ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Jaipur latest news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news today 28 September
Rajasthan top 10 news today 28 September
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 3:00 PM IST

केन्द्र ने PFI पर लगाया बैन, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने किया स्वागत

केन्द्र सरकार के PFI पर लगाए बैन (ban on Popular Front of India) को जयपुर स्थित सूफी सज्जादानशीन काउंसिल चेयरमैन समेत विभिन्न धर्मगुरुओं से सही ठहराया है.

नोटिस पाने वाले गहलोत समर्थक धर्मेंद्र राठौड़ ने पायलट को बताया गद्दार

कांग्रेस आलाकमान से नोटिस मिलने के बाद ईटीवी भारत ने आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ से बातचीत की. इस दौरान धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि सचिन पायलट ने गद्दारी (Dharmendra Rathore on Sachin Pilot) की है.

Congress Political Crisis: अब अवाना बोले- इस्तीफा सौंप नहीं की अनुशासनहीनता, आलाकमान को दी सलाह!

बसपा से कांग्रेस में शामिल 6 विधायकों में से एक जोगिंदर सिंह अवाना ने इस्तीफा प्रकरण को Justify किया है (Jogindra Awana advises High Command). साथ ही जोर देकर कहा है कि आलाकमान इसे अनुशासनहीनता न मानकर गहनता से विचार करे, विधायकों की भावनाओं का सम्मान करे नहीं तो आगे चलकर नुकसान झेलना पड़ सकता है.

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, यहीं पर हैं कुछ ऐसे कछुए, जिनकी उम्र है 200 पार!

दुनियाभर में पक्षियों के स्वर्ग के रूप में पहचाना जाने वाला केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान जैव विविधता का खजाना है. यहां पक्षियों के साथ ही अन्य जीवों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी है. पूरे प्रदेश में पाए जाने वाले कछुओं की 80% प्रजातियां अकेले केवलादेव उद्यान में मौजूद हैं. इतना ही नहीं यहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद कछुओं में से कई कछुओं की उम्र तो 200 वर्ष से भी अधिक बताई जाती है.

जयपुर के चोरों ने अपनाई अनोखी ट्रिक! देखें कैसे किए आभूषण पार

राजधानी के करधनी थाना इलाके में मंगलवार सुबह ज्वेलरी खरीदने का झांसा दे दुकान में घुसे 3 बदमाशों ने सुनार को बातों में उलझा कर 1 किलो से अधिक चांदी और 9 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर (Theft in Jaipur) लिए. बदमाशों के जाने के बाद जब सुनार ने ज्वेलरी संभाली और दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तब उसे वारदात का पता चला.

Gold and Silver Price Today: सोने के दाम स्थिर, चांदी हुई सस्ती...जानिए आज के भाव

जयपुर सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव स्थिर रहे और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली (Gold and Silver Price Today). सोने के भाव 50,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहे. वहीं चांदी 800 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है.

Soumya Gurjar dismissal case- गहलोत सरकार अब बेनकाब, हाईकोर्ट में केविएट दायर करेंगे

राज्य सरकार के जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर को बर्खास्त करने के मामले (Soumya Gurjar dismissal case) में बीजेपी ने बड़ा आरोप (BJP accuses Gehlot government) लगाया है. बीजेपी की ओर से कहा गया कि राज्य सरकार बीजेपी शासित निकायों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.

मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का बड़ा बयान: बोले- गहलोत को 14 साल का अनुभव, इस साल भी पूरा करेंगे टर्म

प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम (Rajasthan Congress Political Crisis) को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अशोक गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री हैं, उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में 14 साल का अनुभव है और वो ये टर्म भी पूरा करेंगे. मंत्री ने अपनी बात भरतपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कही.

सत्ता या संगठन?....क्लीन चिट के बाद गहलोत आज जा रहे हैं दिल्ली, सोनिया से मुलाकात के बाद होगा फैसला

कांग्रेस आलाकमान से क्लीन चिट मिलने के बाद सीएम अशोक गहलोत आज दोपहर में दिल्ली (Ashok Gehlot Delhi Tour) जाएंगे. माना जा रहा है कि गहलोत दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात (Ashok Gehlot can meet Sonia Gandhi) करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

कांग्रेस विधायकों को नोटिस देने पर बोले पूनिया- गलती SP करे और सस्पेंड सिपाही को कर दिया जाए...यह वैसा ही नोटिस

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया उदयपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना (Satish Poonia targets Congress) साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक ऐसी सरकार है जो न तो जनता का भला कर पा रही है और न ही अपनी पार्टी का. ऐसी सरकार से भगवान ही बचाए.

