ETV Bharat / city

LIVE : राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें - undefined

Rajasthan political crisis latest update
Rajasthan political crisis latest update
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 11:33 PM IST

23:30 July 21

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट विधायक गिर्राज मलिंगा को भेजेंगे लीगल नोटिस

गिर्राज मलिंगा ने सचिन पायलट पर लगयाा था आरोप

सचिन पायलट पर 35 करोड़ रुपए ऑफर करने का लगाया था आरोप

20:16 July 21

  • विधानसभा स्पीकर ने हाइकोर्ट के निवेदन और दोनों इंस्टीट्यूशन की म्यूच्यूअल रिस्पेस्ट के चलते नोटिस पर की जाने वाली कार्रवाई को 24 जुलाई को शाम 5.30 बजे तक स्थगित किया

18:52 July 21

  • राजस्थान विधानसभा पहुंचे अविनाश पांडे रणदीप सुरजेवाला भवानी शंकर, देवदत्त कामत और अन्य वकील
  • विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी से कर रहे हैं मंत्रणा

18:36 July 21

  • राजस्थान विधानसभा पहुंचे वकील और मुख्य सचेतक महेश जोशी
  • विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में दोनों पक्षों के वकील कर रहे चर्चा

18:22 July 21

विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी पहुंचे विधानसभा

17:39 July 21

  • कैबिनेट बैठक हुई समाप्त
  • अधिकारी निकले मुख्यमंत्री आवास से अब मंत्री कर रहे हैं आपस में अनौपचारिक चर्चा

16:10 July 21

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का बयान, हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद लेंगे फैसला

  • विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी का बयान
  • हाई कोर्ट का निर्णय आने के बाद ही वह करेंगे मौजूदा मामले पर लेंगे फैसला
  • पायलट कैंप की ओर से लगाई याचिका पर 24 जुलाई तक हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा है
  • कोर्ट ने स्पीकर सीपी जोशी से भी किया था तब तक कोई निर्णय न करने का आग्रह
  • सीपी जोशी ने कहा न्यायपालिका और विधायिका के बीच में नहीं हो कोई गतिरोध लिहाजा वे कोर्ट का निर्णय आने के बाद ही सुनाएंगे अपना निर्णय
  • फिलहाल 24 जुलाई को आने वाले हाईकोर्ट के निर्णय तक सीपी जोशी भी करेंगे इंतजार

15:25 July 21

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा-न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा है

  • हाई कोर्ट द्वारा 24 जुलाई तक फैसला स्थगित रखने पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
  • सतीश पूनियां ने कहा न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा है
  • 24 को जो भी निर्णय आएगा अच्छा आएगा -पूनियां
  • वही एसएचओ विष्णु दत्त विश्नोई आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच कर बोले पूनिया
  • कहा-जैसे sog-acb काम करती है स्वतंत्र रूप से
  • ऐसे ही सीबीआई भी करती है काम
  • कहा-किसी से जोड़कर न देखें
  • स्व विष्णुदत्त विश्नोई से जुड़े मामले की जांच कर रही है cbi

15:06 July 21

  • बागी विधायकों के मामले में स्पीकर 24 जुलाई तक नहीं करेंगे कार्रवाई. हाईकोर्ट ने दिए निर्देश
  • 24 जुलाई तक के लिए हाईकोर्ट ने फैसला स्थगित किया

14:30 July 21

हाईकोर्ट में सुनवाई फिर से शुरू

  • कोर्ट ने पक्षकार बनने वाले वकीलों से पूछा हम आपको क्यों सुनें
  • कोर्ट ने पक्षकार बनने वालों से कहा यह कोई जनहित याचिका नहीं जो हम आपको पक्षकार बनाकर सुनें

14:19 July 21

मुख्यमंत्री निवास पर अब होगी कैबिनेट की बैठक

3:00 बजे होगी कैबिनेट की बैठक कैबिनेट मंत्री मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली कैबिनेट की बैठक में

13:57 July 21

विधायक दल की बैठक खत्म

Rajasthan political crisis latest update
विधायक दल की बैठक
  • विधायक दल की बैठक में विधायकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा चाहे कांग्रेस हो या भाजपा कोई नहीं चाहता विधानसभा भंग हो. आज के दिन नहीं चाहता कोई भी चुनाव हों.
  • गहलोत ने विधायकों से कहा आप सब का मान सम्मान बढ़ाया गया. जो ये एपिसोड हो रहा है इसे पूरा देश देख रहा है. आपने जिस तरह की लड़ाई अपनी लड़ी है वह मामूली बात नहीं है. सब लोगों को एक साथ यहां रखना, टेलीफोन आपके पास मोबाइल आपके पास किसी चीज का कोई दबाव नहीं है.
  • कांग्रेस विधायकों का कैंप रहेगा अभी जारी
  • सभी विधायकों ने हाथ खड़े कर दी सहमति
  • सत्य के लिए जंग जारी रहेगी- सीएम गहलोत

