ETV Bharat / city

LIVE : मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से ईडी पिछले 6 घंटे से कर रही है पूछताछ - सचिन पायलट

Rajasthan politics live update
Rajasthan politics live update
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 8:48 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 2:22 AM IST

02:00 August 13

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से ईडी की पूछताछ खत्म

  • 7 घंटे से ज्यादा चली पूछताछ
  • प्रताप सिंह ने बताया कि बैलेंस शीट और आय-व्यय को लेकर हुई पूछताछ
  • बॉर्डर पर जमीनों की खरीद मामले में पूछताछ की बात गलत

21:53 August 12

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से ईडी की पूछताछ खत्म

  • ईडी की मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से लम्बी पूछताछ
  • पिछले 6 घण्टे से चल रही है पूछताछ
  • अब डिनर के लिए मंगवाया गया होटल से खाना
  • जयपुर ईडी दफ्तर में हो रही है पूछताछ

21:07 August 12

सचिन पायलट ने राजीव त्यागी के निधन पर जताया दुख

  • Deeply saddened to learn about the demise of Shri Rajiv Tyagi ji. May his soul find eternal peace. My condolences to his family and loved ones.
    He will be missed.

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) August 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सचिन पायलट ने राजीव त्यागी  के निधन पर जताया दुख
  • TWEET करके जताई संवेदना

20:16 August 12

केसी वेणुगोपाल दिल्ली से रवाना रात 10:00 बजे तक पहुंचेंगे जयपुर

  • केसी वेणुगोपाल दिल्ली से रवाना रात 10:00 बजे तक पहुंचेंगे जयपुर
  • कल हो सकती है विधायक दल की बैठक
  • जहां पायलट और गहलोत के दोनों के विधायक रहेंगे मौजूद
  • अभी विधायक दल की बैठक का समय नहीं हुआ तय
  • विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास या फिर विधानसभा में होगी

19:16 August 12

भाजपा के कई केंद्रीय नेता कल आएंगे जयपुर, विधानसभा सत्र को लेकर बनाएंगे रणनीति

  • राजस्थान के राजनीतिक घमासान के बीच बीजेपी के केंद्र नेता नरेश तोमर, भाजपा महासचिव मुरलीधर राव, प्रदेश प्रभारी वी श्रीवास्तव, अविनाश खन्ना कल पहुंचेंगे जयपुर
  • राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे बैठक
  • विधानसभा सत्र को लेकर बनाएंगे रणनीति
  • जेपी नड्डा के कहने पर जा रहे हैं सभी लोग

19:14 August 12

सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम अशोक गहलोत पर TWEET करके कसा तंज

  • .@ashokgehlot51
    जी बाड़ेबंदी के बाद अब रस्सा बन्दी अगर सबकुछ ठीक है तो फिर यह रस्साबन्दी क्यों? विधायको की तुलना जानवरो से आपने कर दी,और अब रस्सा बंदी करके फिर विधायको को होटलों में बंद कर दिया आखिर क्यों ?@RLPINDIAorg pic.twitter.com/VuUdNI2IFu

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम अशोक गहलोत पर TWEET करके कसा तंज
  • कहा- बाड़ेबंदी के बाद रस्साबंदी क्यों

17:56 August 12

कांग्रेस संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल की मौजूदगी में होगी सचिन पायलट और अशोक गहलोत की मुलाकात

  • आज रात या कल सुबह जयपुर आएंगे  कांग्रेस के संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल
  • इसके बाद उनकी उपस्थिति में होगी सचिन पायलट ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुलाकात

16:36 August 12

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पहुंचे ईडी दफ्तर, अधिकारी कर रहे पूछताछ

  • मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास पहुंचे ईडी दफ्तर
  • ईडी के अधिकारी कर रहे पूछताछ

15:29 August 12

  • तीन बसों में सवार होकर कांग्रेस विधायक पहुंचे होटल फेयरमाउंट

15:28 August 12

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जनता की सेवा जारी रहेगी-अविनाश पांडे

  • कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे का बयान।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जनता की सेवा जारी रहेगी।
  • पूरे 5 साल मौजूदा सरकार चलेगी - पाण्डे।
  • जनता की सेवा पूरे मन से करेंगे।
  • 2023 में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश में बनेगी - पांडे

