Vice President Candidate 2022: एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के भाई रणदीप ने कही 'मन की बात'
एनडीए ने उप राष्ट्रपति पद के लिए राजस्थान से आने वाले जगदीप धनखड़ (Vice President NDA Candidate Jagdeep Dhankhar) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. उम्मीदवारी की घोषणा के साथ ही उनका परिवार बेहद खुश है. जयपुर में रहने वाले भाई रणदीप धनखड़ ने अपने जज्बात जाहिर किए हैं.
जगदीप धनखड़ : किसान पुत्र और जाट नेता के रूप में NDA का मास्टर स्ट्रोक
उपराष्ट्रपति चुनाव में पश्चिम बंगाल के मौजूदा राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) एनडीए के उम्मीदवार होंगे. भाजपा ने उन्हें 'किसान पुत्र' करार दिया है. राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में वहां जन्मे और जाट समुदाय से आने वाले धनखड़ को उतारकर एनडीए ने मास्टर स्ट्रोक (master stroke) खेला है.
जयपुर की सांगानेर विधानसभा से 2 बार विधायक रहीं ओर गहलोत सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रही इंदिरा मायाराम का निधन हो गया है (Indira Mayaram Passes Away). वो लम्बे समय से बीमार चल रही थीं. बेटे अरविंद मायाराम ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी. अरविंद मुख्यमंत्री के सलाहकार हैं. आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. लोकसभी स्पीकर ने भी मायाराम की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
NEET UG 2022 की परीक्षा आज, 18 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे एग्जाम
देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय सह पात्रता परीक्षा (NEET UG 2022) आज होगी. इस प्रवेश परीक्षा में करीब 18 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी.
Sawan Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध से भाजपा नाराज, पुलिस कमिश्नर के नाम सौंपा ज्ञापन
सावन के पावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा (Sawan Kanwar Yatra) की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने यात्रा के दौरान डीजे पर पाबंदी लगाई है. यात्रा में शामिल होने के लिए यात्रियों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इन्हीं सब नियमों का विरोध करते हुए शनिवार को बीजेपी नेता राधव शर्मा और उनके समर्थकों ने कमिश्नरेट पहुंचकर कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा .
राजधानी के मुहाना थाना इलाके में शनिवार देर रात आए दो बदमाशों ने मुख्यमंत्री के सलाहकार दूदू विधायक बाबूलाल नागर के घर के बाहर पहुंचकर जमकर (CM Advisor Babulal Nagar Threatened) हंगामा किया. बदमाश धमकी देते हुए बाबूलाल नागर को बाहर बुलाने लगे. आवास पर तैनात पुलिस जवान जब गेट पर पहुंचा तो बदमाशों ने उसे भी धमकी देते हुए बाबूलाल नागर को बाहर भेजने की बात की.
Murder in Jodhpur : बापू कॉलोनी में देर रात चाकूबाजी, 1 युवक की मौत
प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र की बापू कॉलोनी में शनिवार रात 11 बजे शादी एक दावत में डीजे को लेकर हुए विवाद में चाकू (Murder in Jodhpur ) चल गए. आरोपी अजहरुद्दीन और उसके साथियों ने अमन खान नाम के युवक पर चाकू से वार किए जिसके चलते उसकी मौत हो गई. अमन को बचाने के प्रयास में दो अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनका उपचार जारी है. मामले की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों की तलाश कर देर रात उन्हें हिरासत में लिया. फिलहाल अमन का शव एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है.
धौलपुर में अज्ञात कारणों के चलते फल मंडी में आग लग (Fire in fruit market in Dholpur ) गई. इस घटना ने 7 व्यापारियों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. मामले की सूचना पर अग्नीशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
MLA Luxury Car Stolen: हनुमान बेनीवाल के भाई और आरएलपी एमएलए की लग्जरी कार चोरी
राजधानी में वाहन चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. रविवार सुबह जयपुर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोर श्याम नगर थाना इलाके से आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल की लग्जरी कार चुराकर (RLP MLA Luxury Car Stolen) फरार हो गए. एमएलए हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल हैं.
Petrol Diesel Price Today: जारी हो गए फ्यूल रेट, चेक करें आज कितना बढ़ा कितना घटा दाम!
आज पेट्रोल के ताजा रेट्स जारी किए गए (Petrol Diesel Price in Rajasthan) हैं. उपभोक्ताओं के लिए अच्छी बात ये है कि दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. केन्द्र की घोषणा के बाद राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 2.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपए प्रति लीटर वैट कम कर दिया. इसके बाद प्रदेश में पेट्रोल 10.48 रुपए और डीजल 7.16 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है. अब जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. रेट स्थिर बने हुए हैं.