13:10 July 21

जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू

  • जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ले रहे बैठक
  • होटल फेयरमाउंट में चल रही बैठक
  • पहले 11 बजे होनी थी ये बैठक
  • बैठक में मंच पर मौजूद हैं संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अजय माकन, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा

12:32 July 21

विधायक दल की बैठक थोड़ी देर में होगी शुरू

  • होटल फेयरमॉन्ट में विधायक दल की बैठक थोड़ी देर में होगी शुरू
  • प्रताप सिंह खाचरियावास भी पहुंचे अंदर
  • विधायकों के साथ बैठक कर तय होगी आगे की रणनीति

12:31 July 21

लंच टाइम तक कोर्ट की सुनवाई 2 बजे तक स्थगित

लंच टाइम तक कोर्ट की सुनवाई 2 बजे तक स्थगित

11:59 July 21

पब्लिक अगेन्स्ट करप्शन संस्था का प्रार्थना पत्र स्वीकार

  • पक्षकार बनने की अर्जी पेश करने वाले मोहनलाल नामा ले वकील विमल चौधरी की बहस शुरू
  • विमल चौधरी ने कहा- इस मामले को क्यों महत्व दिया जाता है आम जनता के मामले नहीं सुने जा रहे जिससे कोर्ट का समय बर्बाद हो रहा है.
  • कोर्ट ने कहा- हम राजनीतिक मामलों में नहीं देंगे दखल
  • पब्लिक अगेंस्ट करप्शन के पक्षकार बनने के प्रार्थना पत्र पर वकील पूनमचंद भंडारी की बहस शुरू
  • पब्लिक अगेन्स्ट करप्शन संस्था का प्रार्थना पत्र स्वीकार, 2 बजे होगा फैसला

10:49 July 21

याचिका पर सुनवाई जारी

  • पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी
  • सचिन पायलेट खेमे के वकील मुकुल रोहतगी अभी दे रहे हैं दलील
  • रोहतगी ने कहा- अनुच्छेद 226 के तहत शक्तियां अक्षम हैं
  • हाइकोर्ट की सुनवाई की शक्ति पर नहीं लगाया जा सकता अंकुश
  • साथ ही हर जजमेंट के फैसले के साथ उसके तथ्यों को भी देखना चाहिए
  • रोहतगी ने कहा-शिकायत देने के दिन ही नहीं दिया जा सकता नोटिस
  • रोहतगी ने कहा- एक तरफ 19 विधायकों को 3 दिन का वक्त दिया गया दूसरी तरफ मदन दिलावर की शिकायत पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई
  • Speaker को लॉक डाउन के बाद मदन दिलावर की petition को सुनना चाहिए था, मगर उसे नहीं सुना
  • मुकुल रोहतगी की बहस पूरी
  • अब पक्षकार बनने की अर्जी पेश करने वाले मोहनलाल नामा ले वकील विमल चौधरी की बहस शुरू

10:40 July 21

सीबीआई जांच की आंच!

  • राजगढ़ एसएचओ विष्णु दत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण में सीबीआई जांच का मामला
  • दिल्ली से आई सीबीआई की टीम 2 दिन से जयपुर में कर रही कैंप
  • मुख्यमंत्री के ओएसडी देवाराम सैनी और पीएसओ किशोरीलाल से 45 मिनट तक हुई सीबीआई ऑफिस में पूछताछ
  • प्रकरण में विधायक कृष्णा पूनिया के भी लेने हैं सीबीआई टीम को बयान
  • हालांकि बड़े बंदी के चलते कृष्णा पूनिया हैं फेयर माउंट होटल में

10:34 July 21

याचिका पर सुनवाई शुरू

  • सचिन पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू
  • पहले अभिषेक मनु सिंघवी रख रहे हैं स्पीकर का पक्ष

10:24 July 21

होटल के अंदर की तस्वीरें

Rajasthan political crisis latest update
होटल फेयरमोंट में विधायक ऐसे कर रहे तनाव दूर
  • होटल फेरमॉन्ट में सियासी चिन्ताओ को दूर करते विधायक
  • योग बैडमिंटन खेलते विधायक गिर्राज मलिंगा, प्रशांत बैरवा, राजकुमार रोत

