जयपुर. राजस्थान प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से दिन में सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान तो पिछले 10 दिनों से 33 डिग्री के पार बना हुआ है. यह हाल केवल राजधानी जयपुर का ही नही है, बल्कि प्रदेश के एक दर्जन से अधिक शहरों का देखने को मिल रहा है. अक्टूबर के महीने में भी दोपहर के समय में चिलचिलाती धूप रहती है.
वहीं चूरू का तापमान 36 डिग्री के नीचे नहीं आ रहा है. वहीं तापमान की तुलना में जैसलमेर शहर भी चूरू के बराबर पहुंच चुका है. जैसलमेर का तापमान भी 36.3 डिग्री तक पहुंच चुका है. रात के तापमान में काफी कमी देखने को मिलती है. रात के समय का तापमान दिन के तापमान का आधा हो जाता है. प्रदेश के कई शहरों का तापमान रात में काफी कम हो जाता है.
रविवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
- अजमेर 35.5 डिग्री
- जयपुर 33.3 डिग्री
- कोटा 33.6 डिग्री
- डबोक 32.4 डिग्री
- जैसलमेर 36.3 डिग्री
- चूरू 36 डिग्री
- बीकानेर 33.3 डिग्री
- जोधपुर 36.8 डिग्री