ETV Bharat / city

TOP 10 @ 9 AM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - Jaipur news

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10
एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 9:07 AM IST

Udaipur Kanhaiyalal Murder Case: एमबी अस्पताल में मेडिकल ज्यूरिस्ट टीम कर रही पोस्टमॉर्टम, एनआईए टीम दिल्ली से उदयपुर के लिए रवाना

उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल के शव का पोस्टमॉर्टम ( Udaipur Murder Case) एमबी अस्पताल में मेडिकल ज्यूरिस्ट टीम कर रही है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मॉर्चरी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पोस्टमॉर्टम किए जाने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. अंतिम संस्कार कहां होगा फिलहाल इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.

Udaipur Murder Case: पुलिस के हत्थे चढ़े उदयपुर के गुनहगार! वीडियो वायरल

उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल का निर्ममता से कत्ल ( Tailor Kanhaiya lal murdered) करने वाले कातिलों को पुलिस ने राजसमंद से पकड़ा है. दोनों दोषी कायराना हरकत को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल से भाग रहे थे. वारदात के बाद पूरे इलाके में की गई नाकेबंदी की गई थी, जिससे दोनों बचने की कोशिश कर रहे थे. 13 किलोमीटर तक दोनों का पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया. देखें इन खूंखार हत्यारों (Man beheaded In Udaipur) की गिरफ्तारी का वीडियो!

Murder in Udaipur : शहर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली थी पोस्ट...

राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े (Murder in Udaipur) युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आनन-फानन में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी मनोज चौधरी भी मौके पर पहुंचे. इस घटना को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने दुकानों को बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी. उदयपुर में अगले 24 घंटे के लिए इंटनेट सेवा बंद कर दी गई है.

BJP Focuses on South: तेलंगाना में कमल खिलाने की कवायद तेज, कार्यसमिति की बैठक से 48 घंटे पहले जमीन टटोलेंगे नेतागण...राजस्थान के ये नेता होंगे शामिल!

हैदराबाद में होने वाली भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में राजस्थान से भी करीब एक दर्जन बीजेपी के नेता पहुंचेंगे (BJP focuses on South). इन दिग्गजों को पार्टी ने संबंधित विधानसभा क्षेत्र में बैठक करने के लिए 48 घंटे पहले ही तेलंगाना बुलाया है. मकसद तेलंगाना के कल्चर से रूबरू कराना है.

Cyber Attack: डार्क और डीप वेब के चंगुल में फंसा नाबालिग अजमेर पहुंचा, मां के खाते से उड़ाए थे 5 लाख

साइबर हैकर्स इन दिनों लोगों को ठगने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं. इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग के जरिए हैकर्स छोटे बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं (Cyber hackers targeting children for cheating). ऐसा ही एक मामला अजमेर से आया है,जहां एक भटक रहे बच्चे की काउंसलिंग करने पर कई चौकाने वाले खुलासे हुए.

Sachin Pilot On Gehlot : पायलट ने सीएम गहलोत को उन्हीं के अंदाज में दिया जवाब! विधायकों मंत्रियों को गंभीरता से न लेने वाले मंत्र को ही बनाया आधार

पायलट का खुद को 'निकम्मा नकारा' कहना अपेक्षा के उलट था. जिस अंदाज में उन्होंने गहलोत पर पूछे गए सवाल को टाल दिया वो चर्चा ए आम बन गया (Pilot Clever Attack On Gehlot). कहा जाने लगा है कि सीएम को पिता तुल्य बता सचिन पायलट ने चतुराई का उदाहरण पेश किया साथ ही राहुल गांधी के धैर्य वाली बात को दोहरा अपनी हैसियत का अंदाजा दिला दिया.

Ruckus in Nagaur : खजवाना गांव में बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने भांजी लाठियां...कुचेरा SHO का सिर फूटा

नागौर जिले के खजवाना गांव में मंगलवार को बवाल हो गया. फायरिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी. इस दौरान समझाइश करने पर भी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी और मौके पर भगदड़ मच गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर Stone Pelting on Nagaur Police) पथराव किया, जिसमें कुचेरा एसएचओ का सिर फूट गया. जानिए क्या है पूरा मामला...

JEE MAIN 2022: जुलाई अटेम्प्ट में एक लाख से ज्यादा नए आवेदन, रजिस्ट्रेशन के लिए 30 जून अंतिम तिथि

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जुलाई अटेम्प्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून (JEE Main July attempt application last date) है. अब तक 1 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. हालां​कि यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितने नए परीक्षार्थी हैं और कितने ऐसे हैं जो जून अटेम्प में भी भाग ले चुके हैं. ऐसे में इस वर्ष यूनिक कैंडिडेट की संख्या क्या रहेगी, इस पर संशय बना हुआ है.

राजस्थान की सभी ग्राम पंचायत स्तर पर बनेंगे ‘पंचायत मिनी सचिवालय’

राजस्थान की सभी ग्राम पंचायत स्तर पर 'पंचायत मिनी सचिवालय' (Panchayat Mini Secretariat) बनेंगे. मुख्य सचिव ने 2022-23 की इस बजट घोषणा को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम क्या हैं आज! चेक करें यहां

Petrol-Diesel Price on 29 June: लगातार 39वें दिन पेट्रोल के दाम जस के तस हैं. आने वाले दिनों में इसमें बढ़त की आशंका विशेषज्ञ जता रहे हैं. आज भी पेट्रोल डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दाम न बढ़े हैं न घटे हैं. आज भी दाम स्थिर (Petrol Diesel Price in Rajasthan) हैं.