10:03 July 21

पायलट की याचिका पर सुनवाई 10.30 बजे होगी शुरू

  • सचिन पायलट और बागी विधायकों की याचिका पर 10.30 बजे सुनवाई शुरू होगी
  • केस से जुड़े अधिवक्ता पहुचने लगे हाइकोर्ट

09:39 July 21

कांग्रेस विधायक दल की बैठक 11 बजे

  • राजस्थान कांग्रेस की विधायक दल की बैठक आज
  • सुबह 11 बजे होटल फेयरमाउंट में आयोजित होगी बैठक
  • तीसरी बार बुलाई गई है विधायक दल की बैठक
  • फ्लोर टेस्ट की रणनीति पर हो सकती है चर्चा
  • कांग्रेस के आला नेता रहेंगे बैठक में मौजूद

09:38 July 21

पायलट का याचिका पर आज फिर से सुनवाई

  • हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर आज फिर होगी सुनवाई
  • मुकुल रोहतगी करेंगे पायलट कैंप की पैरवी
  • सुबह 10:30 बजे से सुनवाई शुरू होगी
  • आज हो जाएगी बहस पूरी, संभवतः आ सकता है फैसला
  • सीजे इंद्रजीत महांति की खंड़पीठ में होगी सुनवाई

09:03 July 21

राहुल गांधी का ट्वीट

  • कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां:

    ● फरवरी- नमस्ते ट्रंप
    ● मार्च- MP में सरकार गिराई
    ● अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
    ● मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
    ● जून- बिहार में वर्चुअल रैली
    ● जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश

    इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है।

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • राहुल गांधी ने ट्वीट कर साधा केन्द्र सरकार पर निशाना
  • फरवरी- नमस्ते ट्रंप
  • मार्च- MP में सरकार गिराई
  • अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
  • मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
  • जून- बिहार में वर्चुअल रैली
  • जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश
  • इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है

08:35 July 21

राजस्थान सियासी संकट LIVE

  • विश्वेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर कहा- प्रतिशोध की राजनीति कर रहे सीएम
  • कहा- बदले की भावना से एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही सरकार
  • हमनें मुख्यमंत्री के कुशासन और नेतृत्व में कमी को चनौती दी थी, जिससे बौखलाए- विश्वेन्द्र सिंह
  • उचित समय पर समाज और प्रदेश देगा इसका जवाब

23:30 July 21

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट विधायक गिर्राज मलिंगा को भेजेंगे लीगल नोटिस

गिर्राज मलिंगा ने सचिन पायलट पर लगयाा था आरोप

सचिन पायलट पर 35 करोड़ रुपए ऑफर करने का लगाया था आरोप

20:16 July 21

  • विधानसभा स्पीकर ने हाइकोर्ट के निवेदन और दोनों इंस्टीट्यूशन की म्यूच्यूअल रिस्पेस्ट के चलते नोटिस पर की जाने वाली कार्रवाई को 24 जुलाई को शाम 5.30 बजे तक स्थगित किया

18:52 July 21

  • राजस्थान विधानसभा पहुंचे अविनाश पांडे रणदीप सुरजेवाला भवानी शंकर, देवदत्त कामत और अन्य वकील
  • विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी से कर रहे हैं मंत्रणा

18:36 July 21

  • राजस्थान विधानसभा पहुंचे वकील और मुख्य सचेतक महेश जोशी
  • विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में दोनों पक्षों के वकील कर रहे चर्चा

18:22 July 21

विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी पहुंचे विधानसभा

17:39 July 21

  • कैबिनेट बैठक हुई समाप्त
  • अधिकारी निकले मुख्यमंत्री आवास से अब मंत्री कर रहे हैं आपस में अनौपचारिक चर्चा

16:10 July 21

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का बयान, हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद लेंगे फैसला

  • विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी का बयान
  • हाई कोर्ट का निर्णय आने के बाद ही वह करेंगे मौजूदा मामले पर लेंगे फैसला
  • पायलट कैंप की ओर से लगाई याचिका पर 24 जुलाई तक हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा है
  • कोर्ट ने स्पीकर सीपी जोशी से भी किया था तब तक कोई निर्णय न करने का आग्रह
  • सीपी जोशी ने कहा न्यायपालिका और विधायिका के बीच में नहीं हो कोई गतिरोध लिहाजा वे कोर्ट का निर्णय आने के बाद ही सुनाएंगे अपना निर्णय
  • फिलहाल 24 जुलाई को आने वाले हाईकोर्ट के निर्णय तक सीपी जोशी भी करेंगे इंतजार