13:35 August 12

जयपुर लौट रहे विधायक

  • जैसलमेर बाड़ेबंदी से 13 दिन बाद जयपुर लोटे रहे हैं विधायक
  • अब जयपुर में होगी बाड़ेबंदी
  • बसों के जरिये ले जाया जाएगा निजी होटल में
  • पुलिस सुरक्षा के बीच एरपोर्ट लगी बसें

13:31 August 12

वसुंधरा राजे आज लौटेंगी जयपुर

  • पूर्व cm वसुंधरा राजे आज लौटेंगी जयपुर
  • लंबे अरसे बाद आज दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा लौटेंगी जयपुर
  • कल भाजपा विधायक दल की बैठक में रहेगी मौजूदगी
  • देर शाम तक जयपुर लौटेंगी राजे

12:32 August 12

प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

  • ईडी के नोटिस पर प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान
  • परिवारजन को ईडी के नोटिस पर बोले परिवहन मंत्री
  • मुझे और मेरे परिवार को ईडी का नोटिस दिया
  • केंद्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है
  • भैरोसिंह शेखावत के भाई को ही नोटिस दे दिया
  • हम इससे घबराने वाले नहीं है, नोटिस का जवाब देंगे

12:30 August 12

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान

  • गहलोत का बौनापन और सचिन का बड़प्पन सामने आया- कैलाश विजयवर्गीय
  • राजनीति के दिग्गज अशोक गहलोत को सचिन पायलट से खानी पड़ी मात
  • अशोक गहलोत के कद को उनकी औछी बयानबाजी ने बहुत बौना बना दिया
  • सचिन पायलट के चुप रहने और शालीनता से प्रश्नों का उत्तर देने के कारण उनका कद बढ़ा है.
  • अशोक गहलोत ने होटलों में रहने और खाने पर दस करोड़ रुपये खर्च किए.
  • अशोक गहलोत ने यह सब अपनी दूसरी पीढ़ी को राजनीति में स्थापित करने के लिए ही किया.
  • अब गहलोत को मुख्यमंत्री पद जाना तो तय है

11:27 August 12

सालेह मोहम्मद मीडिया से हुए रूबरू

  • केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने मीडिया से की बात
  • कहा सरकार के ऊपर का संकट टल गया
  • कहा जैसलमेर आई थी सरकार इसलिए मेजबानी का मौका मिला
  • सचिन पायलट को लेकर कहा सुबह का भुला शाम को लौटता है तो उसे भुला नही कहते
  • सचिन पायलट पर हुए निजी हमलों पर कहा कि पिछले एक महीने से सरकार पर संकट था ओर सभी होटलों में बंद थे तो दर्द तो सभी को होता है

11:22 August 12

प्रताप सिंह खाचरियावास बोले मीडिया से

  • प्रताप सिंह ने कहा राजस्थान के शौर्य की हुई है जीत
  • पिछले एक महीने में जिस तरह का घटनाक्रम बना ठीक नही था
  • जितना एक महीने में हमें एक दूसरे पर बोले वो अब खत्म हो गया, अब जनता का काम होगा
  • कोरोना संकट में सरकार ने अच्छा काम किया है
  • BJP षड्यंत्र करले लेकिन भगवान का आशीर्वाद हमारे साथ है, डेस्टिनी हमारे साथ थी
  • आपसी कटुता को लेकर कहा कि अब सब द्वेष खत्म
  • BJP को अपने से ज्यादा कांग्रेस की चिंता है
  • विधायक दल की बैठक में विवाद पर कहा विधायकों को अपनी बात रखने का है अधिकार
  • विधायकों ने अपने मन का दर्द सामने रखा है सबको हक है
  • सचिन पायलट के खिलाफ बोले गए शब्दों को लेकर बोले कि खराब शब्द नहीं बोलने चाहिए थे
  • कई बार शब्द ऐसे होते है कि मैं किसी ओर से किसी के लिए कहलवा दूं ठीक नहीं है
  • शब्द गलत बोलने का किसी को हक़ नहीं है
  • राजनीति कोई संतों की जमात नहीं है
  • सबको बोलना आता है राजनीति करना आता है

10:31 August 12

जोधपुर पहुंचेंगे सीएम

  • कुछ देर में मुख्य मंत्री गहलोत पहुंचेंगे जोधपुर एयरपोर्ट
  • पाक विस्थापितों की मौत पर जताएंगे संवेदनाएं
  • कोविड की व्यवस्था को लेकर लेंगे बैठक

