ETV Bharat / city

चूरू के तापमान ने चौंकाया, दिन में पारा @36 डिग्री के पार तो रात का तापमान हो जाता आधा

author img

By

Published : Oct 28, 2019, 12:14 PM IST

राजस्थान प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से दिन में सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. यही वजह है कि प्रदेश में पिछले 10 दिन से तापमान में कमी देखने को नहीं मिल रही है. राजधानी में दिन का तापमान तो पिछले 10 सप्ताह से 33 डिग्री के पार बना हुआ है. वहीं यह हाल प्रदेश के करीब एक दर्जन से अधिक शहरों में देखने को मिल रहा है.

Rajasthan season in October, jaipur news, rajasthan weather news, राजस्थान मौसम की खबर

जयपुर. राजस्थान प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से दिन में सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान तो पिछले 10 दिनों से 33 डिग्री के पार बना हुआ है. यह हाल केवल राजधानी जयपुर का ही नही है, बल्कि प्रदेश के एक दर्जन से अधिक शहरों का देखने को मिल रहा है. अक्टूबर के महीने में भी दोपहर के समय में चिलचिलाती धूप रहती है.

राजस्थान में मौसम की खबर

वहीं चूरू का तापमान 36 डिग्री के नीचे नहीं आ रहा है. वहीं तापमान की तुलना में जैसलमेर शहर भी चूरू के बराबर पहुंच चुका है. जैसलमेर का तापमान भी 36.3 डिग्री तक पहुंच चुका है. रात के तापमान में काफी कमी देखने को मिलती है. रात के समय का तापमान दिन के तापमान का आधा हो जाता है. प्रदेश के कई शहरों का तापमान रात में काफी कम हो जाता है.

ये पढे़ंः पाक के बाद अपने वतन में पर्व का उल्लास ; अमावस्या की अंधेरी रात में दीपों की रोशनी से झिलमिला उठा पाक विस्थापितों का घर-आंगन

रविवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान

  • अजमेर 35.5 डिग्री
  • जयपुर 33.3 डिग्री
  • कोटा 33.6 डिग्री
  • डबोक 32.4 डिग्री
  • जैसलमेर 36.3 डिग्री
  • चूरू 36 डिग्री
  • बीकानेर 33.3 डिग्री
  • जोधपुर 36.8 डिग्री

जयपुर. राजस्थान प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से दिन में सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान तो पिछले 10 दिनों से 33 डिग्री के पार बना हुआ है. यह हाल केवल राजधानी जयपुर का ही नही है, बल्कि प्रदेश के एक दर्जन से अधिक शहरों का देखने को मिल रहा है. अक्टूबर के महीने में भी दोपहर के समय में चिलचिलाती धूप रहती है.

राजस्थान में मौसम की खबर

वहीं चूरू का तापमान 36 डिग्री के नीचे नहीं आ रहा है. वहीं तापमान की तुलना में जैसलमेर शहर भी चूरू के बराबर पहुंच चुका है. जैसलमेर का तापमान भी 36.3 डिग्री तक पहुंच चुका है. रात के तापमान में काफी कमी देखने को मिलती है. रात के समय का तापमान दिन के तापमान का आधा हो जाता है. प्रदेश के कई शहरों का तापमान रात में काफी कम हो जाता है.

ये पढे़ंः पाक के बाद अपने वतन में पर्व का उल्लास ; अमावस्या की अंधेरी रात में दीपों की रोशनी से झिलमिला उठा पाक विस्थापितों का घर-आंगन

रविवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान

  • अजमेर 35.5 डिग्री
  • जयपुर 33.3 डिग्री
  • कोटा 33.6 डिग्री
  • डबोक 32.4 डिग्री
  • जैसलमेर 36.3 डिग्री
  • चूरू 36 डिग्री
  • बीकानेर 33.3 डिग्री
  • जोधपुर 36.8 डिग्री
Intro:जयपुर एंकर-- राजस्थान प्रदेश पर सूर्य देव का प्रकोप लगातार बना हुआ है .प्रदेश में पिछले 10 दिन से तापमान में कमी देखने को नहीं मिल रही है . राजधानी का तापमान तो पिछले 10 सप्ताह से 33 डिग्री के पारी बना हुआ है. तो वही यह हाल प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक शहरों में देखने को मिल रहा है.




Body:जयपुर-- राजस्थान प्रदेश पर लगातार सूर्य देव का प्रकोप देखने को मिल रहा है . सूर्य देव का प्रकोप इतना हो चुका है .कि दिन के तापमान में अब आमजन का घर से निकलना भी मुश्किल हो चुका है.राजधानी जयपुर के दिन का तापमान तो पिछले 10 दिनों से 33 डिग्री के पारी बना हुआ है. यह हाल राजधानी जयपुर का ही नहीं. बल्कि प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक शहरों का देखने को मिल रहा है . जिससे अक्टूबर का महीना भी मई का महीना लगने लग गया है . बात करें चूरू की तो चूरू का तापमान तो 36 डिग्री के नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे में अब जैसलमेर शहर भी चूरू के बराबर पहुंच चुका है .जैसलमेर का तापमान भी 36. 3 डिग्री क्रॉस कर चुका है. ऐसे में सर्दी के मौसम की भी शुरुआत हो चुकी है. लेकिन सूर्यदेव के आगे इस बार सर्दी दिन में महसूस ही नहीं होती है.लेकिन रात के तापमान की बात करें तो रात का तापमान मैं काफी कमी देखने को मिलती है और तापमान आधा हो जाता है ,, वही प्रदेश के कई शहरों का तापमान रात में काफी कम हो जाता है . और रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक कमी भी देखने को मिलती है.

बीते दिन प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान

अजमेर -- 35.5 डिग्री

जयपुर - - 33.3 डिग्री

कोटा -- 33.6 डिग्री

डबोक -- 32.4 डिग्री

जैसलमेर -- 38.3 डिग्री

चूरू --" 38 डिग्री

बीकानेर -- 33. 3 डिग्री

जोधपुर -- 36 .8 डिग्री


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.