15:25 July 21

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा-न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा है

  • हाई कोर्ट द्वारा 24 जुलाई तक फैसला स्थगित रखने पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
  • सतीश पूनियां ने कहा न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा है
  • 24 को जो भी निर्णय आएगा अच्छा आएगा -पूनियां
  • वही एसएचओ विष्णु दत्त विश्नोई आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच कर बोले पूनिया
  • कहा-जैसे sog-acb काम करती है स्वतंत्र रूप से
  • ऐसे ही सीबीआई भी करती है काम
  • कहा-किसी से जोड़कर न देखें
  • स्व विष्णुदत्त विश्नोई से जुड़े मामले की जांच कर रही है cbi

15:06 July 21

  • बागी विधायकों के मामले में स्पीकर 24 जुलाई तक नहीं करेंगे कार्रवाई. हाईकोर्ट ने दिए निर्देश
  • 24 जुलाई तक के लिए हाईकोर्ट ने फैसला स्थगित किया

14:30 July 21

हाईकोर्ट में सुनवाई फिर से शुरू

  • कोर्ट ने पक्षकार बनने वाले वकीलों से पूछा हम आपको क्यों सुनें
  • कोर्ट ने पक्षकार बनने वालों से कहा यह कोई जनहित याचिका नहीं जो हम आपको पक्षकार बनाकर सुनें

14:19 July 21

मुख्यमंत्री निवास पर अब होगी कैबिनेट की बैठक

3:00 बजे होगी कैबिनेट की बैठक कैबिनेट मंत्री मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली कैबिनेट की बैठक में

13:57 July 21

विधायक दल की बैठक खत्म

Rajasthan political crisis latest update
विधायक दल की बैठक
  • विधायक दल की बैठक में विधायकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा चाहे कांग्रेस हो या भाजपा कोई नहीं चाहता विधानसभा भंग हो. आज के दिन नहीं चाहता कोई भी चुनाव हों.
  • गहलोत ने विधायकों से कहा आप सब का मान सम्मान बढ़ाया गया. जो ये एपिसोड हो रहा है इसे पूरा देश देख रहा है. आपने जिस तरह की लड़ाई अपनी लड़ी है वह मामूली बात नहीं है. सब लोगों को एक साथ यहां रखना, टेलीफोन आपके पास मोबाइल आपके पास किसी चीज का कोई दबाव नहीं है.
  • कांग्रेस विधायकों का कैंप रहेगा अभी जारी
  • सभी विधायकों ने हाथ खड़े कर दी सहमति
  • सत्य के लिए जंग जारी रहेगी- सीएम गहलोत

13:10 July 21

जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू

  • जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ले रहे बैठक
  • होटल फेयरमाउंट में चल रही बैठक
  • पहले 11 बजे होनी थी ये बैठक
  • बैठक में मंच पर मौजूद हैं संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अजय माकन, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा

12:32 July 21

विधायक दल की बैठक थोड़ी देर में होगी शुरू

  • होटल फेयरमॉन्ट में विधायक दल की बैठक थोड़ी देर में होगी शुरू
  • प्रताप सिंह खाचरियावास भी पहुंचे अंदर
  • विधायकों के साथ बैठक कर तय होगी आगे की रणनीति

12:31 July 21

लंच टाइम तक कोर्ट की सुनवाई 2 बजे तक स्थगित

लंच टाइम तक कोर्ट की सुनवाई 2 बजे तक स्थगित

11:59 July 21

पब्लिक अगेन्स्ट करप्शन संस्था का प्रार्थना पत्र स्वीकार

  • पक्षकार बनने की अर्जी पेश करने वाले मोहनलाल नामा ले वकील विमल चौधरी की बहस शुरू
  • विमल चौधरी ने कहा- इस मामले को क्यों महत्व दिया जाता है आम जनता के मामले नहीं सुने जा रहे जिससे कोर्ट का समय बर्बाद हो रहा है.
  • कोर्ट ने कहा- हम राजनीतिक मामलों में नहीं देंगे दखल
  • पब्लिक अगेंस्ट करप्शन के पक्षकार बनने के प्रार्थना पत्र पर वकील पूनमचंद भंडारी की बहस शुरू
  • पब्लिक अगेन्स्ट करप्शन संस्था का प्रार्थना पत्र स्वीकार, 2 बजे होगा फैसला