10:22 August 12

जैसलमेर में सीएम मीडिया से हुए रूबरू

  • हमारे विधायकों ने लंबे समय तक साथ दिया जो आज तक कहीं नहीं हुआ- गहलोत
  • लोकतंत्र को बचाने की हमारी लड़ाई है जो आगे भी जारी रहेगी- गहलोत
  • पायलट प्रकरण पर सीएम बोले- भूल जाओ और माफ करो की स्थिति में रहें और प्रदेश की तरक्की में साथ निभाएं, प्रदेशवासियों ने विश्वास कर सरकार बनाई है.
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का काफ़िला पहुंचा सिविल एयरपोर्ट
  • एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा जैसलमेर वासियों को सहयोग और प्यार के लिए धन्यवाद

09:30 August 12

जैसलमेर से बड़ी खबर

  • जैसलमेर से सरकार की आज विदाई
  • 13 दिन बाद विधायक आज लौटेंगे जयपुर
  • विधायकों का सामान हुआ पैक
  • साथ ही विधायक बसों में हुए सवार
  • जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट से विशेष विमान से जयपुर होंगे रवाना

08:54 August 12

आज खत्म होगी बाड़ाबंदी

  • सरकार की आज जैसलमेर से होगी विदाई
  • सरकार के मंत्री विधायक आज रवाना होंगे जयपुर
  • इंडिगो की विशेष फ्लाइट से सभी जाएंगे जयपुर
  • 10:30 बजे रवानगी का है कार्यक्रम

08:53 August 12

मुख्यमंत्री गहलोत जाएंगे जोधपुर

  • सुबह 10 बजे जैसलमेर से होंगे रवाना
  • विशेष विमान से 10:30 बजे पंहुचेंगे जोधपुर
  • देचू के पास 11 लोगों की मौत मामले में मृतकों के परिजनों से मिलेंगे मुख्यमंत्री
  • 11:30 बजे कोविड-19 समीक्षा बैठक में लेंगे हिस्सा
  • 12:30 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए भरेंगे उड़ान
  • 1:30 बजे जयपुर पहुंचने का है कार्यक्रम

08:33 August 12

राजस्थान सियासत LIVE अपडेट

  • पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे भैरों सिंह शेखावत के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को ई डी का नोटिस 
  • राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के पिता है लक्ष्मण सिंह शेखावत 
  • प्रताप सिंह खाचरियावास और लक्ष्मण सिंह शेखावत दोनों को मिला है नोटिस

02:00 August 13

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से ईडी की पूछताछ खत्म

  • 7 घंटे से ज्यादा चली पूछताछ
  • प्रताप सिंह ने बताया कि बैलेंस शीट और आय-व्यय को लेकर हुई पूछताछ
  • बॉर्डर पर जमीनों की खरीद मामले में पूछताछ की बात गलत

21:53 August 12

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से ईडी की पूछताछ खत्म

  • ईडी की मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से लम्बी पूछताछ
  • पिछले 6 घण्टे से चल रही है पूछताछ
  • अब डिनर के लिए मंगवाया गया होटल से खाना
  • जयपुर ईडी दफ्तर में हो रही है पूछताछ

21:07 August 12

सचिन पायलट ने राजीव त्यागी के निधन पर जताया दुख

  • Deeply saddened to learn about the demise of Shri Rajiv Tyagi ji. May his soul find eternal peace. My condolences to his family and loved ones.
    He will be missed.

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) August 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सचिन पायलट ने राजीव त्यागी  के निधन पर जताया दुख
  • TWEET करके जताई संवेदना

20:16 August 12

केसी वेणुगोपाल दिल्ली से रवाना रात 10:00 बजे तक पहुंचेंगे जयपुर

  • केसी वेणुगोपाल दिल्ली से रवाना रात 10:00 बजे तक पहुंचेंगे जयपुर
  • कल हो सकती है विधायक दल की बैठक
  • जहां पायलट और गहलोत के दोनों के विधायक रहेंगे मौजूद
  • अभी विधायक दल की बैठक का समय नहीं हुआ तय
  • विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास या फिर विधानसभा में होगी

19:16 August 12

भाजपा के कई केंद्रीय नेता कल आएंगे जयपुर, विधानसभा सत्र को लेकर बनाएंगे रणनीति

  • राजस्थान के राजनीतिक घमासान के बीच बीजेपी के केंद्र नेता नरेश तोमर, भाजपा महासचिव मुरलीधर राव, प्रदेश प्रभारी वी श्रीवास्तव, अविनाश खन्ना कल पहुंचेंगे जयपुर
  • राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे बैठक
  • विधानसभा सत्र को लेकर बनाएंगे रणनीति
  • जेपी नड्डा के कहने पर जा रहे हैं सभी लोग

