जयपुर. कोरोना वॉरियर्स के रूप में दिन-रात आमजन की सेवा और अपराधियों की धरपकड़ करने वाली खाकी पर भी कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. लगातार प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े आसमान छू रहे हैं. राजस्थान पुलिस के अलग-अलग महकमों में अब तक 200 के करीब पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 1912 मामले आए सामने...कुल आंकड़ा 1,18,793
राजस्थान पुलिस मुख्यालय में कोरोना संक्रमण का दायरा और बढ़ गया है. अब पुलिस हेडक्वार्टर में 29 पुलिसकर्मी और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके चलते अब तक पुलिस मुख्यालय में 158 पुलिसकर्मी पॉजिटिव आ चुके है. इसके अलावा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप राजस्थान (एटीएस-एसओजी) में भी अब तक 30 जवान और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इससे पहले पुलिस कमिश्नरेट जयपुर के 4 एसीपी पहले ही पॉजिटिव हो चुके है. वहीं, अब बगरू पुलिस थाने में भी 3 पुलिसकर्मी, वैशालीनगर थाने में 1 सब इंस्पेक्टर और मोतीडूंगरी थाने में भी एक पुलिस अधिकारी पॉजिटिव आ चुके हैं. ऐसे में जवानों और अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमें की भी चिंता बढ़ गई है. जिसके चलते पुलिस थानों में दहशत का माहौल है. इसके अलावा कई पुलिस थानों और पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जिनकी अभी जांच रिपोर्ट आना बाकी है.