10:49 July 21

याचिका पर सुनवाई जारी

  • पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी
  • सचिन पायलेट खेमे के वकील मुकुल रोहतगी अभी दे रहे हैं दलील
  • रोहतगी ने कहा- अनुच्छेद 226 के तहत शक्तियां अक्षम हैं
  • हाइकोर्ट की सुनवाई की शक्ति पर नहीं लगाया जा सकता अंकुश
  • साथ ही हर जजमेंट के फैसले के साथ उसके तथ्यों को भी देखना चाहिए
  • रोहतगी ने कहा-शिकायत देने के दिन ही नहीं दिया जा सकता नोटिस
  • रोहतगी ने कहा- एक तरफ 19 विधायकों को 3 दिन का वक्त दिया गया दूसरी तरफ मदन दिलावर की शिकायत पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई
  • Speaker को लॉक डाउन के बाद मदन दिलावर की petition को सुनना चाहिए था, मगर उसे नहीं सुना
  • मुकुल रोहतगी की बहस पूरी
  • अब पक्षकार बनने की अर्जी पेश करने वाले मोहनलाल नामा ले वकील विमल चौधरी की बहस शुरू

10:40 July 21

सीबीआई जांच की आंच!

  • राजगढ़ एसएचओ विष्णु दत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण में सीबीआई जांच का मामला
  • दिल्ली से आई सीबीआई की टीम 2 दिन से जयपुर में कर रही कैंप
  • मुख्यमंत्री के ओएसडी देवाराम सैनी और पीएसओ किशोरीलाल से 45 मिनट तक हुई सीबीआई ऑफिस में पूछताछ
  • प्रकरण में विधायक कृष्णा पूनिया के भी लेने हैं सीबीआई टीम को बयान
  • हालांकि बड़े बंदी के चलते कृष्णा पूनिया हैं फेयर माउंट होटल में

10:34 July 21

याचिका पर सुनवाई शुरू

  • सचिन पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू
  • पहले अभिषेक मनु सिंघवी रख रहे हैं स्पीकर का पक्ष

10:24 July 21

होटल के अंदर की तस्वीरें

Rajasthan political crisis latest update
होटल फेयरमोंट में विधायक ऐसे कर रहे तनाव दूर
  • होटल फेरमॉन्ट में सियासी चिन्ताओ को दूर करते विधायक
  • योग बैडमिंटन खेलते विधायक गिर्राज मलिंगा, प्रशांत बैरवा, राजकुमार रोत

10:03 July 21

पायलट की याचिका पर सुनवाई 10.30 बजे होगी शुरू

  • सचिन पायलट और बागी विधायकों की याचिका पर 10.30 बजे सुनवाई शुरू होगी
  • केस से जुड़े अधिवक्ता पहुचने लगे हाइकोर्ट

09:39 July 21

कांग्रेस विधायक दल की बैठक 11 बजे

  • राजस्थान कांग्रेस की विधायक दल की बैठक आज
  • सुबह 11 बजे होटल फेयरमाउंट में आयोजित होगी बैठक
  • तीसरी बार बुलाई गई है विधायक दल की बैठक
  • फ्लोर टेस्ट की रणनीति पर हो सकती है चर्चा
  • कांग्रेस के आला नेता रहेंगे बैठक में मौजूद

09:38 July 21

पायलट का याचिका पर आज फिर से सुनवाई

  • हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर आज फिर होगी सुनवाई
  • मुकुल रोहतगी करेंगे पायलट कैंप की पैरवी
  • सुबह 10:30 बजे से सुनवाई शुरू होगी
  • आज हो जाएगी बहस पूरी, संभवतः आ सकता है फैसला
  • सीजे इंद्रजीत महांति की खंड़पीठ में होगी सुनवाई

09:03 July 21

राहुल गांधी का ट्वीट

  • कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां:

    ● फरवरी- नमस्ते ट्रंप
    ● मार्च- MP में सरकार गिराई
    ● अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
    ● मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
    ● जून- बिहार में वर्चुअल रैली
    ● जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश

    इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है।

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • राहुल गांधी ने ट्वीट कर साधा केन्द्र सरकार पर निशाना
  • फरवरी- नमस्ते ट्रंप
  • मार्च- MP में सरकार गिराई
  • अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
  • मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
  • जून- बिहार में वर्चुअल रैली
  • जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश
  • इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है

08:35 July 21

राजस्थान सियासी संकट LIVE

  • विश्वेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर कहा- प्रतिशोध की राजनीति कर रहे सीएम
  • कहा- बदले की भावना से एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही सरकार
  • हमनें मुख्यमंत्री के कुशासन और नेतृत्व में कमी को चनौती दी थी, जिससे बौखलाए- विश्वेन्द्र सिंह
  • उचित समय पर समाज और प्रदेश देगा इसका जवाब
Last Updated : Jul 21, 2020, 11:33 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.