19:14 August 12

सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम अशोक गहलोत पर TWEET करके कसा तंज

  • .@ashokgehlot51
    जी बाड़ेबंदी के बाद अब रस्सा बन्दी अगर सबकुछ ठीक है तो फिर यह रस्साबन्दी क्यों? विधायको की तुलना जानवरो से आपने कर दी,और अब रस्सा बंदी करके फिर विधायको को होटलों में बंद कर दिया आखिर क्यों ?@RLPINDIAorg pic.twitter.com/VuUdNI2IFu

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम अशोक गहलोत पर TWEET करके कसा तंज
  • कहा- बाड़ेबंदी के बाद रस्साबंदी क्यों

17:56 August 12

कांग्रेस संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल की मौजूदगी में होगी सचिन पायलट और अशोक गहलोत की मुलाकात

  • आज रात या कल सुबह जयपुर आएंगे  कांग्रेस के संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल
  • इसके बाद उनकी उपस्थिति में होगी सचिन पायलट ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुलाकात

16:36 August 12

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पहुंचे ईडी दफ्तर, अधिकारी कर रहे पूछताछ

  • मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास पहुंचे ईडी दफ्तर
  • ईडी के अधिकारी कर रहे पूछताछ

15:29 August 12

  • तीन बसों में सवार होकर कांग्रेस विधायक पहुंचे होटल फेयरमाउंट

15:28 August 12

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जनता की सेवा जारी रहेगी-अविनाश पांडे

  • कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे का बयान।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जनता की सेवा जारी रहेगी।
  • पूरे 5 साल मौजूदा सरकार चलेगी - पाण्डे।
  • जनता की सेवा पूरे मन से करेंगे।
  • 2023 में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश में बनेगी - पांडे

13:35 August 12

जयपुर लौट रहे विधायक

  • जैसलमेर बाड़ेबंदी से 13 दिन बाद जयपुर लोटे रहे हैं विधायक
  • अब जयपुर में होगी बाड़ेबंदी
  • बसों के जरिये ले जाया जाएगा निजी होटल में
  • पुलिस सुरक्षा के बीच एरपोर्ट लगी बसें

13:31 August 12

वसुंधरा राजे आज लौटेंगी जयपुर

  • पूर्व cm वसुंधरा राजे आज लौटेंगी जयपुर
  • लंबे अरसे बाद आज दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा लौटेंगी जयपुर
  • कल भाजपा विधायक दल की बैठक में रहेगी मौजूदगी
  • देर शाम तक जयपुर लौटेंगी राजे

12:32 August 12

प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

  • ईडी के नोटिस पर प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान
  • परिवारजन को ईडी के नोटिस पर बोले परिवहन मंत्री
  • मुझे और मेरे परिवार को ईडी का नोटिस दिया
  • केंद्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है
  • भैरोसिंह शेखावत के भाई को ही नोटिस दे दिया
  • हम इससे घबराने वाले नहीं है, नोटिस का जवाब देंगे

12:30 August 12

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान

  • गहलोत का बौनापन और सचिन का बड़प्पन सामने आया- कैलाश विजयवर्गीय
  • राजनीति के दिग्गज अशोक गहलोत को सचिन पायलट से खानी पड़ी मात
  • अशोक गहलोत के कद को उनकी औछी बयानबाजी ने बहुत बौना बना दिया
  • सचिन पायलट के चुप रहने और शालीनता से प्रश्नों का उत्तर देने के कारण उनका कद बढ़ा है.
  • अशोक गहलोत ने होटलों में रहने और खाने पर दस करोड़ रुपये खर्च किए.
  • अशोक गहलोत ने यह सब अपनी दूसरी पीढ़ी को राजनीति में स्थापित करने के लिए ही किया.
  • अब गहलोत को मुख्यमंत्री पद जाना तो तय है

11:27 August 12

सालेह मोहम्मद मीडिया से हुए रूबरू

  • केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने मीडिया से की बात
  • कहा सरकार के ऊपर का संकट टल गया
  • कहा जैसलमेर आई थी सरकार इसलिए मेजबानी का मौका मिला
  • सचिन पायलट को लेकर कहा सुबह का भुला शाम को लौटता है तो उसे भुला नही कहते
  • सचिन पायलट पर हुए निजी हमलों पर कहा कि पिछले एक महीने से सरकार पर संकट था ओर सभी होटलों में बंद थे तो दर्द तो सभी को होता है

