटस्थानतिथि
मरु महोत्सव जैसलमेर24 से 27 फरवरी
बेणेश्वर मेला डूंगरपुर 23 से 27 फरवरी
बृज होली फेस्ट भरतपुर 24-25 मार्च
राजस्थान दिवसजयपुर 27-30 मार्च
TTF कोलकाता26 से 28 फरवरी
TTF अहमदाबाद4 से 6 मार्च
IITMहैदराबाद 16 से 17 मार्च
OTM मुम्बई 19 से 21 मार्च
SATTE नोएडा 24 से 26 मार्च


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चालू पर्यटन सत्र में प्रदेश में एक करोड़ पर्यटकों को लाने का लक्ष्य रखा है. इसके बाद से ही मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता, निदेशक निशांत जैन व अन्य अधिकारी भी लगातार इस लक्ष्य के लिए बैठक, दौरे और मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हालांकि देश और प्रदेश के साथ ही पूरी दुनिया में कोरोना के चलते अंतर्राष्ट्रीय आवागमन लगभग बंद हैं. यूरोप में भी आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है. ऐसे में राजस्थान पर्यटन का पूरा फोकस घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.