ETV Bharat / city

TOP 10 @ 3 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10 @ 3 PM
TOP 10 @ 3 PM
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 2:59 PM IST

पाली: बांगड़ मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, जूनियर्स को बनाया मुर्गा, एक बेहोश...48 मेडिकोज निलंबित

बांगड़ मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले (Ragging case in Bangar Medical College Pali) को लेकर मेडिकल कॉलेज एक्शन मोड पर दिखाई दे रहा है. जांच कमेटी की रिपोर्ट पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य दीपक वर्मा ने कार्रवाई करते हुए 48 मेडिकोज को निलंबित कर दिया है. इसमें 2018-2019 बैच के स्टूडेंट के साथ 2020 बैच के स्टूडेंट भी शामिल हैं.

Lakhs Forgery In Nagaur: हाथ ठेले वालों के दस्तावेज से उठाया गोल्ड लोन, फाइनेंस कंपनी को लगाई 64 लाख की चपत...मैनेजर समेत 2 को रिमांड पर लिया

नागौर के लाडनूं में मणिपुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने गरीब लोगों को अपने जाल में फंसाया, उनके दस्तावेज हासिल किए फिर लाखों का गोल्ड लोन उनके नाम पर ले अपनी जेब में डाल लिया (Fraud of 64 lakhs in Nagaur). करीब एक साल से ये खेल जारी था खुलासा इन Unclaimed गोल्ड्स की निलामी के दौरान हुआ.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 21 जिलों में बारिश की संभावना, मावली में 120 एमएम बारिश दर्ज

प्रदेश में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला (Rajasthan Weather Update) जारी है. बीते 24 घंटे में उदयपुर के मावली में 120 एमएम, जयसमंद में 69 एमएम, चित्तौड़गढ़ के वागन डैम में 105 एमएम बारिश दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का इंतजार है. जयपुर में तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. बुधवार समय जयपुर में बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर में तेज धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. बुधवार को प्रदेश के 21 जिलों में मानसून के मेघ बरसने की संभावना जताई गई है.

Bairwa Advises Pilot: बाबूलाल नागर-पायलट मुलाकात नहीं आई रास, रितेश बैरवा ने 'आस्तीन के सांप' से बचने की दी सलाह

बाबूलाल नागर सचिन पायलट दूदू से निर्दलीय विधायक हैं और यहीं से उनके खिलाफ ताल ठोक चुके हैं विधायक रितेश बैरवा. बैरवा पूर्व उप मुख्यमंत्री के समर्थकों में से एक माने जाते हैं. मंगलवार को नागर ने सचिन पायलट से मुलाकात (Babulal Nagar Meets Sachin Pilot) क्या की, बैरवा को अखर गया. इसे नसीहत कहें या फिर वॉर्निंग लेकिन उन्होंने इशारों इशारों में बहुत कुछ कह दिया. उन्होंने पायलट को 'आस्तीन के सांप' से बचने की हिदायत दी साथ ही कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कार्यकर्ता अपने नेता (पायलट) से रूठ कर चला जाएगा.

BTP Notice to MLAs: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देने वाले विधायकों को बीटीपी का नोटिस

बीटीपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ वेलाराम घोघरा ने व्हिप की बात कही. कहा की राज्यसभा चुनावों में पार्टी की ओर से व्हिप जारी किया गया था. जिसमें दोनों ही विधायक सागवाड़ा से रामप्रसाद डिंडोर और चौरासी से विधायक राजकुमार रोत को किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन नहीं करने के लिए कहा गया था. इसके साथ ही सरकार के सामने कांकरी डूंगरी केस वापस लेने का प्रस्ताव रखा था. सरकार ने केस तो वापस नही लिए लेकिन दोनों ही विधायक बिना किसी सूचना के कांग्रेस की बाड़ेबंदी में जाकर बैठ गए (Congress Barricading at Udaipur).

Murder Case in Bhilwara: भीलवाड़ा में व्यापारी की हत्या, व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त

भीलवाड़ा जिले में मंगरोप थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यापारी की हत्या का मामला (Murder Case in Bhilwara) सामने आया है. एक अज्ञात व्यक्ति ने व्यापारी के ऊपर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पर मंगरोप थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

धौलपुर बाल संप्रेषण गृह से 4 बाल अपचारी फरार, मामला दर्ज

धौलपुर जिले में बुधवार सुबह बाल संप्रेषण गृह (Dholpur Child Observation Home) से 4 बाल अपचारियों के फरार होने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर बाल संप्रेषण गृह के अधीक्षक ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर फरार बाल अपचारियों की तलाश शुरू कर दी है.

