यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा सोमवार को जयपुर (Yashwant Sinha in Jaipur) पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए राजस्थान कांग्रेस के साथ ही समर्थक विधायकों का मत तो मांगा ही भाजपा के नेताओं से भी कहा कि वे सही व्यक्ति का चुनाव करें. यूपीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तुलना खामोश राष्ट्रपति से करते हुए कहा कि पिछले 5 साल राष्ट्रपति भवन में खामोशी का दौर देखा गया है. राष्ट्रपति को उस दौर में कई मुद्दों पर बोलना चाहिए था.
कोरोना काल के समय से ही स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों की शिक्षा को काफी नुकसान हुआ. जिसकी भरपाई के लिए गहलोत सरकार ने छात्रों के लिए 'राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम' ब्रिज कोर्स शुरू किया (Rajasthan government launched bridge course) है. सोमवार को सीएम अशोक गहलोत ने इस अभियान का शुभारंभ किया.
साल 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुका है. कांग्रेस और भाजपा के शीर्ष नेताओं की राजस्थान में चहलकदमी बड़ी तो आम आदमी पार्टी भी और सक्रिय हो गई. अब 'आप' सुप्रीमो और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अक्टूबर में जयपुर में एक बड़ी (Arvind Kejriwal Rally in Jaipur) चुनावी सभा करने जा रहे हैं. इसकी तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी 15 जुलाई को प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कैंप करने जा रही हैं.
जेईई मेन 2022 जून सेशन के स्कोर कार्ड जारी होने के बाद विद्यार्थीयों की भागीदारी (JEE MAIN 2022 Scorecard Analysis) और परफॉर्मेंस से संबंधित विश्लेषण किए गए. जिनके आंकड़ों के मुताबिक ये निष्कर्ष निकाला गया कि छात्राओं को इंजीनियरिंग में कम दिलचस्पी है. यही कारण है कि जेईई में शामिल हुईं 2 लाख छात्राओं में से केवल 1 ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है.
राजसमंद जिले के आमेट कस्बे स्थित निजी स्कूल की छत के फ्लोर पर हिंदू देवताओं की तस्वीर लगा दी गई है. इसकी जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया. उनका कहना है कि स्कूल में सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं. छत के फ्लोर पर हिन्दू देवताओं की तस्वीर वाले टाइल्स (Hindu god photo in private school floor tiles) लगे होने पर रोजाना बच्चों को उसी पर से आना जाना होगा. इससे हिंदु भावनाएं आहत होंगी.
दौसा जिले के बांदीकुई में सैनी समाज ने 12 प्रतिशत आरक्षण (Saini community Mahapanchayat in Dausa) सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर महापंचायत का आयोजन किया. साथ ही महापंचायत के बाद समाज पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैनी समाज के लोगों ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
नियमति नहीं करने से आक्रोशित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों, सहायिका और साथियों ने गहलोत सरकार के खिलाफ सोमवार को जमकर विरोध प्रदर्शन (Angry Anganwadi workers protested ) किया. महिला कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमें नियमित नहीं किया जाता है तो हम सड़कों पर बड़ा आंदोलन करेंगे. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने भी कई जिलों में वेतन विसंगतियों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया.
JEE MAIN 2022 : जून सेशन में 100 परसेंटाइल लाकर राजस्थान टॉपर बने हनुमानगढ़ के नव्य हिसारिया
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 (JEE MAIN 2022) के जून सेशन का स्कोर कार्ड (Rajasthan Topper In Jee main 2022 june session) जारी कर दिया है. इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टेट टॉपर और 100 परसेंटाइल लाने वाले विद्यार्थियों के नाम भी जारी कर दिए हैं. कुल 14 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल की है, जिसमें राजस्थान के नव्य हिसारिया भी शामिल हैं. इसी के साथ नव्य राजस्थान टॉपर बन गए हैं.
आगामी 18 जुलाई को देश में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. जिसके लेकर एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को जयपुर का दौरा (Presidential candidate Draupadi Murmu to visit Jaipur) करेंगी. आदिवासी समाज से आने वाली द्रौपदी मुर्मू का जयपुर में आदिवासी लोक संस्कृति के अनुरूप ही स्वागत सत्कार किया जाएगा. इस दौरान वह बीजेपी के विधायकों और सांसदों से मुलाकात करके समर्थन की मांग करेंगी.
सीएम गहलोत ने ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) लागू किए जाने और एनपीएस में जमा पैसे रोक के रखने के मामले में केंद्र सरकार पर निशाना (Cm gehlot target central government) साधा है. सीएम गहलोत ने कहा कि एनपीएस का पैसा वापस न लौटाकर राज्य पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.