Udaipur Kanhaiyalal Murder Case: एमबी अस्पताल में मेडिकल ज्यूरिस्ट टीम कर रही पोस्टमॉर्टम, एनआईए टीम दिल्ली से उदयपुर के लिए रवाना

उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल के शव का पोस्टमॉर्टम ( Udaipur Murder Case) एमबी अस्पताल में मेडिकल ज्यूरिस्ट टीम कर रही है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मॉर्चरी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पोस्टमॉर्टम किए जाने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. अंतिम संस्कार कहां होगा फिलहाल इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.

Udaipur Murder Case: पुलिस के हत्थे चढ़े उदयपुर के गुनहगार! वीडियो वायरल

उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल का निर्ममता से कत्ल ( Tailor Kanhaiya lal murdered) करने वाले कातिलों को पुलिस ने राजसमंद से पकड़ा है. दोनों दोषी कायराना हरकत को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल से भाग रहे थे. वारदात के बाद पूरे इलाके में की गई नाकेबंदी की गई थी, जिससे दोनों बचने की कोशिश कर रहे थे. 13 किलोमीटर तक दोनों का पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया. देखें इन खूंखार हत्यारों (Man beheaded In Udaipur) की गिरफ्तारी का वीडियो!

Murder in Udaipur : शहर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली थी पोस्ट...

राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े (Murder in Udaipur) युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आनन-फानन में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी मनोज चौधरी भी मौके पर पहुंचे. इस घटना को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने दुकानों को बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी. उदयपुर में अगले 24 घंटे के लिए इंटनेट सेवा बंद कर दी गई है.

BJP Focuses on South: तेलंगाना में कमल खिलाने की कवायद तेज, कार्यसमिति की बैठक से 48 घंटे पहले जमीन टटोलेंगे नेतागण...राजस्थान के ये नेता होंगे शामिल!

हैदराबाद में होने वाली भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में राजस्थान से भी करीब एक दर्जन बीजेपी के नेता पहुंचेंगे (BJP focuses on South). इन दिग्गजों को पार्टी ने संबंधित विधानसभा क्षेत्र में बैठक करने के लिए 48 घंटे पहले ही तेलंगाना बुलाया है. मकसद तेलंगाना के कल्चर से रूबरू कराना है.

Cyber Attack: डार्क और डीप वेब के चंगुल में फंसा नाबालिग अजमेर पहुंचा, मां के खाते से उड़ाए थे 5 लाख

साइबर हैकर्स इन दिनों लोगों को ठगने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं. इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग के जरिए हैकर्स छोटे बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं (Cyber hackers targeting children for cheating). ऐसा ही एक मामला अजमेर से आया है,जहां एक भटक रहे बच्चे की काउंसलिंग करने पर कई चौकाने वाले खुलासे हुए.

Sachin Pilot On Gehlot : पायलट ने सीएम गहलोत को उन्हीं के अंदाज में दिया जवाब! विधायकों मंत्रियों को गंभीरता से न लेने वाले मंत्र को ही बनाया आधार

पायलट का खुद को 'निकम्मा नकारा' कहना अपेक्षा के उलट था. जिस अंदाज में उन्होंने गहलोत पर पूछे गए सवाल को टाल दिया वो चर्चा ए आम बन गया (Pilot Clever Attack On Gehlot). कहा जाने लगा है कि सीएम को पिता तुल्य बता सचिन पायलट ने चतुराई का उदाहरण पेश किया साथ ही राहुल गांधी के धैर्य वाली बात को दोहरा अपनी हैसियत का अंदाजा दिला दिया.

Ruckus in Nagaur : खजवाना गांव में बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने भांजी लाठियां...कुचेरा SHO का सिर फूटा

नागौर जिले के खजवाना गांव में मंगलवार को बवाल हो गया. फायरिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी. इस दौरान समझाइश करने पर भी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी और मौके पर भगदड़ मच गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर Stone Pelting on Nagaur Police) पथराव किया, जिसमें कुचेरा एसएचओ का सिर फूट गया. जानिए क्या है पूरा मामला...

JEE MAIN 2022: जुलाई अटेम्प्ट में एक लाख से ज्यादा नए आवेदन, रजिस्ट्रेशन के लिए 30 जून अंतिम तिथि

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जुलाई अटेम्प्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून (JEE Main July attempt application last date) है. अब तक 1 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. हालां​कि यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितने नए परीक्षार्थी हैं और कितने ऐसे हैं जो जून अटेम्प में भी भाग ले चुके हैं. ऐसे में इस वर्ष यूनिक कैंडिडेट की संख्या क्या रहेगी, इस पर संशय बना हुआ है.

राजस्थान की सभी ग्राम पंचायत स्तर पर बनेंगे ‘पंचायत मिनी सचिवालय’

राजस्थान की सभी ग्राम पंचायत स्तर पर 'पंचायत मिनी सचिवालय' (Panchayat Mini Secretariat) बनेंगे. मुख्य सचिव ने 2022-23 की इस बजट घोषणा को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम क्या हैं आज! चेक करें यहां

Petrol-Diesel Price on 29 June: लगातार 39वें दिन पेट्रोल के दाम जस के तस हैं. आने वाले दिनों में इसमें बढ़त की आशंका विशेषज्ञ जता रहे हैं. आज भी पेट्रोल डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दाम न बढ़े हैं न घटे हैं. आज भी दाम स्थिर (Petrol Diesel Price in Rajasthan) हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.