ETV Bharat / city

TOP 10 @ 1 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - Jaipur news

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10 @ 1 PM
TOP 10 @ 1 PM
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 1:06 PM IST

Gehlot Rape remark: शेखावत बोले- विफलता छुपा रही सरकार

रविवार को जोधपुर में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि अपनी अर्कमण्यता छुपाने के लिए वे इस तरह का बयान दे रहे हैं (Gehlot Rape remark). शेखावत ने कहा कि मीडिया में जो बयान सामने आया है वो दुर्भाग्य पूर्ण है. शेखावत बोले- देश की संसद ने जो कठोर कानून बनाया है वो छोटी बच्चियों या युवतियों के साथ हो रहे दुराचार को रोकने के लिए है.

National Handloom Day: मरुधरा की एक पहचान हैंडलूम उत्पाद भी, दिक्कतें भी कम नहीं जरूरत तालमेल की!

देश आज 8वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मना रहा है. देश के अलग-अलग जगहों पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है (National Handloom Day 2022). कई बेहतरीन बुनकरों को जयपुर में सम्मानित किया जा रहा है , लेकिन क्या सिर्फ एक दिन या एक सप्ताह कार्यक्रम आयोजित कर हैंडलूम को प्रमोट किया जा सकता है? हथकरघा उद्योग शहरों में नहीं बल्कि गांवों में पलता है. हथकरघा उद्यमियों की सबसे बड़ी परेशानी उत्पादों के विपणन की रही है (Rajasthani Weavers). बेहतरीन डिजाइन और उच्च गुणवत्ता के उत्पादों के बावजूद इन्हें बाजार नहीं मिल पाता है .

Beauty With Brains वाली डाबी सिस्टर्स! सुख दुख में हमेशा दिया एक दूजे का साथ

डाबी सिस्टर्स को ब्यूटी विद ब्रेन्स कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. दोनों प्रशासनिक अफसर हैं. अपनी मेहनत और काबिलियत के जरिए खास मुकाम हासिल किया है (IAS Dabi Sisters bond). इनकी खूबसूरती की भी चर्चा चौतरफा होती है. सिस्टर्स की बॉन्डिंग भी लाजवाब है. गाहे बगाहे एक दूसरे के साथ को जरूरी एसेट भी बताती आई हैं. 'छोटू' और 'ब्यूटीफुल' का एक दूजे के लिए प्यार एक खूबसूरत रिश्ते की कहानी सुनाता है.

Petrol Diesel Rate in Rajasthan: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के ताजा रेट जारी हो गए हैं. तेल कंपनियों की तरफ से जारी ताजा रेट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में रविवार भी लोगों के राहत लेकर आई है. गौरतलब है कि बीते 22 मई के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और तेल के दाम स्थिर हैं. आइये जानते हैं राजस्थान के प्रमुख शहरों में रविवार को पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत (Petrol Diesel Rate in Rajasthan) क्या है?

दावों की खुलती पोल : स्कूल भवन है, शिक्षक है, लेकिन पढ़ने वाला कोई नहीं...कारण हैरान करने वाले

सरकारी स्कूल नाम सुनने पर अक्सर मन में जर्जर स्कूल भवन और शिक्षकों के अभाव वाली तस्वीर उभरती है. लेकिन आज हम जो खबर लेकर आए हैं, उसमें मन के उभरते भाव से ठीक उलट तस्वीर है. यहां स्कूल भवन है, पढ़ाने के लिए शिक्षक भी हैं, लेकिन पढ़ने के लिए छात्र ही नहीं हैं. यहां केवल एक विद्यार्थी का नामांकन है, लेकिन वो भी स्कूल नहीं आ रहा है. इस अनोखे स्कूल की खास रिपोर्ट देखिए ईटीवी भारत पर...

Javelin Throw Day : शत्रुओं पर कहर बनकर टूटता था राणा का भाला...उदयपुर के म्यूजियम में आज भी है सुरक्षित

राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस 7 अगस्त को आज पहली बार मनाया जा रहा है. भाला शौर्य और शक्ति का प्रतीक माना जाता रहा है. ऐसे में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का भाला (maharana pratap javelin) तो अपने आप में इतिहास के एक पूरे काल को दर्शाता है. कहा जाता है कि राणा प्रताप जब भी अपने घोड़े चेतक पर सवार होकर निकलते थे उनका भाला साथ रहता था.आज भी उदयपुर के सिटी पैलेस म्यूजियम में वह ऐतिहासिक भाला संभालकर रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर

