ETV Bharat / city

TOP @ 3 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Jaipur latest news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 3:03 PM IST

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान- नहीं मर्ज होगी CUET, NEET और JEE

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि मेडिकल, इंजीनियरिंग और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को मर्ज करने का कोई प्रस्ताव नहीं (Common exam for all entry tests) है. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे जो तैयारी कर रहे हैं, करते रहें. उन्हें चिंतित होने की जरूरत नहीं है.

कोटा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बोले- महंगाई से राहत देने के लिए भारत सरकार कर रही प्रयास

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज कोटा दौरे पर (Education Minister Dharmendra Pradhan Kota Tour) हैं. वे कोटा में सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. प्रधान सुबह रेल मार्ग से दिल्ली से कोटा 11:30 पर पहुंचे. स्टेशन पर भाजपा विधायकों, जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया.

CHA Mahapadav Day 2: किरोड़ी-राठौड़ ने चेताया- गहलोत की ईंट से ईंट बजा देंगे

पिछले 6 माह से बेरोजगारी का दंश झेल रहे कोविड स्वास्थ्य सहायकों का महापड़ाव दूसरे दिन भी जारी रहा (CHA Mahapadav Day 2). इस आंदोलन को अब भाजपा का खुला समर्थन मिल चुका है और आने वाले विधानसभा सत्र में भी सीएचए की मांग सदन में उठाई जाएगी.

NCRB On Rajasthan: शर्मनाक! गहलोत सरकार बनने के बाद 15 से ज्यादा रेप Victims ने दी जान

NCRB के हालिया आंकड़ों ने राजस्थान में महिला उत्पीड़न के दर्द को कुरेद दिया है (Rape in Rajasthan). डाटा को लेकर अलग अलग तरह के विचार सामने आ रहे हैं. राजनैतिक छींटाकशी भी खूब हो रही है. इस बीच एक सच और भी है जो प्रदेश सरकार के दामन पर एक बड़ा गहरा धब्बा है.

Sachin Pilot Power Show: पायलट को बधाई देने अब तक 21 विधायक पहुंचे, 7 गहलोत समर्थक भी

सचिन पायलट अपने जन्मदिन से 1 दिन पहले आज जयपुर में बड़ा शक्ति प्रदर्शन (Sachin Pilot power show) कर रहे हैं. पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने गहलोत कैंप के भी कई विधायक पहुंचे हैं. वहीं, अब तक 21 विधायक पहुंच चुके हैं. राजधानी जयपुर में अचानक इंटरनेट ठप हो गया. इंटरनेट बंद होने से पायलट का संबोधन भी बीच में ही रुक गया.

RPSC: सहायक प्रोफेसर सोशियोलॉजी के 42 पदों के लिए 8 सितंबर तक होंगे साक्षात्कार

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने सहायक प्रोफेसर सोशियोलॉजी के 42 पदों के लिए परीक्षा के बाद 175 से अधिक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया है. आज से 8 सितंबर तक साक्षात्कार होंगे.

Murder In Bharatpur: पति ने पत्नी को मार खेत में गाड़ा शव, तरीका बेहद खौफनाक!

भरतपुर के चिकसाना में एक शख्स ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या की बात छुपाने की कोशिश की (Bharatpur Man kills and buries Wife ). पुलिस को गुमराह किया लेकिन फिर तहकीकात में राज पर से परदा उठ गया. हत्या सोमवार रात हुई.

जन्मदिन विशेष : सचिन को विरासत में मिला है जुझारु व बगावती तेवर, ऐसे संभाल रखी है पिता की राजनीतिक विरासत

सचिन पायलट को जुझारु तेवर व बागी स्वभाव शायद पिता से मिला है. Congress Leader Sachin Pilot के जन्मदिन पर जानने की कोशिश करते हैं कि विदेशों में पढ़ायी और नौकरी करके कैसे राजनीति के मैदान में कूद गए.

रामदेवरा में भांग प्रतियोगिता, देखें कैसे आधे घंटे में गटकी गई ढाई क्विंटल भांग!

रामदेवरा मेंं 42वां अखिल भारतीय भांग स्नेह मिलन समारोह स्थानीय भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट रामदेवरा (All India Bhang Sneha Milan Program) धर्मशाला में आयोजित किया गया (Ramdevra cannabis consuming Competition). इसमें भाग लेने देश के कोने कोने से भांग प्रेमी पधारे. यहां 2 हजार से अधिक भांग प्रेमियों ने 20 मिनट में ढाई क्विंटल भांग घोटकर प्रसादी ग्रहण की. भांग स्नेह मिलन समारोह शुक्ल पक्ष की दशमी के अवसर पर पूर्ण उत्साह के साथ आयोजित किया गया. बीकानेर के विष्णु शर्मा ने सर्वाधिक 5 लीटर भांग गटकी.