Guru Purnima Special : श्मशान भूमि पर शिक्षा की अलख जगाती टीचर जी!

सड़कों पर कचरा बीनने, मजदूरी करने या अपने माता-पिता के साथ दूसरों के घर साफ-सफाई का काम करने वाले सैकड़ों बच्चों की जिन्दगी आसान नहीं होती. इतिहास के पन्नों को पलटें तो पाएंगे कि इन बच्चों को शिक्षा की राह पर लाना तभी संभव हो पाया, जब समाज में से किसी एक ने विपरीत परिस्थितियों को रास्ते का कांटा समझ कर अपनी राह नहीं बदली. और उन लाखों में से एक ने उस कंटीली राह पर चलकर गरीब बच्चों के सपनों को संजोने का काम किया. गुरु पूर्णिमा पर हम ऐसे ही एक गुरु की बात कर रहे हैं (School on Cremation Ground). जिन्होंने जयपुर के रामनगर क्षेत्र के राह भटके बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित भी किया और खुद आगे आकर श्मशान (मोक्षधाम) भूमि पर उन्हें तालीम देना शुरू किया.

NIA तलाश रही दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े 40 लोग, पाकिस्तान से दी जा रही थी ऑनलाइन ट्रेनिंग

उदयपुर हत्याकांड मामले (Udaipur Murder Case) में एनआईए और राजस्थान पुलिस की एसआईटी की ओर से जांच जारी है. जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. एनआईए दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े 40 लोग की तलाश कर रही है, जिसे नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले लोगों का सिर कलम करने का टारगेट दिया गया था.

Sawan 2022 : जयपुर शहर के इतिहास से भी पुराना है ये शिव मंदिर, पूरे सावन गूंजेगा 'बोल बम ताड़क बम' का जयकारा

देशभर में मौजूद मंदिर अपनी-अपनी मान्यताओं के साथ-साथ अपनी विशेषता के कारण प्रसिद्ध हैं. ऐसा ही एक मंदिर पिंक सिटी यानी की जयपुर में मौजूद है. यह मंदिर भगवान भोलेनाथ का है, जहां सावन के महीने (Sawan 2022) में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. ताड़केश्वर महादेव मंदिर इस शहर के इतिहास से भी पुराना है. आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य.

पाली: बांगड़ मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, जूनियर्स को बनाया मुर्गा, एक बेहोश...48 मेडिकोज निलंबित

बांगड़ मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले (Ragging case in Bangar Medical College Pali) को लेकर मेडिकल कॉलेज एक्शन मोड पर दिखाई दे रहा है. जांच कमेटी की रिपोर्ट पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य दीपक वर्मा ने कार्रवाई करते हुए 48 मेडिकोज को निलंबित कर दिया है. इसमें 2018-2019 बैच के स्टूडेंट के साथ 2020 बैच के स्टूडेंट भी शामिल हैं.

Lakhs Forgery In Nagaur: हाथ ठेले वालों के दस्तावेज से उठाया गोल्ड लोन, फाइनेंस कंपनी को लगाई 64 लाख की चपत...मैनेजर समेत 2 को रिमांड पर लिया

नागौर के लाडनूं में मणिपुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने गरीब लोगों को अपने जाल में फंसाया, उनके दस्तावेज हासिल किए फिर लाखों का गोल्ड लोन उनके नाम पर ले अपनी जेब में डाल लिया (Fraud of 64 lakhs in Nagaur). करीब एक साल से ये खेल जारी था खुलासा इन Unclaimed गोल्ड्स की निलामी के दौरान हुआ.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 21 जिलों में बारिश की संभावना, मावली में 120 एमएम बारिश दर्ज

प्रदेश में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला (Rajasthan Weather Update) जारी है. बीते 24 घंटे में उदयपुर के मावली में 120 एमएम, जयसमंद में 69 एमएम, चित्तौड़गढ़ के वागन डैम में 105 एमएम बारिश दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का इंतजार है. जयपुर में तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. बुधवार समय जयपुर में बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर में तेज धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. बुधवार को प्रदेश के 21 जिलों में मानसून के मेघ बरसने की संभावना जताई गई है.

