ETV Bharat / city

TOP 10 @ 7 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 7:25 PM IST

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

Rajasthan latest news,  Jaipur latest Hindi news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को सियासी फुटबॉल न बनाएं, केंद्र और राज्य मिलकर काम करे : रामपाल जाट

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच सियासी आरोप प्रत्यारोप लगातार लग रहे हैं. केंद्र सरकार इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने में कानूनी अड़चनें बता रही है लेकिन अब किसान महासभा ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट (Rampal Jat on ERCP) ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को सियासी फुटबॉल बनाने की बजाए सिंचाई प्रधान बनाने के लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करें.

Udaipur Murder Case: मालदास स्ट्रीट पर फिर पटरी पर लौटने लगा कारोबार...व्यापारी बोले- अब डर नहीं, लोग कर रहे खरीदारी

उदयपुर में 28 जून को कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या हुई थी. इस जघन्य हत्याकांड के बाद लोगों में खौफ का माहौल बन गया था. उदयपुर का मालदास स्ट्रीट, जहां कन्हैयालाल की हत्या हुई थी, उस बाजार में जाने से लोग कतराने लगे थे. लेकिन इस घटना के 25 दिन बाद अब बाजार दोबारा पटरी पर (Udaipur Maldas Street business back on track) लौटने लगा है. ईटीवी भारत ने यहां व्यापारियों से बातचीत की. जानें व्यापारियों ने क्या कहा...

आत्मदाह करने वाले संत के निधन से गरमाई सियासत, बीजेपी ने गहलोत सरकार को ठहराया जिम्मेदार...नड्डा ने बनाई उच्च स्तरीय समिति

भरतपुर जिले में अवैध खनन को लेकर धरने के बीच खुद को आग लगाने वाले संत विजय दास का नई दिल्ली में देर रात निधन हो गया. संत विजय दास के निधन के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी नेताओं ने संत के निधन का जिम्मेदार प्रदेश की गहलोत सरकार को ठहराया (BJP targets Gehlot govt) है. वहीं, अवैध खनन और संत विजय दास के आत्मदाह मामले पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

अंतरराष्ट्रीय तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो बार में सीमा पार पाक से आई 15 पैकेट हेरोइन, आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

बाड़मेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर से हेरोइन तस्कर सक्रिय हो गए हैं. हाल ही एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया (International smuggler arrested in Barmer) है. इससे 5 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं. तस्कर को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है. तस्कर ने स्वीकार किया है कि सीमा पार पाकिस्तान से दो बार में 15 पैकेट हेरोइन भारत आई. इसे आरोपी ने ही दिल्ली व पंजाब में सप्लाई किया.

REET 2022 Questions: रीट परीक्षा में तेजाजी महाराज और फूलडोल से जुड़े सवाल ने छात्रों को उलझाया, रेबीज और डेंगू के बारे प्रश्न

रीट परीक्षा की पहली पारी में रोचक प्रश्न (questions asked in REET exam) विद्यार्थियों से पूछे गए हैं. जिनमें सूर्य नगरी जोधपुर, राजस्थान के मैनचेस्टर भीलवाड़ा, फूलडोल मेला शाहपुरा भीलवाड़ा, लोक देवता, तेजाजी महाराज से जुड़ा लाछा गुजरी पर भी प्रश्न पूछा था. 2014 में शुरू हुआ नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namami Gange Project Question in REET) के बारे में भी प्रश्न पूछे गए. हिमाचल प्रदेश में प्राचीन काल में जल संग्रह में की विधि के बारे में भी विद्यार्थियों से सवाल किए गए.

Cheat in REET 2022: जोधपुर में पकड़ा गया डमी कैंडिडेट, 3 लाख में किया था सौदा पक्का

रीट परीक्षा के दौरान जोधपुर से एक डमी कैंडिडेट (Dummy Candidate in REET 2022) पकड़ा गया है. वहीं बीकानेर में नकल करवाने के प्रयास में 2 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अलवर में एडमिट कार्ड में पता गलत होने के चलते अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

REET 2022: लेवल-1 की परीक्षा रही आसान, 65.05 रही उपस्थिति...अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र उपलब्ध न कराने पर जताई नाराजगी

रीट 2022 लेवल-1 की परीक्षा शनिवार को संपन्न (REET 2022 Level 1 completed peacefully) हुई. अभ्यर्थियों के मुताबिक पेपर आसान था. अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र पर सख्त इंतजाम होने की बात कही लेकर प्रश्नपत्र साथ नहीं लेने जाने के निर्णय पर नाराजगी जताई. लेवल-1 की परीक्षा में 65.05 उपस्थिति रही.

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट-2022: प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हुआ कार्यक्रम...न सीएम पहुंचे और न आरटीडीसी चेयरमैन

राजस्थान में पर्यटन के विस्तार और उसे बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से (Rajasthan Domestic Travel Mart 2022) राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट-2022 आयोजित किया गया लेकिन कार्यक्रम में न तो सीएम गहलोत पहुंचे और न आरटीडीसी चेयरमैन ही शामिल हुए.

REET 2022 Starts: गाइडलाइन के तहत परीक्षार्थियों को मिली एंट्री, सेंटर के बाहर दुपट्टा, मौली-धागा तक उतरवाया

प्रदेश की सबसे बड़ी रीट भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है. पहले दिन पहली पारी (Checking before entry of REET 2022 Candidates) के लिए अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया.

REET 2022: पहली पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा, 4 लाख 1 हजार 320 परीक्षार्थी शामिल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आज से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2022) का आगाज हो गया है. शनिवार को सुबह 10 बजे से पहली पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा शुरू हो चुकी है. जबकि दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से द्वितीय लेवल की परीक्षा होगी. कुल 16 लाख 96 हजार 515 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं.