11:22 August 12

प्रताप सिंह खाचरियावास बोले मीडिया से

  • प्रताप सिंह ने कहा राजस्थान के शौर्य की हुई है जीत
  • पिछले एक महीने में जिस तरह का घटनाक्रम बना ठीक नही था
  • जितना एक महीने में हमें एक दूसरे पर बोले वो अब खत्म हो गया, अब जनता का काम होगा
  • कोरोना संकट में सरकार ने अच्छा काम किया है
  • BJP षड्यंत्र करले लेकिन भगवान का आशीर्वाद हमारे साथ है, डेस्टिनी हमारे साथ थी
  • आपसी कटुता को लेकर कहा कि अब सब द्वेष खत्म
  • BJP को अपने से ज्यादा कांग्रेस की चिंता है
  • विधायक दल की बैठक में विवाद पर कहा विधायकों को अपनी बात रखने का है अधिकार
  • विधायकों ने अपने मन का दर्द सामने रखा है सबको हक है
  • सचिन पायलट के खिलाफ बोले गए शब्दों को लेकर बोले कि खराब शब्द नहीं बोलने चाहिए थे
  • कई बार शब्द ऐसे होते है कि मैं किसी ओर से किसी के लिए कहलवा दूं ठीक नहीं है
  • शब्द गलत बोलने का किसी को हक़ नहीं है
  • राजनीति कोई संतों की जमात नहीं है
  • सबको बोलना आता है राजनीति करना आता है

10:31 August 12

जोधपुर पहुंचेंगे सीएम

  • कुछ देर में मुख्य मंत्री गहलोत पहुंचेंगे जोधपुर एयरपोर्ट
  • पाक विस्थापितों की मौत पर जताएंगे संवेदनाएं
  • कोविड की व्यवस्था को लेकर लेंगे बैठक

10:22 August 12

जैसलमेर में सीएम मीडिया से हुए रूबरू

  • हमारे विधायकों ने लंबे समय तक साथ दिया जो आज तक कहीं नहीं हुआ- गहलोत
  • लोकतंत्र को बचाने की हमारी लड़ाई है जो आगे भी जारी रहेगी- गहलोत
  • पायलट प्रकरण पर सीएम बोले- भूल जाओ और माफ करो की स्थिति में रहें और प्रदेश की तरक्की में साथ निभाएं, प्रदेशवासियों ने विश्वास कर सरकार बनाई है.
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का काफ़िला पहुंचा सिविल एयरपोर्ट
  • एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा जैसलमेर वासियों को सहयोग और प्यार के लिए धन्यवाद

09:30 August 12

जैसलमेर से बड़ी खबर

  • जैसलमेर से सरकार की आज विदाई
  • 13 दिन बाद विधायक आज लौटेंगे जयपुर
  • विधायकों का सामान हुआ पैक
  • साथ ही विधायक बसों में हुए सवार
  • जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट से विशेष विमान से जयपुर होंगे रवाना

08:54 August 12

आज खत्म होगी बाड़ाबंदी

  • सरकार की आज जैसलमेर से होगी विदाई
  • सरकार के मंत्री विधायक आज रवाना होंगे जयपुर
  • इंडिगो की विशेष फ्लाइट से सभी जाएंगे जयपुर
  • 10:30 बजे रवानगी का है कार्यक्रम

08:53 August 12

मुख्यमंत्री गहलोत जाएंगे जोधपुर

  • सुबह 10 बजे जैसलमेर से होंगे रवाना
  • विशेष विमान से 10:30 बजे पंहुचेंगे जोधपुर
  • देचू के पास 11 लोगों की मौत मामले में मृतकों के परिजनों से मिलेंगे मुख्यमंत्री
  • 11:30 बजे कोविड-19 समीक्षा बैठक में लेंगे हिस्सा
  • 12:30 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए भरेंगे उड़ान
  • 1:30 बजे जयपुर पहुंचने का है कार्यक्रम

08:33 August 12

राजस्थान सियासत LIVE अपडेट

  • पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे भैरों सिंह शेखावत के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को ई डी का नोटिस 
  • राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के पिता है लक्ष्मण सिंह शेखावत 
  • प्रताप सिंह खाचरियावास और लक्ष्मण सिंह शेखावत दोनों को मिला है नोटिस
Last Updated : Aug 13, 2020, 2:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.