Bairwa Advises Pilot: बाबूलाल नागर-पायलट मुलाकात नहीं आई रास, रितेश बैरवा ने 'आस्तीन के सांप' से बचने की दी सलाह

बाबूलाल नागर सचिन पायलट दूदू से निर्दलीय विधायक हैं और यहीं से उनके खिलाफ ताल ठोक चुके हैं विधायक रितेश बैरवा. बैरवा पूर्व उप मुख्यमंत्री के समर्थकों में से एक माने जाते हैं. मंगलवार को नागर ने सचिन पायलट से मुलाकात (Babulal Nagar Meets Sachin Pilot) क्या की, बैरवा को अखर गया. इसे नसीहत कहें या फिर वॉर्निंग लेकिन उन्होंने इशारों इशारों में बहुत कुछ कह दिया. उन्होंने पायलट को 'आस्तीन के सांप' से बचने की हिदायत दी साथ ही कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कार्यकर्ता अपने नेता (पायलट) से रूठ कर चला जाएगा.

BTP Notice to MLAs: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देने वाले विधायकों को बीटीपी का नोटिस

बीटीपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ वेलाराम घोघरा ने व्हिप की बात कही. कहा की राज्यसभा चुनावों में पार्टी की ओर से व्हिप जारी किया गया था. जिसमें दोनों ही विधायक सागवाड़ा से रामप्रसाद डिंडोर और चौरासी से विधायक राजकुमार रोत को किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन नहीं करने के लिए कहा गया था. इसके साथ ही सरकार के सामने कांकरी डूंगरी केस वापस लेने का प्रस्ताव रखा था. सरकार ने केस तो वापस नही लिए लेकिन दोनों ही विधायक बिना किसी सूचना के कांग्रेस की बाड़ेबंदी में जाकर बैठ गए (Congress Barricading at Udaipur).

Murder Case in Bhilwara: भीलवाड़ा में व्यापारी की हत्या, व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त

भीलवाड़ा जिले में मंगरोप थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यापारी की हत्या का मामला (Murder Case in Bhilwara) सामने आया है. एक अज्ञात व्यक्ति ने व्यापारी के ऊपर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पर मंगरोप थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

धौलपुर बाल संप्रेषण गृह से 4 बाल अपचारी फरार, मामला दर्ज

धौलपुर जिले में बुधवार सुबह बाल संप्रेषण गृह (Dholpur Child Observation Home) से 4 बाल अपचारियों के फरार होने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर बाल संप्रेषण गृह के अधीक्षक ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर फरार बाल अपचारियों की तलाश शुरू कर दी है.

Guru Purnima Special : श्मशान भूमि पर शिक्षा की अलख जगाती टीचर जी!

सड़कों पर कचरा बीनने, मजदूरी करने या अपने माता-पिता के साथ दूसरों के घर साफ-सफाई का काम करने वाले सैकड़ों बच्चों की जिन्दगी आसान नहीं होती. इतिहास के पन्नों को पलटें तो पाएंगे कि इन बच्चों को शिक्षा की राह पर लाना तभी संभव हो पाया, जब समाज में से किसी एक ने विपरीत परिस्थितियों को रास्ते का कांटा समझ कर अपनी राह नहीं बदली. और उन लाखों में से एक ने उस कंटीली राह पर चलकर गरीब बच्चों के सपनों को संजोने का काम किया. गुरु पूर्णिमा पर हम ऐसे ही एक गुरु की बात कर रहे हैं (School on Cremation Ground). जिन्होंने जयपुर के रामनगर क्षेत्र के राह भटके बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित भी किया और खुद आगे आकर श्मशान (मोक्षधाम) भूमि पर उन्हें तालीम देना शुरू किया.

NIA तलाश रही दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े 40 लोग, पाकिस्तान से दी जा रही थी ऑनलाइन ट्रेनिंग

उदयपुर हत्याकांड मामले (Udaipur Murder Case) में एनआईए और राजस्थान पुलिस की एसआईटी की ओर से जांच जारी है. जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. एनआईए दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े 40 लोग की तलाश कर रही है, जिसे नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले लोगों का सिर कलम करने का टारगेट दिया गया था.

Sawan 2022 : जयपुर शहर के इतिहास से भी पुराना है ये शिव मंदिर, पूरे सावन गूंजेगा 'बोल बम ताड़क बम' का जयकारा

देशभर में मौजूद मंदिर अपनी-अपनी मान्यताओं के साथ-साथ अपनी विशेषता के कारण प्रसिद्ध हैं. ऐसा ही एक मंदिर पिंक सिटी यानी की जयपुर में मौजूद है. यह मंदिर भगवान भोलेनाथ का है, जहां सावन के महीने (Sawan 2022) में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. ताड़केश्वर महादेव मंदिर इस शहर के इतिहास से भी पुराना है. आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.