जयपुर. सैयद मुश्ताक T20 टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को राजस्थान की क्रिकेट टीम इंदौर के लिए रवाना हुई. पहली बार ऐसा हुआ जब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष टीम की हौसला अफजाई करने आरसीए एकेडमी पहुंचे और जीत के लिए टीम को शुभकामनाएं दी.
बीते कुछ समय से कोरोना संक्रमण के चलते क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियां लंबे समय से बंद थी, लेकिन हाल ही में बीसीसीआई ने कोरोना के दौरान अपने पहले ऑफिशियल टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक टी-20 प्रतियोगिता की घोषणा की है और राजस्थान की रणजी टीम प्रतियोगिता में भाग लेने आज इंदौर के लिए रवाना हो गई.
इस मौके पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत भी आरसीए एकेडमी पहुंचे और टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दी. वैभव गहलोत ने कहा कि बीते कुछ समय से राजस्थान के खिलाड़ी काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और पूरी उम्मीद है कि इस बार टीम टूर्नामेंट का खिताब जीतेगी.
पढ़ें- जयपुर पुलिस ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को बांटी मिठाइयां, नए साल की दी शुभकामनाएं
वहीं, टीम के कप्तान अशोक मेनारिया ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान की टीम काफी संतुलित है और यदि सभी खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन किया तो निश्चित तौर पर हम खिताब जीतेंगे और हाल ही में राजस्थान के खिलाड़ी आईपीएल जैसा टूर्नामेंट भी खेलकर लौटे हैं तो उसका भी हमें काफी फायदा मिलेगा.
दरअसल, राजस्थान की टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए इंदौर रवाना हो गई है और इंदौर पहुंचने पर टीम को कुछ दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन भी रखा जाएगा. जिसके बाद सभी खिलाड़ियों के कोविड-19 टेस्ट भी किए जाएंगे.