हाड़ौती में दो लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसल बाढ़ में खराब, झालावाड़ सबसे ज्यादा प्रभावित
राजस्थान के हाड़ौती संभाग में 1175703 हेक्टेयर में खरीफ की बुवाई हुई है. जिसमें करीब 195186 हेक्टेयर की फसल खराबा प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक के अनुसार अभी सटीक आकलन नहीं लग पाया है. हालांकि, प्रारंभिक आकलन से आंकड़े बढ़ेंगे और यह दो लाख हेक्टेयर से भी ज्यादा पहुंच सकते हैं.
रिटायरमेंट से 5 दिन पहले 50 हजार की रिश्वत लेते DEO गिरफ्तार, दो दलाल भी चढ़े ACB के हत्थे
बाड़मेर में एसीबी जैसलमेर टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. शिक्षा अधिकारी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाला था. मामले में दो दलालों को भी गिरफ्तार किया गया है.
जयपुर में एसीबी की कार्रवाई, 6 लाख की रिश्वत लेते SHO गिरफ्तार
जयपुर में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने जयपुर में 6 लाख की रिश्वत लेते SHO को गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और फिर आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
सियासत के जादूगर गहलोत से एक कदम आगे चल रहे उनके प्रतिद्वंदी, ये घटनाएं यही कर रहीं इशारा
राजनीति में सही समय पर उठाए गए कदम का महत्व हर कोई जानता है. सियासी बिसात में एक भी चाल सही और सटीक चलने से चूके तो सियासी चर्चाओं का केंद्र बनना तय है. ऐसा ही कुछ सूबे के सीएम और राजनीति के जादूगर अशोक गहलोत के साथ देखने को मिल रहा है. राजनीति में अपनी चाल से कई धुरंधरों को मात दे चुके गहलोत इन दिनों प्रदेश की सियासत में सही मैसेज देने में पीछे रह जा रहे हैं.
उदयपुर में पानी के तेज बहाव में बाइक समेत बहे दंपती, रेस्क्यू टीम कर रही तलाश
उदयपुर में पानी के तेज बहाव में बाइक समेत एक दंपती बह गए. सुखेर थाना क्षेत्र के लोयरा के राठौड़ों का गुड़ा पुलिया पर हादसा हो गया. फिलहाल रेस्क्यू टीम दोनों की तलाश कर रही है.
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022, प्रदेश के दो शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित
देशभर के 46 शिक्षकों को राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए चुना गया है. इनमें लागतार दूसरी बार राजस्थान के 2 शिक्षकों का चयन हुआ है. इनमें उदयपुर के शिक्षक दुर्गाराम और दूसरी शिक्षिका बीकानेर की सुनीता का नाम शामिल है.
Student Union Election दो बहुओं ने स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय चुनाव को बनाया रोचक
स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव मामले में प्रत्याशियों व समर्थकों ने पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव में एक ही गांव की दो बहुओं में भी रोचक मुकाबला हो रहा है, जिसमें चिरानी गांव की दो बहुएं आमने सामने हैं. दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव जाकर प्रचार कर रही हैं.
छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, कल होगा मतदान
भीलवाड़ा में छात्र संगठन के प्रत्याशी तैयारियों में जुटे हैं. सभी सरकारी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के लिए कल मतदान होगा. इसे लेकर कल सभी कॉलेजों में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
JNVU छात्र संघ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आपस में भिड़े छात्र, पुलिस ने भांजी लाठियां
छात्र संघ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जेएनवीयू नया परिसर, पुराना परिसर और केएन कॉलेज के बाहर प्रत्याशियों और समर्थकों का भारी जमावड़ा हुआ. इस दौरान एनएसयूआी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. उनको नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने डंडे फटकारे और मौके से दोनों पक्षों के समर्थकों को खदेड़ दिया.
IIT हैदराबाद इंटरप्रिटेशन सेंटर को बनाएगा हाईटेक, वर्चुअली होगा घना घूमने का अहसास
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के डॉ सलीम अली इंटरप्रिटेशन सेंटर को हाईटेक बनाया जा रहा है. जिसके बाद पर्यटकों को एक ही जगह पर वर्चुअली पूरा घना घूमने का आनंद मिल सकेगा. पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट.