जयपुर. राजस्थान में सियासी घमासान (Rajasthan politics) के बीच ऑब्जर्वर के तौर पर आए प्रदेश प्रभारी अजय माकन और वरिष्ठ नेता मल्लिका अर्जुन खड़गे दिल्ली लौट चुके हैं. पार्टी हाईकमान को राजस्थान की रिपोर्ट पर फीडबैक भी दिया गया है. इस बीच जयपुर के एक होटल में कुछ विधायकों के साथ वन टू वन बातचीत के अलावा अजय माकन ने फोन पर भी कई विधायकों से संपर्क किया.
इस दौरान खबर आई कि कई विधायकों ने इस्तीफे देने की बात से इनकार कर दिया तो कुछ ने दबाव दिए जाने की भी बात कही है. इस बीच जयपुर के बगरू से विधायक गंगा देवी ने मीडिया से बातचीत की और खुद के इस्तीफे की बात से इनकार कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि वह आलाकमान के आदेश के साथ हैं.
पढ़ें. MLA गंगा देवी का बड़ा बयान... मैंने कोई चिट्ठी नहीं पढ़ी, न इस्तीफा दिया
हम आलाकमान के साथ: गंगा देवी
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए गंगा देवी ने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल के घर से स्पीकर सीपी जोशी के घर तक में जरूर गई थी, लेकिन इस दौरान किसी तरह के इस्तीफे पर दस्तखत (Bagru MLA Ganga Devi statement on resignation) नहीं किए थे. उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ हैं. गंगा देवी ने कहा कि उन्होंने अशोक गहलोत के समर्थन में कुछ भी नहीं लिखा है, वह सिर्फ पार्टी के साथ हैं. उन्होंने स्पीकर सीपी जोशी के घर पर मौजूद सभी विधायकों के इस्तीफे की बात से भी इनकार कर दिया और कहा कि कुछ विधायकों ने इस्तीफा दिया था और कुछ ने नहीं दिया था. गंगा देवी ने यह भी साफ किया कि जिस चेहरे पर आलाकमान मुहर लगाएगा, वह उन्हीं के साथ हैं.
पढ़ें. Rajasthan Politics: लोकतंत्र में फैसला गिनती से होता है और वह कल हो चुका- खाचरियावास
पार्टी में डेमोक्रेसी है तो सब की बात सुनी जाए- खाचरियावास
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Khachariyawas statement on Sonia Gandhi) ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता और विधायक सोनिया गांधी के इशारे पर कुछ भी करने के लिए तैयार है, लेकिन पार्टी के भीतर आंतरिक लोकतंत्र है जहां अचानक पता चलता है कि विधायक दल की मीटिंग कॉल (Khachariyawas on legislature party meeting) की गई है. यह पार्टी का अंदरूनी मामला है लेकिन विधायकों से यह स्पष्ट किया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शांति धारीवाल और महेश जोशी के साथ मिलकर अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे से बातचीत की थी जिसमें तीन शर्तों की बात अजय माकन ने भी मीडिया के सामने जाहिर की थी.