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को सियासी फुटबॉल न बनाएं, केंद्र और राज्य मिलकर काम करे : रामपाल जाट

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच सियासी आरोप प्रत्यारोप लगातार लग रहे हैं. केंद्र सरकार इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने में कानूनी अड़चनें बता रही है लेकिन अब किसान महासभा ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट (Rampal Jat on ERCP) ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को सियासी फुटबॉल बनाने की बजाए सिंचाई प्रधान बनाने के लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करें.

Udaipur Murder Case: मालदास स्ट्रीट पर फिर पटरी पर लौटने लगा कारोबार...व्यापारी बोले- अब डर नहीं, लोग कर रहे खरीदारी

उदयपुर में 28 जून को कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या हुई थी. इस जघन्य हत्याकांड के बाद लोगों में खौफ का माहौल बन गया था. उदयपुर का मालदास स्ट्रीट, जहां कन्हैयालाल की हत्या हुई थी, उस बाजार में जाने से लोग कतराने लगे थे. लेकिन इस घटना के 25 दिन बाद अब बाजार दोबारा पटरी पर (Udaipur Maldas Street business back on track) लौटने लगा है. ईटीवी भारत ने यहां व्यापारियों से बातचीत की. जानें व्यापारियों ने क्या कहा...

आत्मदाह करने वाले संत के निधन से गरमाई सियासत, बीजेपी ने गहलोत सरकार को ठहराया जिम्मेदार...नड्डा ने बनाई उच्च स्तरीय समिति

भरतपुर जिले में अवैध खनन को लेकर धरने के बीच खुद को आग लगाने वाले संत विजय दास का नई दिल्ली में देर रात निधन हो गया. संत विजय दास के निधन के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी नेताओं ने संत के निधन का जिम्मेदार प्रदेश की गहलोत सरकार को ठहराया (BJP targets Gehlot govt) है. वहीं, अवैध खनन और संत विजय दास के आत्मदाह मामले पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

अंतरराष्ट्रीय तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो बार में सीमा पार पाक से आई 15 पैकेट हेरोइन, आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

बाड़मेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर से हेरोइन तस्कर सक्रिय हो गए हैं. हाल ही एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया (International smuggler arrested in Barmer) है. इससे 5 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं. तस्कर को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है. तस्कर ने स्वीकार किया है कि सीमा पार पाकिस्तान से दो बार में 15 पैकेट हेरोइन भारत आई. इसे आरोपी ने ही दिल्ली व पंजाब में सप्लाई किया.

REET 2022 Questions: रीट परीक्षा में तेजाजी महाराज और फूलडोल से जुड़े सवाल ने छात्रों को उलझाया, रेबीज और डेंगू के बारे प्रश्न

रीट परीक्षा की पहली पारी में रोचक प्रश्न (questions asked in REET exam) विद्यार्थियों से पूछे गए हैं. जिनमें सूर्य नगरी जोधपुर, राजस्थान के मैनचेस्टर भीलवाड़ा, फूलडोल मेला शाहपुरा भीलवाड़ा, लोक देवता, तेजाजी महाराज से जुड़ा लाछा गुजरी पर भी प्रश्न पूछा था. 2014 में शुरू हुआ नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namami Gange Project Question in REET) के बारे में भी प्रश्न पूछे गए. हिमाचल प्रदेश में प्राचीन काल में जल संग्रह में की विधि के बारे में भी विद्यार्थियों से सवाल किए गए.

Cheat in REET 2022: जोधपुर में पकड़ा गया डमी कैंडिडेट, 3 लाख में किया था सौदा पक्का

रीट परीक्षा के दौरान जोधपुर से एक डमी कैंडिडेट (Dummy Candidate in REET 2022) पकड़ा गया है. वहीं बीकानेर में नकल करवाने के प्रयास में 2 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अलवर में एडमिट कार्ड में पता गलत होने के चलते अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

REET 2022: लेवल-1 की परीक्षा रही आसान, 65.05 रही उपस्थिति...अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र उपलब्ध न कराने पर जताई नाराजगी

रीट 2022 लेवल-1 की परीक्षा शनिवार को संपन्न (REET 2022 Level 1 completed peacefully) हुई. अभ्यर्थियों के मुताबिक पेपर आसान था. अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र पर सख्त इंतजाम होने की बात कही लेकर प्रश्नपत्र साथ नहीं लेने जाने के निर्णय पर नाराजगी जताई. लेवल-1 की परीक्षा में 65.05 उपस्थिति रही.

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट-2022: प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हुआ कार्यक्रम...न सीएम पहुंचे और न आरटीडीसी चेयरमैन

राजस्थान में पर्यटन के विस्तार और उसे बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से (Rajasthan Domestic Travel Mart 2022) राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट-2022 आयोजित किया गया लेकिन कार्यक्रम में न तो सीएम गहलोत पहुंचे और न आरटीडीसी चेयरमैन ही शामिल हुए.

REET 2022 Starts: गाइडलाइन के तहत परीक्षार्थियों को मिली एंट्री, सेंटर के बाहर दुपट्टा, मौली-धागा तक उतरवाया

प्रदेश की सबसे बड़ी रीट भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है. पहले दिन पहली पारी (Checking before entry of REET 2022 Candidates) के लिए अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया.

REET 2022: पहली पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा, 4 लाख 1 हजार 320 परीक्षार्थी शामिल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आज से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2022) का आगाज हो गया है. शनिवार को सुबह 10 बजे से पहली पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा शुरू हो चुकी है. जबकि दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से द्वितीय लेवल की परीक्षा होगी. कुल 16 लाख 96 हजार 515 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.