ETV Bharat / city

Ranji Trophy 2022 : राजस्थान के खिलाड़ियों को दिख रहा अवसर, रणजी में करेंगे अच्छा प्रदर्शन - ETV Bharat Rajasthan News

10 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) के मुकाबलों के लिए राजस्थान की टीम तैयारियों में जुटी हुई है. हालांकि कोविड के चलते इस बार सभी टीमों को प्रैक्टिस का कुछ खास मौका नहीं मिला. हालांकि राजस्थान टीम के कप्तान अशोक मेनारिया ने राजस्थान के सामने हमेशा से ही कम प्रैक्टिस के साथ टूर्नामेंट में उतरने की बात कहते हुए टीम की वर्तमान फॉर्म को अच्छा बताया.

Ranji Trophy 2022
Ranji Trophy 2022
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 11:06 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण की वजह से (Ranji Trophy 2022) रणजी ट्रॉफी का आयोजन 2020 के बाद से नहीं हुआ. हालांकि अब बीसीसीआई ने इसके शेड्यूल का ऐलान किया है. राजस्थान टीम की बात करें तो उसके के मुकाबले एलिट ग्रुप में आंध्र प्रदेश, सेना और उत्तराखंड से होंगे, जो त्रिवेंद्रम में खेले जाएंगे.

टीम की परफॉर्मेंस को लेकर कप्तान अशोक मेनारिया ने कहा कि पिछले दो टूर्नामेंट वनडे और टी-20 के खेले हैं. टीम ने वनडे में तो सालों बाद क्वालीफाई किया था. फिलहाल खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं. लोग कहते हैं कि राजस्थान 2010, 2011-12 में जीता, उसके बाद जीतना बंद कर दिया. लेकिन ये भी मानना होगा कि राजस्थान पर बैन भी लग गया था. क्रिकेट के ज्यादा मैच होते नहीं थे, खिलाड़ी सिर्फ 3 दिन पहले प्रैक्टिस करते थे. ऐसे एनवायरमेंट के बाद भी यदि राजस्थान से तीन-तीन लड़के इंडिया टीम में खेल रहे हैं. दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं और 7-8 खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं, तो ये बहुत बड़ा अचीवमेंट है.

राजस्थान के खिलाड़ियों को दिख रही अपॉर्चुनिटी

राजस्थान के खिलाड़ी कम फैसिलिटी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार दूसरी टीमें कह रही हैं कि कोविड की वजह से प्रैक्टिस नहीं कर पाए. लेकिन राजस्थान टीम तो 7-8 साल से बिना प्रैक्टिस ही टूर्नामेंट में उतर रही है. इस बार भी प्रैक्टिस की कमी राजस्थान पर असर करने वाली नहीं है, बल्कि दूसरी टीमें ज्यादा परेशान होंगी.

यह भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 10 फरवरी से होगा शुरू, देखें पूरा शेड्यूल

हर टूर्नामेंट में एक नया मैच विनर : खिलाड़ी महिपाल लोमरोर ने कहा कि रणजी सीजन के लिए ज्यादा प्रैक्टिस का टाइम तो नहीं मिला, लेकिन टीम अच्छी बनी है. इसलिए आशा है कि राजस्थान अच्छा करेगी. टीम फिलहाल अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है. हर टूर्नामेंट में एक नया मैच विनर निकल कर आ रहा है. दो-तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस समय इंडियन टीम को रिप्रेजेंट कर रहे हैं. ऐसे में टीम का मोरल बहुत हाई है. उन्होंने कहा कि अभी के प्रदर्शन के हिसाब से रणजी ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन ही करेंगे.

यह भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी लीग चरण 16 फरवरी से पांच मार्च तक होगा आयोजित

बता दें कि हाल ही में रणजी ट्रॉफी के सीजन 2021-22 की नई तारीखों का ऐलान किया गया है. इस बार टूर्नामेंट दो चरणों में होगा. पहला चरण आईपीएल से पहले 10 फरवरी से 15 फरवरी तक और दूसरा आईपीएल के बाद 30 मई से 26 जून तक चलेगा.

जयपुर. कोरोना संक्रमण की वजह से (Ranji Trophy 2022) रणजी ट्रॉफी का आयोजन 2020 के बाद से नहीं हुआ. हालांकि अब बीसीसीआई ने इसके शेड्यूल का ऐलान किया है. राजस्थान टीम की बात करें तो उसके के मुकाबले एलिट ग्रुप में आंध्र प्रदेश, सेना और उत्तराखंड से होंगे, जो त्रिवेंद्रम में खेले जाएंगे.

टीम की परफॉर्मेंस को लेकर कप्तान अशोक मेनारिया ने कहा कि पिछले दो टूर्नामेंट वनडे और टी-20 के खेले हैं. टीम ने वनडे में तो सालों बाद क्वालीफाई किया था. फिलहाल खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं. लोग कहते हैं कि राजस्थान 2010, 2011-12 में जीता, उसके बाद जीतना बंद कर दिया. लेकिन ये भी मानना होगा कि राजस्थान पर बैन भी लग गया था. क्रिकेट के ज्यादा मैच होते नहीं थे, खिलाड़ी सिर्फ 3 दिन पहले प्रैक्टिस करते थे. ऐसे एनवायरमेंट के बाद भी यदि राजस्थान से तीन-तीन लड़के इंडिया टीम में खेल रहे हैं. दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं और 7-8 खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं, तो ये बहुत बड़ा अचीवमेंट है.

राजस्थान के खिलाड़ियों को दिख रही अपॉर्चुनिटी

राजस्थान के खिलाड़ी कम फैसिलिटी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार दूसरी टीमें कह रही हैं कि कोविड की वजह से प्रैक्टिस नहीं कर पाए. लेकिन राजस्थान टीम तो 7-8 साल से बिना प्रैक्टिस ही टूर्नामेंट में उतर रही है. इस बार भी प्रैक्टिस की कमी राजस्थान पर असर करने वाली नहीं है, बल्कि दूसरी टीमें ज्यादा परेशान होंगी.

यह भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 10 फरवरी से होगा शुरू, देखें पूरा शेड्यूल

हर टूर्नामेंट में एक नया मैच विनर : खिलाड़ी महिपाल लोमरोर ने कहा कि रणजी सीजन के लिए ज्यादा प्रैक्टिस का टाइम तो नहीं मिला, लेकिन टीम अच्छी बनी है. इसलिए आशा है कि राजस्थान अच्छा करेगी. टीम फिलहाल अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है. हर टूर्नामेंट में एक नया मैच विनर निकल कर आ रहा है. दो-तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस समय इंडियन टीम को रिप्रेजेंट कर रहे हैं. ऐसे में टीम का मोरल बहुत हाई है. उन्होंने कहा कि अभी के प्रदर्शन के हिसाब से रणजी ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन ही करेंगे.

यह भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी लीग चरण 16 फरवरी से पांच मार्च तक होगा आयोजित

बता दें कि हाल ही में रणजी ट्रॉफी के सीजन 2021-22 की नई तारीखों का ऐलान किया गया है. इस बार टूर्नामेंट दो चरणों में होगा. पहला चरण आईपीएल से पहले 10 फरवरी से 15 फरवरी तक और दूसरा आईपीएल के बाद 30 मई से 26 जून तक चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.