धनखड़ की जीत, किसानों और जाट वोट बैंक को बड़ा संदेश

उपराष्ट्रपति चुनाव में शनिवार को एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने जीत दर्ज की जिसके बाद बधाइयों का दौर शुरू हो गया. हालांकि एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का जीतना लगभग तय था, लेकिन जिस मार्जिन से वे जीते वो भी ठीक-ठाक रहा. उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ को कुल 528 वोट मिले जबकि यूपीए उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले. शनिवार को जैसे ही उपराष्ट्रपति पद की घोषणा हुई, यहां 11 अकबर रोड पर ग्रामीण इलाके से लोगों का पहुंचना शुरू हो गया.

फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाला RAC कांस्टेबल गिरफ्तार, 27 लाख की नकदी बरामद

ज्योति नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने नगर निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाले आरएसी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि नगर निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाले आरएसी कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह निवासी रूप विहार महेश नगर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन लोगों से अवैध वसूली की वारदातों को अंजाम देना कबूला है.

Reengus Road Accident: नोएडा से आ रही मिनी बस पलटी, डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल

सीकर जिले के रींगस कस्बे के पास आज नोएडा से खाटू श्याम जी आ रही श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई (Reengus Road Accident). इस हादसे में बस में सवार एक दर्जन के करीब श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार नोएडा से खाटू आ रही बस एनएच 52 ( Mini Bus Overturns at NH 52) स्थित झंकार होटल के पास सामने से आ रही एक गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई.

हथियारों के साथ सद्दाम और बाबा गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार

सवाई माधोपुर जिला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 6 हथियारबंद हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी नमो नारायण मीणा उर्फ दस्ती पुत्र सीताराम मीणा निवासी सूरवाल, सिराज खान पुत्र अंसार निवासी शेषा, फिरोज राणा पुत्र मुमताज खान निवासी रेलवे कॉलोनी, मगरूफ पुत्र अख्तर निवासी रेलवे कॉलोनी, जावेद पुत्र समसुद्दीन निवासी छुगानी होटल बजरिया और शंकर मीणा उर्फ जोगा पुत्र हरजी मीणा निवासी जड़ावता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ जारी है (Criminals Arrested In Sawai Madhopur).

Gehlot Rape remark: शेखावत बोले- विफलता छुपा रही सरकार

रविवार को जोधपुर में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि अपनी अर्कमण्यता छुपाने के लिए वे इस तरह का बयान दे रहे हैं (Gehlot Rape remark). शेखावत ने कहा कि मीडिया में जो बयान सामने आया है वो दुर्भाग्य पूर्ण है. शेखावत बोले- देश की संसद ने जो कठोर कानून बनाया है वो छोटी बच्चियों या युवतियों के साथ हो रहे दुराचार को रोकने के लिए है.

National Handloom Day: मरुधरा की एक पहचान हैंडलूम उत्पाद भी, दिक्कतें भी कम नहीं जरूरत तालमेल की!

देश आज 8वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मना रहा है. देश के अलग-अलग जगहों पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है (National Handloom Day 2022). कई बेहतरीन बुनकरों को जयपुर में सम्मानित किया जा रहा है , लेकिन क्या सिर्फ एक दिन या एक सप्ताह कार्यक्रम आयोजित कर हैंडलूम को प्रमोट किया जा सकता है? हथकरघा उद्योग शहरों में नहीं बल्कि गांवों में पलता है. हथकरघा उद्यमियों की सबसे बड़ी परेशानी उत्पादों के विपणन की रही है (Rajasthani Weavers). बेहतरीन डिजाइन और उच्च गुणवत्ता के उत्पादों के बावजूद इन्हें बाजार नहीं मिल पाता है .

Beauty With Brains वाली डाबी सिस्टर्स! सुख दुख में हमेशा दिया एक दूजे का साथ

डाबी सिस्टर्स को ब्यूटी विद ब्रेन्स कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. दोनों प्रशासनिक अफसर हैं. अपनी मेहनत और काबिलियत के जरिए खास मुकाम हासिल किया है (IAS Dabi Sisters bond). इनकी खूबसूरती की भी चर्चा चौतरफा होती है. सिस्टर्स की बॉन्डिंग भी लाजवाब है. गाहे बगाहे एक दूसरे के साथ को जरूरी एसेट भी बताती आई हैं. 'छोटू' और 'ब्यूटीफुल' का एक दूजे के लिए प्यार एक खूबसूरत रिश्ते की कहानी सुनाता है.

