राजस्थान कांग्रेस में सबकुछ ठीकठाक नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और विधायक सचिन पायलट के बीच रस्साकशी का 'खेल' बदस्तूर जारी है. एक तरफ जहां गहलोत का पायलट पर निशाना साधना लगातार जारी है, वहीं पायलट का 'नीलकंठ' स्टाइल बदलते दौर की सियासत का इशारा भी करता है. गहलोत का पायलट पर हमलावर (Gehlot targets Pilot) होना और राहुल गांधी की ओर से पायलट के सब्र की तारीफ करना सामान्य तो नहीं है.
राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद राज्य में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. इस बीच बुधवार को राजसमंद जिले के भीम कस्बे में प्रदर्शन कर रहे (Protest in Rajsamand) लोग पुलिस से भिड़ गए. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने धारदार हथियार से पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अजमेर रेफर किया गया है. जनें क्या है पूरा मामला....
राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड में (Tailor Beheaded in Udaipur) बड़ा खुलासा सामने आया है. बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में आरोपियों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. दोनों में से एक आरोपी पाकिस्तान जाकर आया है. राजस्थान गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के मुताबिक आरोपी गौस मोहम्मद 45 दिन पाकिस्तान, कुछ दिन अरब देश और उसके बाद कुछ दिन तक नेपाल में रहकर आया था. वहीं, इस मामले में NIA ने केस दर्ज कर लिया है.
Udaipur Tailor Killed: मारे गए दर्जी कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा बोली- आरोपियों को फांसी दो...
उदयपुर में दो हमलावरों के हाथों मारे गए दर्जी कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा ने हत्यारों को फांसी की सजा (Killed Kanhiyalal Wife Demands Death Penalty ) दिए जाने की मांग रखी है. रोते हुए उसकी पत्नी ने धमकी के बाद के हालातों का जिक्र किया है. बेटे यश ने भी पिता के कातिलों के लिए फांसी की सजा मांगी है.
उदयपुर हत्याकांड को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने NIA को निर्देश जारी किए (MHA On Udaipur Murder) हैं. मंत्रालय ने केन्द्रीय जांच एजेंसी को इस केस को अपने हाथों में लेने को कहा है. पेशे से दर्जी कन्हैयालाल की मंगलवार को निर्मम हत्या कर दी गई थी.
Udaipur Murder Case: राजस्थान के मंत्री बोले- पब्लिक को ही ठोक देना चाहिए था हत्यारों को
उदयपुर हत्याकांड को लेकर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बड़ा बयान (Pratap Singh Khachariyawas on Udaipur Murder Case) दिया है. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि जो भी आरोपी है उसे ठोककर मारेंगे. खाचरियावास ने कहा कि इन आरोपियों को पब्लिक को उसी समय ठोक देना चाहिए था.
उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है. सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. एनआईए की टीम और एसआईटी उदयपुर में मौजूद है. वहीं, 'कन्हैयालाल अमर रहें' नारों के बीच पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा, जहां अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में आरोपियों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. दोनों में से एक आरोपी पाकिस्तान जाकर आया है.
बांसवाड़ा एसीबी ने जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के एक्सईएन और एईएन को भुगतान के बदले रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (XEN and AEN arrested in bribe case) है. दोनों अधिकारियों ने एनिकट निर्माण के भुगतान के बदले घूस मांगी थी. एसीबी ने दोनों अधिकारियों को अलग-अलग जगह से 45-45 हजार रुपए लेते पकड़ा. मामले में इसी विभाग के अधीक्षण अभियंता ने भी घूस ली. इसके खिलाफ जांच की जा रही है.
प्रदेश सरकार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की संख्या में इजाफा करती जा रही है. 208 स्कूलों के साथ शुरू हुई इस योजना में अब विद्यालयों की कुल संख्या 1182 तक पहुंच गई है. हालांकि स्कूलों के हिसाब से पर्याप्त स्टाफ लगाना बड़ी चुनौती बना हुआ (Vacant posts in Mahatma Gandhi English Medium Schools) है. इसके चलते विभाग ने गेस्ट फेकल्टी सहित अलग शिक्षक कैडर बनाने की बात कही है. देखिये यह रिपोर्ट...
उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) को लेकर प्रदेश सरकार अपनों के ही निशाने पर आ गई है. पार्टी के भीतर से ही सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ आवाज उठ रही है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के खास आचार्य प्रमोद ने ट्वीट कर ताना मारा (Acharya Pramod Targets Gehlot) है. अटल जी की वो सीख याद दिलाई है जो उन्होंने गोदरा दंगे के बाद तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी को दी थी.