जयपुर. लंबे समय से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा- 2019 की तारीखों का इंतजार कर रहे 17 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए पुलिस मुख्यालय से राहत देने वाली एक बड़ी खबर आई है. दरअसल, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर गठित की गई समिति ने डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को एक रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि का एलान कर दिया. नवंबर माह के पहले सप्ताह में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा.
बता दें कि 5 हजार 300 से अधिक पदों के लिए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा, जिसके लिए 17 लाख से भी अधिक लोगों के द्वारा आवेदन किया गया है. डीजीपी ने परीक्षा के लिए 6, 7 और 8 नवंबर की तारीख घोषित की है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे प्रदेश भर में 9 हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः सेना भर्ती रैली नागौर में ही करवाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सांसद हनुमान बेनीवाल
मालूम हो कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ऑफलाइन आयोजित करवाई जाएगी, जो कि चार चरणों में पूरी होगी. परीक्षा आयोजित करवाने के लिए जयपुर पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक एजेंसी को भी हायर किया जा चुका है. जो बायोमेट्रिक सिग्नेचर और पेपर वितरण सहित तमाम व्यवस्थाओं का संचालन करेगी.