Petrol Diesel Rate in Rajasthan: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के ताजा रेट जारी हो गए हैं. तेल कंपनियों की तरफ से जारी ताजा रेट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में रविवार भी लोगों के राहत लेकर आई है. गौरतलब है कि बीते 22 मई के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और तेल के दाम स्थिर हैं. आइये जानते हैं राजस्थान के प्रमुख शहरों में रविवार को पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत (Petrol Diesel Rate in Rajasthan) क्या है?

दावों की खुलती पोल : स्कूल भवन है, शिक्षक है, लेकिन पढ़ने वाला कोई नहीं...कारण हैरान करने वाले

सरकारी स्कूल नाम सुनने पर अक्सर मन में जर्जर स्कूल भवन और शिक्षकों के अभाव वाली तस्वीर उभरती है. लेकिन आज हम जो खबर लेकर आए हैं, उसमें मन के उभरते भाव से ठीक उलट तस्वीर है. यहां स्कूल भवन है, पढ़ाने के लिए शिक्षक भी हैं, लेकिन पढ़ने के लिए छात्र ही नहीं हैं. यहां केवल एक विद्यार्थी का नामांकन है, लेकिन वो भी स्कूल नहीं आ रहा है. इस अनोखे स्कूल की खास रिपोर्ट देखिए ईटीवी भारत पर...

Javelin Throw Day : शत्रुओं पर कहर बनकर टूटता था राणा का भाला...उदयपुर के म्यूजियम में आज भी है सुरक्षित

राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस 7 अगस्त को आज पहली बार मनाया जा रहा है. भाला शौर्य और शक्ति का प्रतीक माना जाता रहा है. ऐसे में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का भाला (maharana pratap javelin) तो अपने आप में इतिहास के एक पूरे काल को दर्शाता है. कहा जाता है कि राणा प्रताप जब भी अपने घोड़े चेतक पर सवार होकर निकलते थे उनका भाला साथ रहता था.आज भी उदयपुर के सिटी पैलेस म्यूजियम में वह ऐतिहासिक भाला संभालकर रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर

धनखड़ की जीत, किसानों और जाट वोट बैंक को बड़ा संदेश

उपराष्ट्रपति चुनाव में शनिवार को एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने जीत दर्ज की जिसके बाद बधाइयों का दौर शुरू हो गया. हालांकि एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का जीतना लगभग तय था, लेकिन जिस मार्जिन से वे जीते वो भी ठीक-ठाक रहा. उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ को कुल 528 वोट मिले जबकि यूपीए उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले. शनिवार को जैसे ही उपराष्ट्रपति पद की घोषणा हुई, यहां 11 अकबर रोड पर ग्रामीण इलाके से लोगों का पहुंचना शुरू हो गया.

फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाला RAC कांस्टेबल गिरफ्तार, 27 लाख की नकदी बरामद

ज्योति नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने नगर निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाले आरएसी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि नगर निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाले आरएसी कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह निवासी रूप विहार महेश नगर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने निगम का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन लोगों से अवैध वसूली की वारदातों को अंजाम देना कबूला है.

Reengus Road Accident: नोएडा से आ रही मिनी बस पलटी, डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल

सीकर जिले के रींगस कस्बे के पास आज नोएडा से खाटू श्याम जी आ रही श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई (Reengus Road Accident). इस हादसे में बस में सवार एक दर्जन के करीब श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार नोएडा से खाटू आ रही बस एनएच 52 ( Mini Bus Overturns at NH 52) स्थित झंकार होटल के पास सामने से आ रही एक गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई.

हथियारों के साथ सद्दाम और बाबा गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार

सवाई माधोपुर जिला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 6 हथियारबंद हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी नमो नारायण मीणा उर्फ दस्ती पुत्र सीताराम मीणा निवासी सूरवाल, सिराज खान पुत्र अंसार निवासी शेषा, फिरोज राणा पुत्र मुमताज खान निवासी रेलवे कॉलोनी, मगरूफ पुत्र अख्तर निवासी रेलवे कॉलोनी, जावेद पुत्र समसुद्दीन निवासी छुगानी होटल बजरिया और शंकर मीणा उर्फ जोगा पुत्र हरजी मीणा निवासी जड़ावता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ जारी है (Criminals Arrested In Sawai Madhopur).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.