राजस्थान में मिशन बुनियाद, 20 लाख छात्राओं को मिलेंगे फ्री Tablets

मिशन बुनियाद के तहत प्रदेश के 20 लाख छात्राओं को डिजिटल माध्यम से शिक्षा मिलेगी (Mission Buniyad in Rajasthan). शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सोमवार को वर्चुअल मोड में इस योजना का शुभारंभ किया.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान- नहीं मर्ज होगी CUET, NEET और JEE

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि मेडिकल, इंजीनियरिंग और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को मर्ज करने का कोई प्रस्ताव नहीं (Common exam for all entry tests) है. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे जो तैयारी कर रहे हैं, करते रहें. उन्हें चिंतित होने की जरूरत नहीं है.

कोटा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बोले- महंगाई से राहत देने के लिए भारत सरकार कर रही प्रयास

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज कोटा दौरे पर (Education Minister Dharmendra Pradhan Kota Tour) हैं. वे कोटा में सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. प्रधान सुबह रेल मार्ग से दिल्ली से कोटा 11:30 पर पहुंचे. स्टेशन पर भाजपा विधायकों, जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया.

CHA Mahapadav Day 2: किरोड़ी-राठौड़ ने चेताया- गहलोत की ईंट से ईंट बजा देंगे

पिछले 6 माह से बेरोजगारी का दंश झेल रहे कोविड स्वास्थ्य सहायकों का महापड़ाव दूसरे दिन भी जारी रहा (CHA Mahapadav Day 2). इस आंदोलन को अब भाजपा का खुला समर्थन मिल चुका है और आने वाले विधानसभा सत्र में भी सीएचए की मांग सदन में उठाई जाएगी.

NCRB On Rajasthan: शर्मनाक! गहलोत सरकार बनने के बाद 15 से ज्यादा रेप Victims ने दी जान

NCRB के हालिया आंकड़ों ने राजस्थान में महिला उत्पीड़न के दर्द को कुरेद दिया है (Rape in Rajasthan). डाटा को लेकर अलग अलग तरह के विचार सामने आ रहे हैं. राजनैतिक छींटाकशी भी खूब हो रही है. इस बीच एक सच और भी है जो प्रदेश सरकार के दामन पर एक बड़ा गहरा धब्बा है.

Sachin Pilot Power Show: पायलट को बधाई देने अब तक 21 विधायक पहुंचे, 7 गहलोत समर्थक भी

सचिन पायलट अपने जन्मदिन से 1 दिन पहले आज जयपुर में बड़ा शक्ति प्रदर्शन (Sachin Pilot power show) कर रहे हैं. पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने गहलोत कैंप के भी कई विधायक पहुंचे हैं. वहीं, अब तक 21 विधायक पहुंच चुके हैं. राजधानी जयपुर में अचानक इंटरनेट ठप हो गया. इंटरनेट बंद होने से पायलट का संबोधन भी बीच में ही रुक गया.

RPSC: सहायक प्रोफेसर सोशियोलॉजी के 42 पदों के लिए 8 सितंबर तक होंगे साक्षात्कार

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने सहायक प्रोफेसर सोशियोलॉजी के 42 पदों के लिए परीक्षा के बाद 175 से अधिक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया है. आज से 8 सितंबर तक साक्षात्कार होंगे.

Murder In Bharatpur: पति ने पत्नी को मार खेत में गाड़ा शव, तरीका बेहद खौफनाक!

भरतपुर के चिकसाना में एक शख्स ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या की बात छुपाने की कोशिश की (Bharatpur Man kills and buries Wife ). पुलिस को गुमराह किया लेकिन फिर तहकीकात में राज पर से परदा उठ गया. हत्या सोमवार रात हुई.

जन्मदिन विशेष : सचिन को विरासत में मिला है जुझारु व बगावती तेवर, ऐसे संभाल रखी है पिता की राजनीतिक विरासत

सचिन पायलट को जुझारु तेवर व बागी स्वभाव शायद पिता से मिला है. Congress Leader Sachin Pilot के जन्मदिन पर जानने की कोशिश करते हैं कि विदेशों में पढ़ायी और नौकरी करके कैसे राजनीति के मैदान में कूद गए.

रामदेवरा में भांग प्रतियोगिता, देखें कैसे आधे घंटे में गटकी गई ढाई क्विंटल भांग!

रामदेवरा मेंं 42वां अखिल भारतीय भांग स्नेह मिलन समारोह स्थानीय भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट रामदेवरा (All India Bhang Sneha Milan Program) धर्मशाला में आयोजित किया गया (Ramdevra cannabis consuming Competition). इसमें भाग लेने देश के कोने कोने से भांग प्रेमी पधारे. यहां 2 हजार से अधिक भांग प्रेमियों ने 20 मिनट में ढाई क्विंटल भांग घोटकर प्रसादी ग्रहण की. भांग स्नेह मिलन समारोह शुक्ल पक्ष की दशमी के अवसर पर पूर्ण उत्साह के साथ आयोजित किया गया. बीकानेर के विष्णु शर्मा ने सर्वाधिक 5 लीटर भांग गटकी.

राजस्थान में मिशन बुनियाद, 20 लाख छात्राओं को मिलेंगे फ्री Tablets

मिशन बुनियाद के तहत प्रदेश के 20 लाख छात्राओं को डिजिटल माध्यम से शिक्षा मिलेगी (Mission Buniyad in Rajasthan). शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सोमवार को वर्चुअल मोड में इस योजना का शुभारंभ किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.