जयपुर. राजस्थान में गहलोत और पायलट कैंप के बीच जुबानी तकरार जारी है. गहलोत कैंप के निर्दलीय विधायक महादेव खंडेला के बयानों पर पायलट कैंप के नेता सुभाष मील ने पलटवार किया है. भील ने खंडेला को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें दूसरों पर आरोप लगाने से पहले खुद के गिरेबान में झांक लेना चाहिए.
गहलोत कैंप के निर्दलीय विधायक महादेव खंडेला सामने आए और उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अपनी मां बताते हुए कहा कि सचिन पायलट को इस कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ दिया है. जिसके बाद पायलट कैंप में भूचाल आ गया. महादेव खंडेला के बयानों पर पलटवार करने के लिए खंडेला के सामने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े सुभाष मील का बयान सामने आया.
सुभाष मील ने कहा कि महादेव खंडेला जो बयान दे रहे हैं उससे पहले अपने गिरेबान में झांक लें, जिन्हें पार्टी ने साल 2008 में विधानसभा का चुनाव लड़वाया और चुनाव हारने के बाद लोकसभा से भी टिकट दिया और केंद्रीय मंत्री भी बनाया.
यह भी पढ़ेंः 'वसुंधरा को हल्के में न ले BJP...सारी रणनीति हो जाएगी फुस्स...36 कौम को खींचने की रखती हैं ताकत'
इसके साथ ही साल 2013 में उनके बेटे को टिकट दिया वह भी चुनाव हार गए. इसके बाद राहुल गांधी की सोच के साथ युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनका टिकट काट कर साल 2018 में मुझे टिकट दिया गया तो महादेव खंडेला ने कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा. ऐसे में वह सचिन पायलट के लिए जो बात कह रहे हैं पहले यह देखें कि उन्होंने क्या किया है.