नूंह/जयपुर. राजस्थान का सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये है कि तावडू उपमंडल स्थित होटल आईटीसी ग्रैंड भारत और कंट्री क्लब से सचिन पायलट समर्थक दिल्ली बॉर्डर पर स्थित हयात और लीला एंबिएंस मॉल में शिफ्ट हो गए हैं.
खबर है कि सचिन पायलट समर्थित विधायक अब दोनों ही होटल में नहीं हैं. ये सभी विधायक मानेसर-गुरुग्राम टोल प्लाजा के नजदीक होटल हयात और होटल लीला एंबिएंस मॉल में शिफ्ट हुए हैं. होटल लीला दिल्ली टोल प्लाजा और गुरुग्राम के बॉर्डर पर स्थित है. खबर है कि कंट्री क्लब रिसॉर्ट में ठहरे सचिन पायलट समर्थित कांग्रेसी विधायक देर रात यहां से दिल्ली शिफ्ट हो गए थे. रिसोर्ट के बाहर पार्किंग में कोई भी गाड़ी नहीं है. इसके अलावा रिसोर्ट से कोविड-19 नोटिस भी हटा दिया गया है. साथ ही रिसेप्शन का दरवाजा खोल दिया गया है.
पढ़ें- राजस्थान में सियासी संकट के बीच दिल्ली में सचिन पायलट की राहुल गांधी से मुलाकात
वहीं, पार्किंग में खड़ी एंबुलेंस को भी हटा दिया गया है. हरियाणा पुलिस की भी कोई गाड़ी अब होटल के बाहर नजर नहीं आ रही है. इस बारे में जब रिसेप्शन पर तैनात गार्ड से पूछा गया तो उन्होंने भी बताया कि अब यहां पर कोई नहीं है. होटल को खोलने की तैयारी कर ली गई है. हालांकि कैमरे पर ये बात कहने से उन्होंने मना कर दिया, लेकिन उन्होंने बता दिया कि जो यहां पर थे वो सब चले गए हैं.