केन्द्र ने PFI पर लगाया बैन, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने किया स्वागत

केन्द्र सरकार के PFI पर लगाए बैन (ban on Popular Front of India) को जयपुर स्थित सूफी सज्जादानशीन काउंसिल चेयरमैन समेत विभिन्न धर्मगुरुओं से सही ठहराया है.

नोटिस पाने वाले गहलोत समर्थक धर्मेंद्र राठौड़ ने पायलट को बताया गद्दार

कांग्रेस आलाकमान से नोटिस मिलने के बाद ईटीवी भारत ने आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ से बातचीत की. इस दौरान धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि सचिन पायलट ने गद्दारी (Dharmendra Rathore on Sachin Pilot) की है.

Congress Political Crisis: अब अवाना बोले- इस्तीफा सौंप नहीं की अनुशासनहीनता, आलाकमान को दी सलाह!

बसपा से कांग्रेस में शामिल 6 विधायकों में से एक जोगिंदर सिंह अवाना ने इस्तीफा प्रकरण को Justify किया है (Jogindra Awana advises High Command). साथ ही जोर देकर कहा है कि आलाकमान इसे अनुशासनहीनता न मानकर गहनता से विचार करे, विधायकों की भावनाओं का सम्मान करे नहीं तो आगे चलकर नुकसान झेलना पड़ सकता है.

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, यहीं पर हैं कुछ ऐसे कछुए, जिनकी उम्र है 200 पार!

दुनियाभर में पक्षियों के स्वर्ग के रूप में पहचाना जाने वाला केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान जैव विविधता का खजाना है. यहां पक्षियों के साथ ही अन्य जीवों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी है. पूरे प्रदेश में पाए जाने वाले कछुओं की 80% प्रजातियां अकेले केवलादेव उद्यान में मौजूद हैं. इतना ही नहीं यहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद कछुओं में से कई कछुओं की उम्र तो 200 वर्ष से भी अधिक बताई जाती है.

जयपुर के चोरों ने अपनाई अनोखी ट्रिक! देखें कैसे किए आभूषण पार

राजधानी के करधनी थाना इलाके में मंगलवार सुबह ज्वेलरी खरीदने का झांसा दे दुकान में घुसे 3 बदमाशों ने सुनार को बातों में उलझा कर 1 किलो से अधिक चांदी और 9 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर (Theft in Jaipur) लिए. बदमाशों के जाने के बाद जब सुनार ने ज्वेलरी संभाली और दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तब उसे वारदात का पता चला.

Gold and Silver Price Today: सोने के दाम स्थिर, चांदी हुई सस्ती...जानिए आज के भाव

जयपुर सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव स्थिर रहे और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली (Gold and Silver Price Today). सोने के भाव 50,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहे. वहीं चांदी 800 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है.

Soumya Gurjar dismissal case- गहलोत सरकार अब बेनकाब, हाईकोर्ट में केविएट दायर करेंगे

राज्य सरकार के जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर को बर्खास्त करने के मामले (Soumya Gurjar dismissal case) में बीजेपी ने बड़ा आरोप (BJP accuses Gehlot government) लगाया है. बीजेपी की ओर से कहा गया कि राज्य सरकार बीजेपी शासित निकायों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.

मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का बड़ा बयान: बोले- गहलोत को 14 साल का अनुभव, इस साल भी पूरा करेंगे टर्म

प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम (Rajasthan Congress Political Crisis) को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अशोक गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री हैं, उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में 14 साल का अनुभव है और वो ये टर्म भी पूरा करेंगे. मंत्री ने अपनी बात भरतपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कही.

सत्ता या संगठन?....क्लीन चिट के बाद गहलोत आज जा रहे हैं दिल्ली, सोनिया से मुलाकात के बाद होगा फैसला

कांग्रेस आलाकमान से क्लीन चिट मिलने के बाद सीएम अशोक गहलोत आज दोपहर में दिल्ली (Ashok Gehlot Delhi Tour) जाएंगे. माना जा रहा है कि गहलोत दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात (Ashok Gehlot can meet Sonia Gandhi) करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

कांग्रेस विधायकों को नोटिस देने पर बोले पूनिया- गलती SP करे और सस्पेंड सिपाही को कर दिया जाए...यह वैसा ही नोटिस

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया उदयपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना (Satish Poonia targets Congress) साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक ऐसी सरकार है जो न तो जनता का भला कर पा रही है और न ही अपनी पार्टी का. ऐसी सरकार से भगवान ही बचाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.