राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग का सिलसिला जारी है. कांग्रेस की ओर से दावा किया जा रहा है कि सभी 126 विधायक पार्टी लाइन के अनुसार यशवंत सिन्हा को ही वोट देंगे. फिर भी पार्टी के एसटी विधायक यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि यदि कोई आदिवासी राष्ट्रपति बनता है तो यह अच्छी बात है. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने तो एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को विजेता मान भी लिया है.
फतेहपुर जिले के सीकर में कृषि अनुदान नहीं मिलने पर एसडीएम कार्यालय के बाहर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने सोमवार सुबह से महापड़ाव शुरू कर दिया है. महापड़ाव के पहले दिन हजारों किसान धरना स्थल पर पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया. महापड़ाव में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंचीं. खरीफ 2021 की फसल अतिवृष्टि की वजह से खराब होने पर किसानों को मिलने वाला कृषि आदान अनुदान अधिकारियों की लापरवाही से अटक गया था और उसी अनुदान को लेकर किसान अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठे हैं.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई विधायक वोट डाल चुके हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम गहलोत ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में विचारधारा की लड़ाई है तो वहीं भाजपा ने राजस्थान से चुनाव में अपने विधायकों के अतिरिक्त 10 अन्य वोट मिलने का दावा किया, लेकिन कांग्रेस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.
नागौर शहर में गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत से नाराज परिजन सोमवार को नगर परिषद दफ्तर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान मौजूद सफाई कर्मचारियों से उनकी हाथापाई भी शुरू हो गई. इसमें एक सफाई इंस्पेक्टर घायल हो गया. वहीं आरएलपी पदाधिकारियों के नेतृत्व में साटिया समाज के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, आज इन जिलों में होगी बारिश
राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर इस हफ्ते भी जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से तेज बारिश तक की संभावना है. विभाग ने आज जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में अगले 24 घंटों में हल्के से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
नीट परीक्षा को लेकर पेपर की एनालिसिस शुरू हो गई है. सोशल साइट पर कोई पेपर को आसान बता रहा था कोई मुश्किल. वहीं एक्सपर्ट ने चार प्रश्नों पर आपत्ति जताई है. उनका मानना है कि फार्मूला और फैक्ट बेस्ड क्वेश्चंस पर प्रश्न पत्र आधारित था.
Gold and Silver Price Today: महंगा हो गया सोना और चांदी, जानिए ताजा भाव
जयपुर के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली. सोने की कीमत में 250 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल आया है, तो वहीं चांदी भी 400 रुपए प्रति किलो महंगी हो गई. जयपुर में शनिवार को सोने की कीमत 51,700 रुपए प्रति दस ग्राम थी. सोने की कीमत सोमवार को बढ़कर को 51,950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई. इस तरह से सोना 250 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया है.
Suicide in Barmer: हमें कोई साथ नहीं रहने देगा...लिख प्रेमी जोड़े ने दी अपनी जान
बाड़मेर के सिवाना में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली. ट्रैक पर एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन इसमें किसी का नाम नहीं लिखा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने आईसीएसई (कक्षा-10) बोर्ड परीक्षा (ICSE 10th Result 2022) में सर्वाधिक संख्या में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया. इसमें लखनऊ की कनिष्का ने देश में टॉप किया है. कनिष्का ने अपनी सफलता के मंत्र बताए.
जयपुर में आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल की चोरी हुई स्कॉर्पियो 24 घंटे में ही बरामद कर ली गई. खास बात यह है कि यह कार मुख्यमंत्री के गृह जिले के गांव से बरामद की गई है और इसकी सूचना भी पुलिस ने नहीं बल्कि आरएलपी कार्यकर्ता ने ही विधायक को दी. अब आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल इसके लिए पुलिस को नहीं बल्कि सोशल मीडिया और मीडिया से जुड़े लोगों को धन्यवाद दे रहे हैं.