हाईकोर्ट की खंडपीठ का आदेश रद्द, आरसीए चुनाव पर रोक से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की खंडपीठ के आदेश को रद्द करते हुए श्रीगंगानगर, नागौर और अलवर जिला क्रिकेट संघों को संबद्धता को बहाल कर दिया है. वहीं अदालत ने होने वाले आरसीए के चुनावों पर (RCA election) भी रोक लगाने से इनकार कर दिया है.
कोटा में पागल डॉग का आतंक, 24 लोगों को कर चुका है घायल
कोटा शहर में डॉग का आतंक देखने को मिला है. शहर में एक पागल डॉग ने अब तक 24 लोगों को (fear of dogs in kota) घायल कर चुका है. इसमें कातोली कस्बे के 10 लोग और जटवाड़ा क्षेत्र के 14 लोग शामिल हैं. सभी का इलाज चल रहा है.
Udaipur Beheading Case : कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच पूरी करने के लिए NIA ने मांगा समय
एनआईए मामलों की विशेष अदालत में एनआईए ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में आरोप पत्र पेश करने के लिए 90 दिन का समय और मांगा है. एनआईए की ओर से कहा गया कि प्रकरण में जांच जारी है और कुछ आरोपियों की तलाश की जा रही है. ऐसे में अनुसंधान पूरा होने में समय लगने की संभावना है.
जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़े 6 नकली पुलिसकर्मी, आरोपियों में खो-खो का गोल्ड मेडलिस्ट भी शामिल
जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने (kardhani police station in jaipur) पुलिसकर्मी बनकर डकैती की कोशिश करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने शुक्रवार को इस गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. डकैती डालने वाले 4 आरोपियों के साथ बदमाशों को शरण देने वाले दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दुष्कर्म मामले में रोहित जोशी को मिली अग्रिम जमानत रद्द करने से इनकार
राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी (Rape case against Rohit Joshi) को मिली अग्रिम जमानत को एनडीपीएस मामलों की विशेष अदालत ने रद्द करने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने रोहित जोशी के खिलाफ ऐसे ठोस साक्ष्य पेश नहीं किए हैं, जिससे अग्रिम जमानत का दुरुपयोग साबित होता हो.
भरतपुर की 80 फीसदी तेल मिलें ठप, 8000 मजदूरों के सामने 'रोटी' का संकट
मंडियों में सरसों की आवक कम होने के कारण भरतपुर में लगभग 80 प्रतिशत (Bharatpur oil mills facing crisis) तेल मिलें ठप पड़ी हैं. बाकी के 20 प्रतिशत भी बंद होने की कगार पर हैं. वहीं इसके कारण जिले में 8000 से ज्यादा मजदूरों के सामने रोजगार का संकट भी खड़ा हो गया है. पढ़िए ये रिपोर्ट...
Rajasthan Highcourt : चारागाह भूमि आवंटन मामले में कलेक्टर सहित अधिकारियों को नोटिस जारी
राजस्थान हाइकोर्ट की जयपुर बेंच ने चारागाह भूमि को सामाजिक संस्था को आवंटित करने के (Allotment of pasture land to Social organization) मामले में नोटिस जारी कर कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारी से जवाब तलब किया है.
ACB Action in Sikar : 2.10 लाख रुपए की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार
जयपुर एसीबी की ग्रामीण इकाई ने कार्रवाई करते हुए सीकर जिले के जैतुसर सरपंच (ACB arrested Sarpanch in Sikar) को 2.10 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. सरपंच ने बिलों का भुगतान और अमानत राशि लौटाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.
Rajasthan Highcourt: कैट ही कर सकती है केन्द्रीय कार्मिकों के सेवा मामलों की सुनवाई
केंद्रीय सेवा में कार्यरत कार्मिकों के सेवा मामलों की सुनवाई का अधिकार केवल केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण को ही है. हाईकोर्ट में केंद्रीय कार्मिकों (Rajasthan Highcourt) की सेवा प्रकरण से जुड़ी याचिका पोषणीय नहीं है.
पुष्कर हिंदुओं का एक बड़ा तीर्थ स्थल है. यहां बारहो मास श्रद्धालुओं की भीड़ देखते बनती है, लेकिन यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ब्रह्मनगरी की एक खास मिठाई खासा (Pushkar special sweets) आकर्षित करती है. जिसके मिठास की चर्चा आज देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है.