ETV Bharat / city

Scouts and Guides National Jamboree 2022 : 66 साल बाद स्काउट-गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी राजस्थान को: निरंजन आर्य - Rajasthan Hindi News

1956 के बाद राजस्थान को भारत स्काउट-गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी मिली है. 66 साल बाद मिली इस मेजबानी (Rajasthan to host Scouts and Guides National Jamboree 2022) के लिए राज्य इकाई ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य स्काउट-गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य के अनुसार, 10 दिन चलने वाली जंबूरी में सार्क राष्ट्रों के अतिरिक्त अन्य राष्ट्रों के संभागियों को आमंत्रित किया गया है.

Scouts and Guides National Jamboree 2022
निरंजन आर्य
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 7:21 PM IST

जयपुर. भारत स्काउट-गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी 66 साल बाद राजस्थान को मिली है. यहां पाली जिले के रोहट में सात दिवसीय यह आयोजन (Scouts and Guides National Jamboree 2022 in Pali) किया जाएगा. जिसमें देशभर के स्काउट-गाइड 10 दिन तक रहेंगे. राजस्थान राज्य स्काउट-गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. हालांकि, इस आयोजन की तारीख का ऐलान बाद में होगा.

उन्होंने बताया कि इससे पहले 1956 में प्रदेश में द्वितीय जंबूरी आयोजित की गई थी. इस आयोजन के लिए पाली जिले के रोहट में स्थित भूमि का चयन किया गया है. जहां लगभग 30 हजार संभागियों के 10 दिन तक रहने, पानी, बिजली, दैनिक सुविधाओं इत्यादि की सुचारू व सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें: National Jamboree: मुख्य सचिव ने स्काउट गाइड कमिश्नर बनते ही पाली में की राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारी

राष्ट्रीय जंबूरी में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. अब तक राजस्थान का दल सर्वोच्च पदक प्राप्त करता रहा है. आर्य ने बताया कि उनका प्रयास है कि न केवल राष्ट्रीय बल्कि अन्य देशों के संभागी भी इसमें बढ़ चढ़कर सहभागिता करें. इसके लिए सार्क राष्ट्रों के अतिरिक्त अन्य राष्ट्रों को भी आमंत्रित किया जाएगा. विदेशी सहभागिता से हमारे बालक-बालिकाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. एक दूसरे की सभ्यता व संस्कृति, रहन-सहन, भाषा, खान-पान इत्यादि से रूबरू होंगे और यह जंबूरी वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को प्रदर्शित करेगी.

पढ़ें: पूर्व मुख्यसचिव निरंजन आर्य को विंटेज कार की बग्गी में बैठा कर दी गई विदाई, उषा शर्मा को सौंपा कार्यभार

निरंजन आर्य ने कहा कि गत कई वर्षों से प्रदेश के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय व अन्य पुरस्कार प्राप्त करने के बावजूद भी इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. उनका प्रयास है कि राष्ट्रीय व अन्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों को नौकरी व प्रवेश में इनका फायदा मिले. इसके लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया जा रहा है.

जयपुर. भारत स्काउट-गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी 66 साल बाद राजस्थान को मिली है. यहां पाली जिले के रोहट में सात दिवसीय यह आयोजन (Scouts and Guides National Jamboree 2022 in Pali) किया जाएगा. जिसमें देशभर के स्काउट-गाइड 10 दिन तक रहेंगे. राजस्थान राज्य स्काउट-गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. हालांकि, इस आयोजन की तारीख का ऐलान बाद में होगा.

उन्होंने बताया कि इससे पहले 1956 में प्रदेश में द्वितीय जंबूरी आयोजित की गई थी. इस आयोजन के लिए पाली जिले के रोहट में स्थित भूमि का चयन किया गया है. जहां लगभग 30 हजार संभागियों के 10 दिन तक रहने, पानी, बिजली, दैनिक सुविधाओं इत्यादि की सुचारू व सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें: National Jamboree: मुख्य सचिव ने स्काउट गाइड कमिश्नर बनते ही पाली में की राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारी

राष्ट्रीय जंबूरी में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. अब तक राजस्थान का दल सर्वोच्च पदक प्राप्त करता रहा है. आर्य ने बताया कि उनका प्रयास है कि न केवल राष्ट्रीय बल्कि अन्य देशों के संभागी भी इसमें बढ़ चढ़कर सहभागिता करें. इसके लिए सार्क राष्ट्रों के अतिरिक्त अन्य राष्ट्रों को भी आमंत्रित किया जाएगा. विदेशी सहभागिता से हमारे बालक-बालिकाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. एक दूसरे की सभ्यता व संस्कृति, रहन-सहन, भाषा, खान-पान इत्यादि से रूबरू होंगे और यह जंबूरी वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को प्रदर्शित करेगी.

पढ़ें: पूर्व मुख्यसचिव निरंजन आर्य को विंटेज कार की बग्गी में बैठा कर दी गई विदाई, उषा शर्मा को सौंपा कार्यभार

निरंजन आर्य ने कहा कि गत कई वर्षों से प्रदेश के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय व अन्य पुरस्कार प्राप्त करने के बावजूद भी इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. उनका प्रयास है कि राष्ट्रीय व अन्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों को नौकरी व प्रवेश में इनका फायदा मिले. इसके लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.